Daily Current Affairs Updated 14 April 2016

By | April 14, 2016

1. The International Monetary Fund (IMF) retained India’s growth projections for 2016-17 at 7.5 per cent, while it has cut the global economic expansion to 3.2 per cent for 2016 and 3.5 per cent in 2017.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2016-17 के लिए भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने के अनुमान को कायम रखा है, जबकि वैश्विक वृद्धि के अनुमान को घटाते हुए 2016 में वैश्विक वृद्धि 3.2 प्रतिशत तथा 2017 में 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया।
2. Chess wizard Vishwanathan Anand was conferred with the prestigious Hridaynath Award. The honour comprises a cash award of Rs 2 lakh and a memento.
शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को प्रतिष्ठित हृदयनाथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के तहत दो लाख रूपये की नकद राशि और एक स्मृति चिह्न दिया जाता है।
3. Gurgaon, the corporate hub of Haryana will now be known as ‘Gurugram’.The decision was taken by the state government of the BJP (Bharatiya Janata Party).
हरियाणा का कॉर्पोरेट केंद्र गुडगाँव अब ‘गुरुग्राम’ के नाम से जाना जाएगा। यह फैसला भाजपा सरकार ने किया है।
4. Bollywood actor Ajay Devgan and actress Kajol will be the brand ambassadors of Andhra Pradesh tourism.
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल आंध्र प्रदेश पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर होंगे।
5. Actress Aishwarya Rai Bachchan has been awarded with the ‘Global Indian of the Year’ award. Aishwarya was honoured at NRI of the Year award function. Besides Aishwarya, noted tennis player Sania Mirza was also honoured at the function.
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ऐश्वर्या को एनआरआई ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। ऐश्वर्या के अलावा टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी समारोह में सम्मानित किया गया।
6. Car maker Nissan Motors has appointed former Mahindra Group executive Deepa Thomas as its vice-president (VP) for communications and CSR.
कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स ने महिंद्रा समूह की पूर्व कार्यकारी दीपा थॉमस को कंपनी का उपाध्यक्ष (संचार एवं कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) बनाया है।
7. The Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation and German International Cooperation (GIZ) of Germany signed an Implementation Agreement for Ganga Rejuvenation under the Namami Gange Programme.
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और जर्मनी के जर्मन इंटरनेशनल कोआपरेशन (जीआईजेड) ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के संरक्षण के लिए एक क्रियान्‍वयन समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए।
8. Airtel M Commerce Services, a subsidiary of Bharti Airtel has been granted the payments bank license from Reserve Bank of India (RBI). Airtel M Commerce Services has become the first company to get the Payment Bank license.
भारती एयरटेल की सहायक कंपनी एयरटेल एम कोमर्स सर्विसेज को भारतीय रिजर्व बैंक से भुगतान बैंक लाइसेंस मिला। एयरटेल एम कोमर्स सर्विसेज भुगतान बैंक लाइसेंस हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गयी है।
9. England batsman James Taylor retired from international cricket.
इग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।
10. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for India becoming the formal member of the South Asia Wildlife Enforcement Network (SAWEN). Alongwith India, SAWEN is comprised of eight countries: Afghanistan, Bangladesh, Bhutan, Maldives, Nepal, Pakistan and Sri Lanka. It aims at combating wildlife crime by attempting common goals and approaches.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में साउथ एशिया वाइल्डलाइफ एनफोर्समेंट नेटवर्क (एसएडब्ल्यूईएन) व्यवस्था में भारत के शामिल होने को मंजूरी दे दी।एसएडब्ल्यूईएन में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। इसका मकसद वन्यजीवों से संबंधित अपराध को रोकने के लिये साझा प्रयास करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *