1. RBI Governor Raghuram Rajan, tennis star Sania Mirza, actress Priyanka Chopra, Google CEO Sundar Pichai and founders of Flipkart Binny Bansal and Sachin Bansal have been named by Time magazine in its list of the ‘100 Most Influential People in the World’. Time’s annual list also includes pioneers like American composer Lin Manuel-Miranda, leaders like IMF head Christine Lagarde and icons like Oscar-winning actor Leonardo DiCaprio.
टाइम मैगजीन की दुनिया में 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, गूगल के सीईओ सुदंर पिचई और फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल तथा सचिन बंसल शामिल हैं। टाइम की सालाना सूची में अमेरिकी कंपोजर लिन मैनुएल-मिरांडा, आईएमएफ की प्रमुख किस्टीन लेगार्ड तथा ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता लिआनार्दो दी कैपरियो भी शामिल हैं।
2. India has replaced China as top destination for foreign direct investment in 2015, according to the report of FDI Intelligence, a division of The Financial Times. India attracted $63 billion worth FDI projects in 2015.
फाइनेंशियल टाइम्स की इकाई एफडीआई इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिहाज से शीर्ष गंतव्य के रूप में चीन को पछाड़ दिया। 2015 में भारत को 63 अरब डालर मूल्य की एफडीआई परियोजनाएं मिलीं।
3. India’s largest IT services firm TCS has been recognised as one of the UK’s leading employers for women in a list published by ‘The Times’. TCS employs over 1,00,000 women globally, a third of its total workforce. The Times Top 50 Employers for Women recognises organisations that are spearheading gender equality in the workplace and making a conscious effort to even out the playing field for men and women.
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस ‘द टाइम्स’ द्वारा प्रकाशित ब्रिटेन में महिलाओं के लिये अग्रणी नियोक्ताओं की सूची में शामिल हुई है। टीसीएस के दुनिया भर में 1,00,000 महिला कर्मचारी हैं जो उसके कुल कार्यबल का एक तिहाई है।द टाइम्स की महिलाओं के लिये शीर्ष 50 नियोक्ताओं की सूची में ऐसे संगठनों को मान्यता दी जाती है जो कार्यस्थल पर स्त्री-पुरूष समानता को आगे बढ़ाते हैं और उनके लिये समान अवसर उपलब्ध कराने का ठोस प्रयास करते हैं।
4. Himachal Pradesh has bagged another National Award in Agriculture sector for 2015-16 as Hamirpur district has been selected for the Prime Minister’s Award for Excellence in Public Administration. The award is given for excellent implementation of Soil Health Card Scheme.
हिमाचल प्रदेश ने 2015-16 के लिए कृषि क्षेत्र में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है क्योंकि हमीरपुर जिले को लोकप्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दिया गया है।
5. Chinese President Xi Jinping took over as the ‘commander-in-chief’ of a new joint command headquarters for China’s military.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश के नए संयुक्त बल युद्ध कमान केंद्र के ‘कमांडर इन चीफ’ का पदभार संभाला।
6. Famous American singer and composer Prince died in Minnesota. He was 57.
अमेरिका के मशहूर गायक और संगीतकार प्रिंस का मिन्नेसोटा में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।
7. African country Chad’s incumbent President Idriss Deby won the first phase of presidential elections and now he will be the president of the country for the fifth time.
अफ्रीकी देश चाड में निवर्तमान राष्ट्रपति इदरिस डेबी ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण में शानदार जीत हासिल की है और अब वह पांचवीं बार देश का राष्ट्रपति बनेंगे।
8. India signed the Paris Agreement on climate change in New York. Environment Minister Prakash Javadekar signed the agreement at a high-level ceremony convened by UN Secretary-General Ban Ki-moon.
भारत ने न्यूयॉर्क में जलवायु परिवर्तन के बारे में पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
9. Malaysian Government has introduced the Electronic Travel Authorization Visa (e-visa) for a short visit to Malaysia. Currently, the e-visa facility is available to Indians residing in India only and is valid for a single journey stay of maximum 30 days in Malaysia for tourism purposes.
मलेशियाई सरकार ने थोड़े समय के लिए मलेशिया आने वालों के लिए इलेक्ट्रोनिक ट्रेवल औथोराइजेशन वीजा (ई-वीजा) सुविधा शुरू की।इसके अनुसार फिलहाल यह सुविधा भारत में रहने वाले भारतीयों के लिए उपलब्ध है और पर्यटन उद्देश्य के लिए मलेशिया में एक ही यात्रा में अधिकतम 30 दिन ठहराव के लिए है।
10. Union Minister for Science & Technology and Earth Sciences, Dr. Harsh Vardhan, inaugurated India’s ‘1st Second-Generation (2G) Ethanol plant’ at Kashipur in Uttarakhand.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के काशीपुर में भारत की ‘पहले दूसरी पीढ़ी (2 जी) के इथेनॉल संयंत्र’ का उद्घाटन किया।