What is difference between OBOR and AAGC (Hindi)

By | October 26, 2017

One important topic for IAS, PCS, UPPSC, SSC and IBPS banking exams
That what is OBOR (One Belt One Road) and AAGC (Asia Africa Growth Corridor)
and What is difference between these two

*CURRENT_AFFAIRES*

=>ओबीओआर और एएजीसी में क्‍या है अंतर :

1. ओबीओआर और एएजीसी में सबसे बड़ा अंतर है इसका रूट। चीन का ओबीओआर जमीन पर बनेगा जबकि एएजीसी कोरिडोर समुद्र पर बनेगा।

2. चीन का ओबीओआर पूरी तरह से चीनी सरकार के प्रभुत्व वाली परियोजना है। जिसपर आने वाला पूरा खर्च भी चीनी सरकार उठा रही है। जबकि एएजीसी कोरिडोर पूरी तरह से प्राइवेट कंपनियों के हाथ में है। भारत और जापान के निवेशक इसमें पैसा लगाएंगे। इसकी फंडिंग सरकारों के जिम्मे न होकर अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक जैसी बड़ी संस्थाएं फंड करेंगी।

3. एएजीसी का रूट सीधा और सपाट है। साथ ही यह सुरक्षित, छोटा और सुविधाजनक भी होगा। जबकि ओबीओआर काफी लंबा और अव्‍यवस्‍थित रूट है जिसे मैनेज करने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ेगी।

4. जापान को बंदरगाह विकसित करने की तकनीकी के मामले में महारत हासिल है। ऐसे में वह एएजीसी कोरिडोर में सभी जरूरी टेक्‍नोलॉजी मुहैया कराएगा। वहीं भारत अपने अफ्रीका में काम करने के अनुभव का इस्तेमाल करेगा।

5. ओबीओआर कोरिडोर बनाने में चीनी सरकार का करीब 900 अरब डॉलर का खर्चा आएगा। जबकि एएजीसी को बनाने में सिर्फ 40 अरब डॉलर खर्च होंगे।

=>भारत और जापान ला रहे एएजीसी
– भारत और जापान चीन की वन बेल्ट वन रोड की नीति के जवाब में एक नई सिल्क रोड की तैयारी कर चुका है। इसे एएजीसी (एशिया अफ्रीका ग्रोथ कोरिडोर) नाम दिया जा रहा।
– भारत और जापान के बीच में एएजीसी के तहत अफ्रीका के साथ दक्षिण, पूर्व और पूर्वी एशिया की अर्थव्यवस्था को बेहतर ढंग से एकीकृत करने की साझेदार पहल हुई है।
– इसके तहत भारत, अफ्रीका और अन्य सहयोगी देशों के बंदरगाहों को एक नए रूट से जोड़ा जाएगा। जो सुरक्षित होने के साथ ही फायदा देने वाला होगा।
– इसके तहत भारत के जामनगर पोर्ट, अफ्रीकी देश दिजिबूती के पोर्ट, मोंबासा, जांजीबार के पोर्ट के साथ ही म्यांमार के सित्तवे पोर्ट को आपस में जोड़ा जाएगा।

– एएजीसी को ओबीओआर के टक्‍कर का इसलिए भी माना जा रहा कि चीन भी अपने व्‍यापार को अफ्रीकी देशों मे बढ़ाना चाह रहा लेकिन वह यूरोपियन देशों से घुमाकर अफ्रीका रूट लाएगा, जबकि भारत सीधे समुद्र के रास्‍ते से अफ्रीकी महाद्वीप से जुड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *