SSC CGL 8 Sept 2016 2nd Shift GK Questions in Hindi

By | October 28, 2017

SSC CGL 8-9-2016 Second Shift G.K Questions in Hindi
(1) बचत आय राशि का वह भाग है जिसे __________________________.
(a)उद्योगों के विकास के लिए खर्च किया जाता है|
(b)जिसे उपभोग पर खर्च नहीं किया जाता
(c)जिसे स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर खर्च किया जाता है
(d)जिसे उपभोक्ता सामान (टिकाऊ) पर खर्च किया जाता है?
Ans-b(जिसे उपभोग पर खर्च नहीं किया जाता)

(2 )अमर्त्य सेन ने किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीता है?
(a)सूक्ष्म अर्थशास्त्र
(b)कल्याण अर्थशास्त्र
(c)आर्थिक विकास मॉडल
(d)निवेश-उत्पाद मॉडल
Ans-b(कल्याण अर्थशास्त्र)

(3) राजा रवि वर्मा कहां के महान चित्रकार थे?
(a)बंगाल
(b)बिहार
(c)पंजाब
(d)केरल
Ans-d(केरल)

(4) भारत की थियोसोफिकल सोसायटी के संस्थापक कौन थे/थी?
(a)एनी बेसेंट
(b)वोमेश चंद्र बनर्जी
(c)रामप्रसाद बिस्मिल
(d)सुभाष चंद्र बोस
Ans-a(एनी बेसेंट)

(5) चिपको नारा “परिस्थिति की स्थायी अर्थव्यवस्था है” किसने गढ़ा था?
(a)चान प्रसाद भट्ट
(b)सुंदरलाल बहुगुणा
(c)श्याम प्रसाद बहुगुणा
(d)बचनी देवी
Ans-b(सुंदरलाल बहुगुणा)

(6) जीवाश्म (फॉसिल्स) के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a)आचार शास्त्र
(b)हेतु विज्ञान
(c)मानव विज्ञान
(d)जीवाश्म विज्ञान
Ans-d(जीवाश्म विज्ञान)

(7) आइसोटोप के रासायनिक गुण _______________________.
(a)समान होने चाहिए
(b)भिन्न भिन्न होने चाहिए
(c)समान होना आवश्यक नहीं
(d)भिन्न-भिन्न होना आवश्यक नहीं
Ans-a(समान होने चाहिए)

(8) रजिस्टरों में संचित डांटा पर निष्पादित ऑपरेशन को क्या कहते हैं?
(a)बिट-ऑपरेशन
(b)मैक्रो-ऑपरेशन
(c)माइक्रो-ऑपरेशन
(d)बाइट-ऑपरेशन
Ans-c(माइक्रो-ऑपरेशन)

(9) नींबू का खट्टा स्वाद किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
(a)साइट्रिक एसिड
(b)एसिटिक एसिड
(c)ऑक्जेलिक एसिड
(d)फार्मिक एसिड
Ans-a(साइट्रिक एसिड)

(10) किस राज्य में सबसे लंबी तटरेखा है?
(a)आंध्र प्रदेश
(b)महाराष्ट्र
(c)गुजरात
(d)कर्नाटक
Ans-c(गुजरात)

(11) भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग नेटवर्क में स्थित नहीं है?
(a)कोलकाता
(b)मुंबई
(c)नई दिल्ली
(d)चंडीगढ़
Ans-d(चंडीगढ़)

(12) पूर्णतया कार्बनिक (ऑर्गेनिक) बनाने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन-सा है?
(a)मेघालय
(b)सिक्किम
(c)मणिपुर
(d)असम
Ans-b(सिक्किम)

(13) बैंक में ‘ओमबुड्समैन’ की क्या भूमिका है?
(a)ग्राहकों की शिकायतों का उत्कृष्ट और द्रुत निवारण करना
(b)बैंकों में अभिनव योजनाओं के लिए सुझाव देना
(c)शाखाओं के आंतरिक कामकाज का निरीक्षण करना
(d)बैंकों द्वारा शुरू किए गए या क्रियान्वित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को मॉनिटर करना
Ans-a(ग्राहकों की शिकायतों का उत्कृष्ट और द्रुत निवारण करना)

(14) निम्नलिखित में से किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा, और मिजोरम के चार पूर्वोत्तर राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन का विशेष प्रावधान है?
(a)प्रथम अनुसूची
(b)दूसरी अनुसूची
(c)तीसरी अनुसूची
(d)छठवीं अनुसूची
Ans-d(छठवीं अनुसूची)

(15) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
(a)मुख्यमंत्री
(b)राज्यपाल
(c)मुख्य न्यायाधीश
(d)उपराष्ट्रपति
Ans-b(राज्यपाल)

(16) वह प्रथम भारतीय कौन था जिसे कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का नेता निर्वाचित किया गया था?
(a)जवाहरलाल नेहरु
(b)पी. सी. जोशी
(c)सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d)एम. एन. राय
Ans-d(एम. एन. राय)

(17) हिमाचल प्रदेश में मणिकरण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a)भूतापीय ऊर्जा
(b)बायोमास ऊर्जा
(c)ताप ऊर्जा
(d)जल ऊर्जा
Ans-a(भूतापीय ऊर्जा)

(18) निम्नलिखित में से क्या आलिंगसूत्रीय अव्यवस्था (डोमिनैन्ट ऑटोसोमल डिसऑर्डर) है?
(a)एल्बिनिज्म
(b)सिस्टिक फाइब्रोसिस
(c)फिनाइल केटोरूनिया
(d)अल्जाइमर रोग
Ans-d(अल्जाइमर रोग)

(19) ग्लाइकोल का प्रयोग किसके निर्माण में क्या जाता है?
(a)नायलॉन
(b)कृत्रिम रेशम
(c)टेरिलीन
(d)रबड़
Ans-c(टेरिलीन)

(20) पृथ्वी की परत के भीतर की हलचल का अध्ययन किसके द्वारा किया जाता है?
(a)भू-विज्ञान
(b)भूकंप विज्ञान
(c)प्लेट विवर्तनिकी
(d)सर्वमापलिख
Ans-b(भूकंप विज्ञान)

(21) ‘लोना’ किस खेल से संबंधित है?
(a)खो-खो
(b)कबड्डी
(c)लॉन-टेनिस
(d)बैडमिंटन
Ans-b(कबड्डी)

(22) दस ठाठ या स्वरग्राम, संगीत की किस प्रणाली से संबंधित है?
(a)हिंदुस्तानी संगीत
(b)लोक संगीत
(c)चीनी संगीत
(d)पाश्चात्य संगीत
Ans-a(हिंदुस्तानी संगीत)

(23) निम्नलिखित में से कौन-सा घटक एकीकृत परिपथ के भीतर नहीं बन सकता है?
(a)डायोड
(b)ट्रायोड
(c)ट्रांसफार्मर
(d)ट्रांजिस्टर
Ans-c(ट्रांसफार्मर)

(24) अनुवांशिक रुप से समान व्यक्तियों के बीच प्रत्यारोपण को क्या कहते हैं?
(a)ऑटोग्राफ्ट
(b)आइसोग्राफ्ट
(c)एलोग्राफ्ट
(d)जीनोग्राफ्ट
Ans-b(आइसोग्राफ्ट)

(25) योगेश्वर दत्त किस खेल से जुड़े हैं?
(a)डिस्कस थ्रो
(b)कुश्ती
(c)निशानेबाजी
(d)पोल वॉल्ट
Ans-b(कुश्ती)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *