Daily Current Affairs Updated 18 April 2016

By | April 18, 2016

1. Nepal’s first woman acting Chief Justice Sushila Karki has assumed office.63-year-old Sushila Karki, the senior-most judge in Nepal’s Supreme Court, has done her Masters in Political Science from Banaras Hindu University, Varanasi.
नेपाल की पहली महिला कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने पद संभाला। नेपाल के उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठतम न्यायाधीश 63 वर्षीय सुशीला कार्की ने वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान विषय में परास्नातक की डिग्री हासिल की है।
2. BRICS New Development Bank (NDB) gave a $250 million funding to Canara Bank for a renewable energy project. India is among the first four countries to get a loan from the newly established BRICS New Development Bank (NDB).
ब्रिक्स नव विकास बैंक ने एक अक्षय उर्जा परियोजना के लिए केनरा बैंक को 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर रूपये दिए हैं। हाल ही में स्थापित ब्रिक्स नव विकास बैंक से ऋण पाने वालों में भारत चौथा देश है।
3. National Skill Development Corporation (NSDC) has signed an agreement with ICDL Asia of Singapore to collaborate on improving digital literacy skills of Indians. As per the MoU, both parties aim to explore opportunities to implement ICDL certification programmes in India, including skilling one million migrating candidates and other NSDC’s school or university initiatives in the next five years.
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने देश में नागरिकों की डिजिटल साक्षरता बेहतर बनाने के लिए सिंगापुर की आईसीडीएल एशिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार दोनों पक्ष भारत में आईसीडीएल के प्रमाणपत्र कार्यक्रम को लागू कराने के लिए अवसरों की खोज करेंगे। इसमें अगले पांच साल में दूसरे पेशे से आने वाले करीब 10 लाख प्रतिभागियों को शिक्षित करना और एनएसडीसी के विद्यालयों या विश्वविद्यालयों की पहल भी शामिल है।
4. Telangana Government signed an MoU with China-based KDX and Dubai-based Aries EPICA Electronics to manufacture glass-free 3-D screens, mobiles, televisions and electronic home appliances in the state.
तेलंगाना सरकार ने गिलास मुक्त 3-डी स्क्रीन, मोबाइल, टेलीविजन तथा घरों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों के राज्य में उत्पादन के लिये चीन की केडीएक्स तथा दुबई एरिज ईपीआईसीए इलेक्ट्रानिक्स के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।
5. Adille Sumariwalla was unopposed re-elected as the president of Athletics Federation of India (AFI) for a second term. He has been declared president for the term 2016-2020.
आदिले सुमरिवाला को दूसरी बार भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उन्हें 2016 से 2020 तक के लिये अध्यक्ष घोषित किया गया है।
6. In a rare honour, New York City declared this year’s April 14 as ‘Bindeshwar Pathak Day’ in recognition of the contributions made by the Indian social activist and ‘Sulabh International’ founder for improving the lives of people engaged in the “most dehumanising situation”.
न्यूयार्क शहर ने एक अनूठे सम्मान के तौर पर इस साल 14 अप्रैल को ‘बिंदेश्वर पाठक दिवस’ घोषित किया। न्यूयार्क के मेयर ने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के ‘सबसे अमानवीय स्थिति’ में काम करने वाले लोगों के जीवन को सुधारने की दिशा में दिए गए योगदान को मान्यता देते हुए ऐसा किया।
7. Apollo Hospitals has entered into a tie-up with Google in providing health information as part of the search engine’s launch of Health Card in India.
लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां मुहैया कराने के लिए अपोलो हॉस्पिटल समूह ने गूगल के साथ समझौता किया है, जोकि सर्च इंजन के भारत में हेल्थ कार्ड शुरू करने के हिस्सा के तौर पर है।
8. Filmmaker Dan Ireland, who co-founded the Seattle Film Festival has died. He was 57.
फिल्मकार डेन आयरलैंड, सीएटल फिल्म महोत्सव के सह संस्थापक का निधन हो गया है । वह 57 वर्ष के थे।
9. The Mumbai Press Club selected T N Ninan, Chairman and Editorial Director of Business Standard, for this year’s ‘RedInk Award for Lifetime Achievement in Journalism’.The RedInk Awards for Excellence in Journalism are given in 10 categories for meritorious work in TV, print and digital formats.
मुंबई प्रेस क्लब ने बिजनेस स्टैंडर्ड के अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक टी एन निनन को इस साल के ‘रेडइंक अवार्ड फॉर लाइफ टाइम एचीवमेंट इन जर्नलिज्म’ के लिए चुना है। टीवी, प्रिंट और डिजिटल प्रारूपों में सराहनीय काम के लिए 10 श्रेणियों में रेडइंक अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म का पुरस्कार दिया जाता है।
10. Major Private sector company, Tata Power appointed Ms Sandhya S Kudtarkar as an Additional Director (Woman Director) of the company.
बिजली क्षेत्र की प्रमुख निजी कंपनी टाटा पावर ने संध्या एस. कुदतारकर को अतिरिक्त निदेशक (महिला निदेशक) नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *