Daily Current Affairs Updated 8 June 2016

By | June 8, 2016

1.Guwahati, Assam became the first city in the country to have its own City Animal with the Kamrup Metropolitan district administration declaring the Gangetic river dolphin as the mascot.
असम का गुवाहाटी अपने ‘शहर जीव’ वाला देश का पहला शहर बन गया क्योंकि कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला प्रशासन ने गंगा नदी के डॉल्फिन को शहर का प्रतीक घोषित किया है।
2. According to the Forbes Magazine, American Tennis Star Serena Williams has overtaken Maria Sharapova as the World’s highest-paid sportswoman.  फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार मारिया शारापोवा को पछाड़कर अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 3. In line with the government’s Digital India campaign, PC maker Dell has announced the launch of ‘Aarambh’ – a pan-India initiative aimed at spearheading the use of personal computer (PC) for education. 
सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के परिप्रेक्ष्य में कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने शिक्षा में निजी कंप्यूटर के प्रयोग को बढ़ाने के लिए एक देशव्यापी अभियान ‘आरंभ’ शुरू किया।
4. Deshauna Barber, Logistic Commander and IT Analyst of United States (US), was crowned as the Miss USA 2016. With this, Barber became the first-ever military member to win Miss USA title. 
अमेरिकी सेना की लॉजिस्टिक कमांडर और आईटी एनालिस्ट डेशॉना बार्बर ने वर्ष 2016 का मिस यूएसए ख़िताब जीता। इसके साथ ही बार्बर मिस यूएसए का ख़िताब जीतने वाली पहली सेना सदस्य बन गई है।
5. The National Skill Development Corporation (NSDC), a Public Private Partnership (PPP) body under the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, announced the appointment of Manish Kumar as MD and CEO and Jayant Krishna as ED and Chief Operating Officer (COO). 
कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) निकाय राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने मनीष कुमार को प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा जयंत कृष्ण को ईडी एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किये जाने की घोषणा की।
6. The coast guards of India and South Korea will hold a 4-day joint exercise ‘Sshyog-Hyeoblyeog-2016’ in Chennai from June 8 to 11. 
भारत-कोरियाई तटरक्षक बलों के जवान 8 जून से 11 जून तक चेन्नई में होने वाले चार दिवसीय संयुक्त अभ्यास ‘सहयोग हेयोब्लियोग 2016′ में हिस्सा लेंगे। 7. In a report, Yes Bank said that Indian economy is expected to grow at 8.1 per cent in the current fiscal year 2016-17.  यस बैंक की एक रपट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की अर्थव्यवस्था के 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
8. India’s two-wheeler manufacturing major Hero MotoCorp Ltd will be the title sponsor of the men’s Hockey Champions Trophy 2016 which will be held in London from June 10-17. 
भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड 10 से 17 जून तक लंदन में होने वाली पुरूष हाकी चैम्पियन्स ट्राफी 2016 की टाइटिल प्रायोजक होगी।
9. Switzerland has supported India’s membership to the Nuclear Suppliers’ Group. With this Switzerland has also agreed to share informations on Money laundering and tax evasion.
स्विट्जरलैंड ने न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (एनएसजी) में भारत की प्रस्तावित सदस्यता का समर्थन किया है। इसके साथ ही स्विट्जरलैंड ने काला धन और टैक्स चोरी के मुद्दे पर सूचनाएं साझा करने पर भी सहमति दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *