Indian GDP per capita moves up (Hindi)

By | November 23, 2017

प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी में सुधार
• अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के आंकड़े की ताजा रपट के अनुसार प्रति व्यक्ति औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिहाज से भारत एक पायदान ऊपर चढ़ कर 126वें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि वह अभी भी अपने दक्षेस समकक्षों की तुलना में नीचे है।
• मुद्राकोष की सूची में खनिज तेल संपन्न कतर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। यह रैंकिंग अंर्ताष्ट्रीय मुद्रा कोष की अक्टूबर 2017 की क्र य शक्ति समानता पर आधारित आंकड़ों पर की गई है। भारत में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी पिछले साल 6,690 डालर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7170 डालर हो गया और वह 126वें पायदान पर पहुंच गया।
• दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.45 लाख करोड़पति हैं और देश की कुल घरेलू संपदा 5000 अरब डालर है।
• प्रति व्यक्ति औसत 1,24,930 डालर के जीडीपी के साथ कतर 2017 में सबसे अमीर देश रहा। इसके बाद मकाउ (प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,14,430 डालर) और लक्जमबर्ग (1,09,109 डालर) का स्थान है।
• ब्रिक्स देशों में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी के लिहाज से भारत का स्थान सबसे नीचे हैं।
• रिपोर्ट के अनुसार रूस में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 27,900 डालर जबकि चीन में 16,620 डालर, ब्राजील मं( 15,500 डालर और दक्षिण अफ्रीका में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 13,400 डालर है।
• शीर्ष 10 देशों में चौथे स्थान पर सिंगापुर (90,530 डालर), पांचवें पर ब्रूनई (76,740 डालर), छठवें पर आयरलैंड (72,630 डालर), सातवें पर नोर्वे (70,590 डालर), आठवें पर कुवैत ( 69,670 डालर), 9वें पर संयुक्त अरब अमीरत (68,250 डालर), 10वें पर स्विट्जरलैंड (61,360 डालर) है।
• प्रति व्यक्ति जीडीपी पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ कर 7170 डालर पर पहुंचा
• पिछले वर्ष 6690 प्रति व्यक्ति रहा था देश का सकल घरेलू उत्पादन
• हालांकि ब्रिक्स देशों में प्रति व्यक्ति जीडीपी में सबसे नीचे है भारत
• इस साल 1,24,930 डालर के साथ पहले पायदान पर रहा कतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *