Daily Current Affairs Updated 22 March 2016

By | March 21, 2016

TOP – HEADLINES – 22.03.2016

1. US President Barack Obama has decided to nominate Air Force General Lori J Robinson to lead all military forces in North America, making her the first woman to lead a military combatant command.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वायुसेना की जनरल लोरी जे रॉबिन्सन को उत्तर अमेरिका में सभी सैन्य बलों की कमान संभालने के लिए नामित करने का फैसला किया है जिससे वह किसी सैन्य युद्धक कमान का नेतृत्व करने वाली पहली महिल बन जाएंगी।
2. India’s “unique” Agasthyamala Biosphere Reserve is among 20 new sites added by the UN’s top cultural body UNESCO to its World Network of Biosphere Reserves.
भारत के ‘‘अनूठे’’अगस्त्यमाला संरक्षित जैविक क्षेत्र को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष सांस्कृतिक इकाई यूनेस्को ने अपनी वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बॉयोस्फीयर रिजव्र्स की सूची में शामिल किए गए 20 नए स्थलों में शुमार किया है।
3. Noted designer Ritu Beri has been appointed advisor to the Khadi and Village Industries Commission (KVIC) for promotion of khadi in India and across the world.
खादी को दुनियाभर में बढ़ावा देने के लिए प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर ऋतु बेरी को खादी और ग्राम उद्योग आयोग का सलाहकार नियुक्‍त किया गया है।
4. Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated ‘Krishi Unnati Mela’- the National Level Agriculture Fair-cum-Exhibition in New Delhi. He also conferred Krishi Karman Awards.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कृषि मेले एवं प्रदर्शनी ‘कृषि उन्नति मेले’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कृषि कर्मण पुरस्कार भी प्रदान किए।
5. Union urban Development minister M Venkaiah Naidu conferred with the Skoch Lifetime Achievement Award at 43rd SKOCH summit held in New Delhi.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को नई दिल्ली में आयोजित 43 वें स्कॉच शिखर सम्मेलन में स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
6. Former Prime Minister of Denmark Anker Joergensen passed away. He was 93.
डेनमार्क के पूर्व प्रधानमंत्री अंकेर जोएरजेनसन का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
7. Noted Malayalam writer M Sukumaran has been chosen for the CV Kunhiraman literary prize.
प्रसिद्घ मलयालम लेखक एम सुकुमारन को सी वी कुन्हीरमण साहित्यिक पुरस्कार के लिए चुना गया है।
8. World No. 1 Tennis Star Novak Djokovic defeated Milos Raonic of Canada to win Indian Wells men’s singles title. Djokovic has won this title for the fifth time.
विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर इंडियन वेल्स पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। जोकोविक ने पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है।
9. Shuttler H S Prannoy clinched his second Grand Prix Gold badminton tournament title by notching up a straight game victory over Marc Zwiebler of Germany in the summit clash of the Swiss Open.
भारत के उभरते हुए खिलाड़ी एच.एस. प्रणय ने फाइनल में जर्मनी के मार्क ज्वेबलर को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।
10. Hardeep sprung a surprise by booking an Olympic quota place for India in Greco-Roman wrestling, which is not the country’s forte, after making the 98kg category final on the last day of the Asian Olympic Qualification championship.
भारत के हरदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकस्तान के अस्ताना में एशियाई-ओलंपिक क्वॉलिफाइंग कुश्ती टूर्नामेंट में ग्रीको रोमन के 98 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक जीतकर देश को रियो ओलंपिक के लिये कोटा दिला दिया।
11. Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav felicitated 46 eminent persons with the Yash Bharti Award. The awardees will get a cash prize of 11 lakh rupees and a certificate.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की 46 विभूतियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मानित लोगों को 11 लाख रुपये और प्रशस्तिपत्र भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *