Daily Current Affairs Updated 4 May 2016

By | May 4, 2016

1. The Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) and Asian Development Bank (ADB) signed a memorandum of understanding (MOU) to strengthen cooperation. The agreement sets the stage for jointly-financed projects.
एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत दोनों संस्थान मिलकर किसी परियोजना के लिए ऋण दे सकेंगे।
2. An Indian American Sikh woman Harmeet Kaur Dhillon was elected to an important position in the Republican Party at the US national level. Harmeet Kaur Dhillon was elected as the newest national committee woman of the Republican National Committee.
भारतीय अमेरिकी सिख महिला हरमीत कौर ढिल्लो को अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अहम पद पर नियुक्त किया गया। ढिल्लों को हाल ही में बनाई गयी रिपब्लिकन नेशनल कमिटी की महिला समिति का सदस्य बनाया गया है।
3. With an aim of afforestation on the vast tracts of rail land, the Indian Railways signed a MOU with the forest departments of Punjab and Haryana for plantation of 5 lakh trees in the two states as part of the ‘Green India Mission’.
रेल भूमि के विशाल क्षेत्र पर वनीकरण के मकसद से भारतीय रेलवे ने ‘हरित भारत अभियान’ के तहत पंजाब और हरियाणा में पांच लाख पौधे लगाने के लिए दोनों राज्यों के वन विभागों के साथ समझौता किया।
4. Future Group Chairman Kishore Biyani stepped down as managing director of Future Retail.
फ्यूचर समूह के चेयरमैन किशोर बियाणी ने फ्यूचर रिटेल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।
5. After Salman Khan and Abhinav Bindra, Sachin Tendulkar Becomes Goodwill Ambassador of Rio Olympics 2016.
सलमान खान और अभिनव बिंद्रा के बाद सचिन तेंदुलकर रियो ओलंपिक्स 2016 के गुडविल एम्बेसडर बने।
6. Independent MP and liquor baron Vijay Mallya resigned from Rajya Sabha.
निर्दलीय सांसद और शराब उद्योगपति विजय माल्या ने राज्य सभा से इस्तीफा दिया।
7. Leicester created history by winning the Premier League football tournament for the first time in 132 years.
लीसेस्टर ने 132 साल में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया।
8. According to the yearly report of US Commission for International Religious Freedom (USCIRF), religious tolerance “deteriorated” and religious freedom violations “increased” in India in 2015.
यूएस कमिशन फॉर इंटरनैशनल रिलिजस फ्रीडम (USCIRF) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, ‘साल 2015 में भारत में सहिष्णुता को चोट पहुंची और धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन वाली घटनाओं में इजाफा हुआ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *