1. India’s Leander Paes will become the only tennis player in the world and the first Indian to make a seventh appearance at the Olympics. Paes won the bronze medal for India in singles tennis at the 1996 Atlanta Olympics. भारत के लीएंडर पेस विश्व के एकमात्र टेनिस खिलाड़ी होंगे और पहले भारतीय होंगे जो ओलंपिक्स सातवीं बार हिस्सा लेंगे| 1996 के अटलांटा ओलंपिक्स में टेनिस सिंगल्स में पेस ने कांस्य पदक जीता था|
2. IT Minister Ravi Shankar Prasad launched a contest, with ₹ 50,000 prize money, to design the logo and come up with the tagline for the newly announced India Post Payments Bank. Users can submit their designs on the MyGov portal before 9 July, 2016.
सूचना और प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक कांटेस्ट की घोषणा की जिसके तहत 50,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी जिसका का लोगो और टैगलाइन भारत डाक भुगतान बैंक के लिए चुना जाएगा|इच्छुक अपने डिजाईन mygov पोर्टल पर 9 जुलाई,2016 तक जमा कर सकते हैं|
3. Opening batsman KL Rahul became the first Indian to score a century on his ODI debut, after registering 100*(115) against Zimbabwe in the first ODI of the series on . He is the 11th batsman in ODI history to have achieved the feat. सलामी बल्लेबाज़ के.एल राहुल एकदिवसीय क्रिकेट में पहले ही मैच शतक जड़ने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं जब उन्होंने 115 गेंदों पर 100 रन की अविजित पारी जिम्बावे के खिलाफ हो रही श्रृंखला के पहले मैच में खेली|विश्व में ऐसा करने वाले वह 11वे बल्लेबाज़ बन गए हैं|
4. Veteran journalist Inder Malhotra passed away aged 86 at a Delhi hospital, after suffering a cardiac arrest. Malhotra was the resident editor of The Times of India and The Statesman. He authored several books, including a biography of Former Prime Minister Indira Gandhi.
वरिष्ठ पत्रकार इंदर मल्होत्रा का 86 वर्ष की उम्र में नई दिल्ली में निधन हो गया। मल्होत्रा ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘द स्टेट्समैन’ जैसे कई अखबारों में काम किया। वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोग्राफी समेत कई किताबें भी लिखीं। 5. Jaipur’s Aman Bansal has topped the Joint Entrance Examination (JEE) Advanced 2016. Haryana’s Bhavesh Dhingra and Jaipur’s Kunal Goyal secured the next two ranks in the exam आईआईटी और प्रीमियर इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड के परिणाम घोषित हो गए। परीक्षा में जयपुर के अमन बंसल ने टॉप किया। हरयाणा के भावेश धींगरा दुसरे स्थान पे और जयपुर के कुनाल गोयल तीसरे स्थान पर रहे|
6. Russia has honoured Kudankulam nuclear power plant site director R.S. Sundar with ‘Order of Friendship’ for his role in the project being built with Russian assistance in Tamil Nadu.
रूस ने कुडनकुलम उर्जा संयंत्र के स्थल निदेशक आर.एस.सुंदर को ‘ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप’ से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें तमिलनाडु में रूस के सहयोग से बन रहे परमाणु संयंत्र में उनकी भूमिका के लिए दिया गया है।
7. Indian short film “Leeches”, starring Sayani Gupta, won the Audience Choice Award at the Seoul International Women’s Film Festival (SIWFF).
भारतीय लघु फिल्म ‘लीचेस’ ने सियोल अंतर्राष्ट्रीय महिला फिल्म समारोह (एसआईडब्ल्यूएफएफ) में ‘ऑडियंस चॉइस अवार्ड’ जीता।
8. In a first, China and Nepal are now connected by a optical fibre network through the Geelong (Keyrong)-Rasuwgadhi border point. The network has ended Nepal’s sole dependence on India for connecting it with global telecom services.
चीन और नेपाल पहली बार जीलोंग (कीरिंग)-रासुवागाधी सीमा के माध्यम से एक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुड़ गए हैं। इस नेटवर्क से जुड़ने के साथ ही अब नेपाल की वैश्विक दूरसंचार सेवाओं के लिए भारत पर एकमात्र निर्भरता समाप्त हो गई है।