Latest questions for Upcoming Exams

By | October 25, 2017

करेंट अफेयर्स

1
दूनिया की 100 मूल्यवान ब्रांड मे से निम्न में से कौन सा ब्रांड सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरा है ?
(A) सैमसंग
(B) एप्पल✔
(C) गूगल
(D) माइक्रोसॉफ्ट

2
किस भारतीय राज्य ने हाल ही में जंगल की आग की जांच करने के लिए एक उपग्रह ट्रैकिंग प्रणाली को अपनाया है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश✔
(D) उत्तराखंड

3
किस भारतीय राज्य ने शेष क्षेत्रों से AFSPA को वापस लेने का फैसला किया है,जो अभी लागू किया गया था ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) त्रिपुरा✔
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मणिपुर

4
किस देश ने विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप 2015 जीता है ?
(A) इंडिया
(B) यूक्रेन
(C) रूस
(D) चीन✔

5
हाल ही में, रिक्टर पैमाने पर 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने किस देश को प्रभावित किया है?
(A) चिली
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) नेपाल✔

6
किस राज्य को, 2015 के लिए, सर्वश्रेष्ठ ई-पंचायत राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) असम✔
(D) राजस्थान

7
भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) रजनी कोठारी
(B) ए पी सिंह
(C) नसीम जैदी✔
(D) पी के मिश्रा

8
“आईएनएस कलवारी(INS Kalvari)” एक है ?
(A) विमानवाहक पोत
(B) क्रूज़ मिसाइल
(C) बैलिस्टिक मिसाइल
(D) स्कॉर्पीन पनडुब्बी✔

9
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कौनसा नया वेबब्राउज़र शुरू किया गया है ?
(A) जिराफ़
(B) स्टार
(C) फ्लाई
(D) एज(edge)✔

10
China: Confucious in the Shadow किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) जसवंत सिंह
(B) नटवर सिंह
(C) शशि थरूर
(D) पूनम सूरी✔

11
किस देश ने महिला का विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2015 जीता है ?
(A) इंडिया
(B) जापान
(C) जॉर्जिया✔
(D) चीन

12
विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2015 किस जगह आयोजित की गई है ?
(A) सियोल
(B) पेरिस
(C) क्योटो,जापान
(D) चेंगडु,चीन✔

13
अंतरिक्ष मिशन “Messenger (दूत)” किस गृह से सम्बंधित है ?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) बुध✔

14
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों के रूप में,मानवीय गतिविधियों और प्राकृतिक क्षरण के कारण “चीन की महान दीवार” में प्रतिशत के संदर्भमें कितनी कमी आई है ?
(A) 50%
(B) 30%✔
(C) 27%
(D) 33.33%

15
दिल विशेषज्ञों की टीम में किसने पहली बार मल्टीप्ल इमेजिंग तकनीक का उपयोग कर तीन आयामी ( 3 डी) शारीरिक दिल मॉडल छापा है
(A) डॉ यूसुफ वेत्तुकत्ती;✔
(B) डॉ मंदिर ग्रैन्डिन
(C) डॉ. एल्मेदिको;
(D) डॉ वुल्फ फोर्स्टर

16
सुनील मित्तल के नेतृत्व की भारतीय दूरसंचार कंपनी “भारती एयरटेल” दुनिया में सबसे बडी 3rd दूरसंचार कंपनी बन गई है ।
एयरटेल के कितने ग्राहक है?
(A) 380 मिलियन
(B) 304 मिलियन;
(C) 306,मिलियन
(D) 303 मिलियन✔

17
भारतीय जिलों में से किसने संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार 2015 जीता है ?
(A) नादिया, पश्चिम बंगाल ✔
(B) गुड़गांव , हरियाणा
(C) गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
(D) मंगलौर, कर्नाटक

18
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए बाध्य मानवरहित रॉकेट का नाम क्या है, जिसमे हाल ही में 28 जून 2015 को फ्लोरिडा में केप केनवरल एयर फोर्स स्टेशन में लिफ्ट बंद के बाद विस्फोट हो गया ?
(A) SpaceX फाल्कन 4
(B) SpaceX फाल्कन 9✔
(C) ड्रैगन एक्स
(D) ड्रैगन 9

19
निम्नलिखित निजी क्षेत्र की कंपनियों में से कौन सा मौसम आधारित फसल बीमा योजना शुरू की है ?
(A) मैक्स न्यूयॉर्क
(B) भारती एक्सा
(C) बजाज आलियांज✔
(D) अवीवा

20
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए आपूर्ति ले जाने निम्नलिखित अंतरिक्ष यान में से कौन सा नासा द्वारा शुरू किया जाएगा?
(A) ओरियन
(B) ड्रैगन✔
(C) नए क्षितिज
(D) स्काईलैब

21
WRI के विश्लेषण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा देश जो कुल कार्बन उत्सर्जन का 25.29 % के साथ कार्बन का सबसे बड़ा उत्सर्जक है?
(A) भारत
(B) चीन✔
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) यूरोपीय संघ

22
बारबाडोस में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन 2015 के दौरान, आईसीसी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के लिए नए कानून को अधिसूचित किया है। नए कानून के अनुसार, किस डिलीवरी को फ्री हिट के लिए पेनाल्टी पड़ेगी?
(A) सभी प्रकार की वाइड बॉल
(B) केवल वह नो बॉल जब गेंदबाज ओवरस्टेप करे
(C) सभी प्रकार के नो-बॉल✔
(D) लेग बाई

23
केंद्र सरकार के प्रस्ताव के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा राज्य कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय विश्वविद्यालय रखने वाला पहला राज्य बन होगा?
(A) बिहार✔
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

24
2015 के अनुसार, निम्नलिखित देशों में से कौनसा विश्व का सबसे आकर्षक निवेश स्थान है?
(A) हांगकांग
(B) भारत✔
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

25
निम्नलिखित में से किस क्रिकेट एसोसिएशन की सदस्यता आईसीसी द्वारा रद्द कर दी गई है?
(A) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट संघ✔
(C) बीसीसीआई(BCCI)
(D) एसीबी(ACB)

26
भारतीय सरकार ने तीन शहरी कायाकल्प योजनाओं का शुभारंभ किया है। निम्न में से कौन इसका एक हिस्सा नहीं है?
(A) अमृत मिशन
(B) आयुष मिशन✔
(C) स्मार्ट शहर मिशन
(D) सभी के लिए आवास

27
निम्नलिखित में से किस फ्रेट कॉरिडोर को सरकार ने मंजूरी दे दी है और जिसमें 81,459 करोड़ रुपये खर्च होंगे?
(A) उत्तर-पश्चिम फ्रेट कॉरिडोर
(B) दक्षिण-पश्चिम फ्रेट कॉरिडोर
(C) दक्षिण-पूर्व फ्रेट कॉरिडोर
(D) पूर्व-पश्चिम फ्रेट कॉरिडोर✔

28
निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से कौन सा 1167 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के बाद सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान✔

29
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के केन्द्रीय मंत्री ने गंगा को साफ करने के प्रमुख मिशन की सहायता करने के लिए एक वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है| यह किस नाम से शुरू किया गया है?
(A) भुवन✔
(B) अमृत
(C) आयुष
(D) इन्द्रधनुष

30
निम्नलिखित संगठनों में से किसे वर्ष 2015 का “सर्वश्रेष्ठ कल्याण संगठन” पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
(B) अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO)
(C) भारत नाविक राष्ट्रीय संघ (NUSI)✔
(D) अंतर्राष्ट्रीय नाविक कल्याण और सहायता नेटवर्क (ISWAN)

31
पहलेअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर परराजपथ, नई दिल्ली में विभिन्न देशों के कितने लोगों ने भारत मेंगिनीज विश्व रिकार्ड बनाने के लिए एक ही स्थान पर योग प्रदर्शन किया?
(A) 99
(B) 193
(C) 177
(D) 84✔

32
निम्नलिखित देशों में से कौन सा वाटरलू की लड़ाई की 200 वीं वर्षगांठ का स्मरणोत्सव मना रहा है?
(A) बेल्जियम✔
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

33
भारतीय रेलवे को नौवहन समर्थन प्रदान करने के लिए इसरो द्वारा विकसित प्रणाली निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) गगन✔
(B) बॉस
(C) परम
(D) भुवन

34
नवीनतम भारतीय रिजर्व बैंक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कहाँ तक पहुंच गया है?
(A) 329.58 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(B) 239.4बिलियन अमेरिकी डॉलर
(C) 352.713बिलियन अमेरिकी डॉलर
(D) 354.29बिलियन अमेरिकी डॉलर✔

35
निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य ने इसे एक जैविक राज्य बनाने के लिए “राज्य मृदा स्वास्थ्य मिशन” पहल की शुरुआत की है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश✔

36
हाल ही में वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे चमकीली आकाशगंगा की खोज की है, और उसे नाम दिया है:
(A) फिले 76B
(B) रोनाल्डो CR7✔
(C) सोब्रल DS9
(D) लीडेन LO9

37
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने राष्ट्रीय डेयरी योजना-I के अंतर्गत निम्नलिखित में से किन राज्यों कोशामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है ?
(A) उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड✔
(B) उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा, बिहार और हिमाचल प्रदेश

38
विश्व का पहला बिजली यात्री विमान BX1E निम्नलिखित में से किस देश के द्वारा निर्मित किया गया है?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन✔
(D) रूस

39
निम्नलिखित में से कौनसाविश्व का एकमात्रतैरने वाला राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) कैबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान✔
(D) मानस राष्ट्रीय उद्यान

40
भारतीय सरकार ने सूखे क्षेत्रों में मनरेगा में कितने दिन बढ़ाने का फैसला किया गया है?
(A) 100
(B) 60
(C) 50✔
(D) 80

41निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके, हाल ही मेंशोधकर्ताओं ने गैस फिलामेंट का उपयोग करते हुए दुनिया का सबसे पतला प्रकाश बल्ब बनाया है?
(A) टंगस्टन
(B) कॉपर
(C) एल्यूमीनियम
(D) ग्राफीन✔

42
निम्नलिखित में से कौन 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बन गए है?
(A) सुनील छेत्री✔
(B) बाइचुंग भूटिया
(C) आईएम विजयन
(D) मंदीप सिंह

43
निम्नलिखित में से क्या मैग्ना कार्टा का सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है?
(A) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और विद्रोही दिग्गज के एक समूह के बीच एक शांति और संघर्ष विराम संधि
(B) हर साल यूनाइटेड किंगडम में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव।
(C) टेम्स नदी के किनारे रनीमीड स्थान पर 15 जून 1215 को हस्ताक्षर किया गया इंग्लैंड का एक दस्तावेज✔
(D) किंग जॉन और उनकी सामंती के बीच एक मौखिक वादा।ं

44
मोबाइल एप्लीकेशन “साकार(Sakaar)” को भारत सरकार के किस विभाग की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए शुरू किया गया है:
(A) आर्थिक मामलों के विभाग
(B) चिकित्सा विभाग
(C) अंतरिक्ष विभाग✔
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

45
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित मोगेंस लुकेटॉफ्ट किस राष्ट्र से संबंधित है?
(A) नॉर्वे
(B) डेनमार्क✔
(C) स्वीडन
(D) जर्मनी

46
मैग्ना कार्टा ने 15 जून, 2015 को कितने वर्ष पूरे कर लिए है?
(A) 300
(B) 500
(C) 600
(D) 800✔

47
धूमकेतु पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्षयान कौनसा है?
(A) द मेरिनेर
(B) अपोलो
(C) फिले✔
(D) इसमें से कोई नहीं

48
चंडीगढ़ का प्रतिष्ठित रॉक गार्डन बनाया था:
(A) नेक चाँद सैनी✔
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) यदाविन्द्र
(D) इसमें से कोई नहीं

49
भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का कहाँ जलावतरण हुआ है?
(A) केरल
(B) अंडमान और निकोबार
(C) कोच्ची✔
(D) इसमें से कोई नही

50
महाराष्ट्र सरकार, क्रतिम वर्षा के लिये किस टेक्नोलोजी के प्रयोग पर विचार कर रही है?
(A) बादल बोने की टेक्नोलोजी✔
(B) फोटोलिथोग्रफिक टेक्नोलोजी
(C) एलेक्ट्रिक टेक्नोलोजी
(D) इसमें से कोई नहीं

51
यात्री, निजी और कार्गो वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए किन देशों के बीच मोटर-वाहन समझौते को मंजूरी दी गई है?
(A) पकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, भारत
(B) बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल ✔
(C) पकिस्तान, भूटान, भारत, नेपाल
(D) बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, नेपाल

52
उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया गया है?
(A) बरेली
(B) रामपुर
(C) मुजफ्फरनगर✔
(D) मेरठ

53
इसरो को मंगल मिशन पूरा करने के लिए कौनसा पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) वर्ल्ड स्पेस अवार्ड
(B) स्पेस फॉर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड
(C) स्पेस पायनियर अवार्ड✔

54
विश्व का पहला कृत्रिम पैर किस देश में विकसित किया गया है?
(A) ऑस्ट्रिया✔
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान

55
नये केंद्रीय सतर्कता आयुक्त(CVC) के रूप में किसे नियुक्य किया गया है?
(A) विजय शर्मा
(B) टी. एम. भसीन
(C) के. वी. चौधरी✔
(D) इनमें से कोई नहीं

56
टेनिस का 2015 फ्रेंच ओपन पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता?
(A) स्तानिस्लास वॉरिंका✔
(B) नोवाक जोकोविच
(C) ए. मुर्रे
(D) इनमें से कोई नहीं

57
फ्रेंच ओपन 2015 का एकल ख़िताब किसने जीता है?
(A) मारिया शारापोवा
(B) सिमोना हालेप
(C) सेरेना विलियम्स✔
(D) इनमें से कोई नहीं

58
वर्तमान में खाद्य एवं कृषि संस्था(FAO) में कितने राष्ट्र सदस्य है?
(A) 144
(B) 194✔
(C) 184
(D) 164

59
हाल ही में विश्व का पहला आंशिक खोपड़ी और खोपड़ी प्रत्यारोपण किस देश में पूर्ण किया गया?
(A) अमेरिका✔
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) रूस

60
हाल ही में भारत ने भूमि आदान-प्रदान (Land Swap) पर किस देश के साथ एक समझौता किया है?
(A) अमेरिका
(B) बांग्लादेश✔
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) जापान

61
एस्सेल समूह ने सौर पार्क स्थापित करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाये हैं?
(A) उड़ीसा
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान✔

62
10 साल के एक रक्षा समझौते पर भारत और दूसरे किस देश के बीच हस्ताक्षर किए गए थे
(A) अमेरिका✔
(B) बेल्जियम
(C) स्वीडन
(D) नॉर्वे

63
झेलम और तवी बाढ़ रिकवरी परियोजना हाल ही में एक 250 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता किसके द्वारा दी गयी |
(A) आईएमएफ
(B) विश्व बैंक✔
(C) नाबार्ड
(D) एडीबी

64
निम्नलिखित में से किसे नॉर्वे में “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression) ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
(A) जूलियन असांजे
(B) एडवर्ड स्नोडेन✔
(C) जेसिका स्नोडेन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

65
भारतीय नेताओं के बीच किसे 2015 वर्ष के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है ?
(A) लाल कृष्ण आडवाणी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी✔
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) इनमें से कोई भी नहीं

66
दूरदर्शन के लिए नए महानिदेशक ( समाचार) के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) सेल्विन यूसुफ
(B) वीना जैन✔
(C) कल्पेश दत्ता
(D) सग्निक मुत्तउसेल्वेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *