Daily Current Affairs Updated 13 April 2016

By | April 13, 2016

1. World Bank forecasted that India’s expected GDP growth will be 7.5 per cent in 2016 and 7.7 per cent in 2017.
विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर को 2016 में 7.5 प्रतिशत तथा 2017 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया।
2. India test fired its indigenously developed surface-to-air Akash missile from the Integrated Test Range (ITR) at Chandipur. It is a medium-range surface-to-air anti-aircraft defence system developed by DRDO as part of the Integrated Guided Missile Development Programme.
भारत ने स्वदेशी तौर पर विकसित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का चांदीपुर एकीकृत परिक्षण रेंज से परीक्षण किया। यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली विमान भेदी रक्षा प्रणाली है जिसका विकास डीआरडीओ ने एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत किया है।
3. The number of wild tigers across the world has increased for the first time in over a century, growing to an estimated 3,890 as compared to 3,200 in 2010, a report by Global Tiger Forum (GTF) and World Wildlife Fund (WWF) said. The report showed India tops the list, with the highest population of wild tigers at 2,226.
करीब सौ साल में पहली बार दुनियाभर में बाघों की संख्या में ब़़ढोतरी दर्ज की गई है। व‌र्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड और ग्लोबल टाइगर फोरम (जीटीएफ) के ताजा सर्वे के अनुसार वर्ष 2010 में जहां 3,200 बाघ थे, वहीं अब इनकी वैश्विक आबादी 3,890 हो गई है। सर्वे के अनुसार भारत में बाघों की संख्या 2226 है और भारत इस सूची में पहले स्थान पर है।
4. Kyrgyzstan Prime Minister Temir Sariyev resigned from his post.
किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री तेमीर सरियेव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
5. Renowned Dogri and Hindi writer Padma Sachdev has been chosen for the Saraswati Samman for the year 2015.
डोगरी और हिंदी भाषा की मशहूर लेखिका पद्मा सचदेवा को वर्ष 2015 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया।
6. India’s Top Woman Biker Veenu Paliwal died. She was 40.
भारत की टॉप महिला बाइकर वीनू पालीवाल का निधन हो गया। वह 40 वर्ष की थी।
7. West Indies all-rounder Dwayne Bravo, who is playing for Gujarat Lions, became the highest wicket-taker in T20 cricket. He became the first bowler to claim 300 wickets in this format and surpassed Srilankan star Lasith Malinga (299 wickets).
इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस के लिए खेल रहे कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो टी-20 फारमेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह इस फारमेट में 300 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने और साथ ही श्रीलंकाई स्टार लसिथ मलिंगा (299 विकेट) से आगे निकल गए।
8. Former Spanish Football Club Real Madrid defender Pedro de Felipe died. He was 71.
स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व डिफेंडर प्रेडो दे फिलिप का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
9. South Indian ‘Megastar’ Rajnikanth was honoured with India’s second highest civilian honour ‘ Padma Vibhushan’ by President Pranab Mukherjee at a function in Rashtrapati bhavan. Alongwith him Bollywood Actress Priyanka Chopra won Padma Shri, Famous singer Udit Narayan and Sania Mirza were awarded with Padma bhushan Awards.
दक्षिण भारत के ‘मेगास्टार’ रजनीकांत को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री, मशहूर गायक उदित नारायण और सानिया मिर्ज़ा को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया।
10. Fitch Ratings expects India to be on the top of global growth ladder and expanding by 7.7 per cent in the current fiscal.
रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि भारत आर्थिक वृद्धि के मामले में विश्व के अग्रणी देशों में बना रहेगा और चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *