Daily Current Affairs Updated 17 June 2016

By | June 17, 2016

1. India and the UK clinched two new key agreements on solar energy and nano technology as part of their wider science and technology cooperation.  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहभागिता के संदर्भ में व्यापक सहयोग के तहत भारत और ब्रिटेन के बीच सौर उर्जा और नैनो प्रौद्योगिकी पर दो नए महत्वपूर्ण समझौते हुए।
2. The UN agency promoting gender equality and the empowerment of women has appointed Academy Award-winning actress Anne Hathaway as a global goodwill ambassador.
लैंगिकता समानता और महिला सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री एनी हैथवे को वैश्विक सद्भावना दूत बनाया।
3. Canadian poet, novelist and environmental activist Margaret Atwood will be awarded the 2016 PEN Pinter Prize. Atwood will receive her award at a public event at the British Library on 13 October 2016. 
कनाडा की कवियत्री, साहित्यकार एवं पर्यावरणविद मार्गरेट एटवुड को वर्ष 2016 के पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। एटवुड ब्रिटिश लाइब्रेरी में 13 अक्टूबर 2016 को आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्राप्त करेंगी।
4. Supriya Sahu has been appointed the director general of Doordarshan. 
सुप्रिया साहू को दूरदर्शन का महानिदेशक नियुक्त किया गया।
5. According to the CBRE Research’s ‘Global Prime Office Occupancy Costs bi-annual survey’, Delhi’s Connaught Place ranks as the seventh most expensive prime office market in the world. Mumbai’s Bandra Kurla Complex (BKC) is at 19th position while Nariman Point is at 34th position in this list. Hong Kong (Central) ranked first at $290 per sq ft per annum.
संपत्ति सलाहकार कंपनी सीबीआरई रिसर्च के द्विवाषिर्क ‘ग्लोबल प्राइम ऑफिस ऑक्युपेंसी कॉस्ट्स’ सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली का कनॉट प्लेस दुनिया का सातवां सबसे महंगा कार्यालय स्थल बन गया है। इस सूची में मुंबई के बांद्राकुर्ला परिसर को 19वां और नरीमन पाइंट को 34वां स्थान मिला है। सूची में सबसे उपर हांगकांग (सेंट्रल) है जहां वाषिर्क आधार पर प्रति वर्ग फुट किराया 290 डॉलर है।
6. Mahendra Singh Dhoni became the first Indian wicket keeper and fourth in the world to complete 350 dismissals in One-Day International (ODI) cricket. Sri Lankan Kumar Sangakkara leads the list with 482 dismissals followed by Australian Adam Gilchrist (472) and South African Mark Boucher (424).
महेंद्र सिंह धोनी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 350 खिलाड़ियों को आउट करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गए है। श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा 482 क्रिकेटरों को आउट कर इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनके बाद आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) का नंबर है।
7. “The Nanny” star Ann Morgan Guilbert died. She was 87.
‘द नैनी’ की स्टार अभिनेत्री एन मोर्गन गिलबर्ट का निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं।
8. Sunil Bharti Mittal, Bharti Enterprises’ founder and chairman, has been elected Chairman of the International Chamber of Commerce (ICC) which is situated in Paris, France.
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक चेयरमैन, सुनील भारती मित्तल फ्रांस के पेरिस स्थित इंटरनैशनल चेंबर आफ कामर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुने गए। 9. Railway Minister Suresh Prabhu launched a series of initiative, including flagging-off of first time-tabled container train service named Cargo Express from Domestic Container Terminal, Okhla (Delhi) to Whitefield (Bengaluru).
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहली समयसारणी बद्ध ट्रेन सेवा ‘कार्गो एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के साथ ही अन्य सेवाओं का भी शुभारंभ किया। श्री प्रभु ने दिल्ली से लगे डोमेस्टिक कंटेनर टर्मिनल, ओखला (दिल्ली) से व्हाइटफील्ड (बेंगलरु) के लिए कार्गो एक्सप्रेस को रवाना किया। 10. Embedded with 24-carat gold and specially selected diamonds, a set of four Tyres made by Dubai- based firm Z Tyres was recently sold over approx. Rs 4 crore, setting a Guinness world record for the most expensive set of car Tyres.  दुबई में जेड टायर्स कंपनी ने कार के चार टायरों का एक सेट जिसमें 24 कैरट गोल्ड और विशेष रूप से चुने गए डायमंड्स है, करीब 4 करोड़ में बेचा, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दुनिया के सबसे महंगे कार टायरों के रूप में दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *