Daily Current Affairs Updated 10 March 2016

By | March 10, 2016

1. The fourth edition of the joint exercise between India and Indonesia will be conducted for 13 days from 10 to 23 March 16 at Magelang, Indonesia. Indo-Indonesia Joint Training Exercise GARUDA SHAKTI is conducted as part of military diplomacy between Indian and Indonesian Army alternatively in India and Indonesia respectively.
भारत और इंडोनेशिया के बीच 13 दिन तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के इस चौथे संस्करण का आयोजन इंडोनेशिया के मेगेलांग में 10 से 23 मार्च, 2016 के बीच किया जाएगा। भारत और इंडोनेशिया के बीच सैन्य कूटनीति के एक हिस्से के तौर पर बारी-बारी से संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास गरूड़ शक्ति का आयोजन किया जाता है।
2. The President of India, Shri Pranab Mukherjee conferred the ‘Nari Shakti Puraskar-2015’.The awards are given every year by the Ministry of Women & Child Development to institutions and individuals who have made exceptional contribution towards empowerment of women.
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने नारी शक्‍ति पुरस्‍कार-2015 प्रदान किए। ये पुरस्‍कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय प्रतिवर्ष महिला सशक्‍तिकरण के क्षेत्र में शानदार योगदान करने वाले संस्‍थानों और व्‍यक्‍तियों को देता है।
3. Indian Railways appoints Ernst Young as consultant to tap advertising potential of stations and trains.
स्‍टेशनों और रेलगाडि़यों के जरिये विज्ञापन क्षमता के दोहन के लिए भारतीय रेलवे ने अर्नेस्‍ट एंड यंग को सलाहकार नियुक्‍त किया।
4. Parliament has passed the Bureau of Indian Standards Bill 2015, with the Rajya Sabha. The Bill extends the ambit of the Bureau of Indian Standards (BIS) to include services, processes and products while ensuring production of world class goods it will also proposes to make BIS a national standards body.
लोकसभा ने भारतीय मानक ब्‍यूरो-बीआईएस विधेयक-2015 पारित किया और राज्‍यसभा ने भी इसका अनुमोदन कर दिया है। इस विधेयक में सेवाओं, प्रक्रियाओं और उत्‍पादों को शामिल करते हुए भारतीय मानक ब्‍यूरो के दायरे का विस्‍तार किया गया है।
5. Dr. Mahesh Sharma, the Minister for State (I/C) for Culture and Tourism and Minister of State for Civil Aviation released a book entitled “The Culture Heritage of Trans Himalayas-Kinnaur” authored by IAS (retd.) Shri P.S. Nagi Loktus.
संस्‍कृति एवं पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आईएएस (सेवानिवृत्त) श्री पी.एस. नेगी लोक्‍टस द्वारा लिखी गई पुस्‍तक ‘द कल्‍चर हेरिटेज ऑफ ट्रांस हिमालयाज- किन्‍नौर’ का विमोचन किया।
6. Iran’s Islamic Revolution Guards Corps (IRGC) successfully test-fired two ballistic missiles in line with the country’s defence doctrine.
ईरान के ‘इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स’ (आईआरजीसी) ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। इन मिसाइलों का परीक्षण देश की रक्षा नीति के तहत किया गया।
7. Sun Pharmaceutical Industries has appointed Indian cricket team captain MS Dhoni as the brand ambassador for its brand, Revital H.
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी को रीवाइटल एच के नए ब्रांड अंबेसडर के तौर पर अनुबंधित किया है।
8. State-run telecom services provider Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) has signed an agreement with DTH operator Tata Sky to offer video-on-demand.
दूरसंचार सेवाएँ देने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्ताओं को वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा उपलब्ध कराने के लिए डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी टाटा स्काई के साथ करार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *