Tricks for Reasoning and Mental Ability in Hindi

By | November 26, 2017

NET CTET HTET SSC आदि सभी परीक्षाओं के लिए बहुउपयोगी रिजनिंग व MENTAL ABILITY

*घड़ी*
माना मेरी घड़ी में 5 बजकर 42 मिनट हुई हैं तो दर्पण में देखने पर कितना समय दिखाई पड़ेगा?
जितना समय दिया है उसे 11:60 मे से घटा दें।वही दिखाई देगा।

जैसे 11:60-5:42=6:18बजे दिखाई देगा।11बजे से बाद का समय 23:60 में से घटाना है।
और दोनो सूइयों के बीच का कोण बताना हो तो पहले कुल समय की मिनट बनाकर आधा कर दो ।जैसे 5:42 पर 5×60 +42=342/2=171°,ये आ गया घंटे वाली सूई द्वारा बनाया गया कोण।

अब केवल मिनट को 6 से गुणा करो।यथा 42×6=252° , ये आ गया मिनट वाली सूई द्वारा बनाया गया कोण।अब बड़े में से छोटा कोण घटा दो।दोनों सूइयों के बीच का कोण आ जाएगा।252-171=81°

**अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षण ( English Alphabet)

अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर है जिनमें 5 स्वर और 21 व्यंजन हैं

इन शब्दों को दो अर्द्धांश में बांटा गया है पहला अर्द्धाश A से लेकर M तक है तथा दूसरा अर्द्धाश N से लेकर Z तक होता है

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

1. अंग्रेजी वर्णमाला में *आपके बाएं से* का अर्थ है आपके बाएं से दाएं की ओर अर्थात A से लेकर Z की ओर

2. अंग्रेजी वर्णमाला में *आपके दाएं से* का अर्थ है आपके दाएं से बाएं की ओर अर्थात Z से A की ओर

3. *आपके बायें और* का अर्थ है आपके दाएं से बायें की ओर या Z से A की ओर

4. अंग्रेजी में *आपके दाएं और* का अर्थ है बायेंं से दाएं की ओर a से z की ओर

*ऊपर दिए गए चारों पॉइंट्स को बहुत ही सावधानी पूर्वक क्वेश्चन को सॉल्व करने से पहले पढ़े यहीं पर अधिकतर गलतियां होने की संभावना होती है*

*NOTE- अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को याद करने के लिए ‘EJOTY’ शब्द का उपयोग करते हैं*

E – 5
J- 10
0- 15
T- 20
Y -25

*दिशा और स्थान*

*अंग्रेजी वर्णमाला में यदि दो दिए गए शब्दों की दिशाएं असमान है तो उन्हें जोड़ा जाएगा*

*और यदि समान है तो घटाया जाएगा*

जैसे बायेंं से दाएं या दाएं से बाएं इसमें दोनों की दिशाएं असमान हैं इसलिए दोनों का जोड़ कर शब्द की पहचान की जाएगी

और जैसे बाएं से बायेंं या दाएं से दाएं तो इसमें दोनों को घटा दिया जाएगा

Ex. *अंग्रेजी वर्णमाला का 22 वा अक्षर क्या होगा*
Solutions:-
तो इसको हम क्या करने के लिए सीधा EJOTY का प्रयोग करते हैं

22= 20+2
20 =T इसके आगे दूसरा वर्ल्ड V
22= V

इसके बाद में हम आपको बताते हैं की दिशा ज्ञान के अनुसार प्रश्न को किस तरीके से हल किया जाता है

सबसे पहले हम पॉइंट 1 को लेते हैं *आपके बाईं ओर से*

Ex. 2 *अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से आठवां अक्षर के दाएं छठवां अक्षर क्या होगा*

यहां सब से पहले की देखिए कि दोनों की दिशा असमान है और जब दिशा असमान होगी तो जोड़ना है

अब अब हम आते हैं प्रश्न के अनुसार बाएं से आठवां अक्षर H , के दाएं से छटवां अक्षर N होगा ( के दाएं का मतलब है कि हमें आगे का अक्षर अकाउंट h के बाद से करने हैं)

*Short trick*

यह पूर्ण विवरण के साथ था अब इसका शार्ट ट्रिक 2 सेकंड में प्रश्न को हल कर सकते हैं बाएं से ( 8+6) =14 वा अक्षर EJOTY के प्रयोग से 14 = N

पॉइंट 2 *आपके दाएं से*

Ex. – *अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से 18 अक्षर के दाएं 12वा अक्षर क्या होगा*

Solution:-
*सबसे पहले हम दिशा देखते हैं इसमें दिशा समान है तो हमारे दिमाग में यह बात आ जानी चाहिए कि इसे हमें घटाना है*

अतः दाएं से 18 – 12 =6 वा अक्षर

इसलिए बाईं ओर से 27- 6 = 21वा अक्षर अब फिर से ejoty का प्रयोग करे 20 t

तो 21= U

*Note :- दाएं को बायें में बदलने के लिए उसे 27 में से घटाया जाता है*

Ex. *अंग्रेजी वर्णमाला में J के दाएं आठवां अक्षर क्या होगा*

इस तरह भी क्वेश्चन पूछा जाता है इस में आप कंफ्यूज हो जाते हैं इसमें सबसे सिंपल है

आप हमेशा काउंटिंग बाएं से करते हैं और इसमें दोनों की दिशा असमान है। तो सीधा इसके आगे के जितने अक्षर दिए हुए हैं उतने जोड़कर वही अक्सर आंसर होगा यदि दिशा से समान होती तो घटाकर जो अक्सर आता वही उत्तर उत्तर होता

अब हम प्रश्न को शुरू करते हैं इससे आपको और भी क्लियर हो जाएगा

J के दाएं से 8 वाँ अक्षर

J=10 तो 10+8 =18 वाँ

15 =O
तब 18=R

*विपरीत क्रम*

अब तक हम A से Z तक की गिनती कर रहे थे

लेकिन विपरीत क्रम में अंग्रेजी वर्णमाला Z से A के क्रम मैं होता है और उसी के हिसाब से हम दाएं और बायेंं का चयन करते हैं

*Z Y X W V U T S R Q P O N M L K J I H G F E D C B A*

Ex – *यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायें से 8वे अक्सर के दाएं 4वा अक्षर क्या होगा*

Solution:-
प्रश्न के हिसाब से यहां अंग्रेजी वर्णमाला विपरीत क्रम में लिखी हुई है इसलिए हमारा बाएं से पहला अक्षर Z है और आखरी अक्षर A होगा

अब वह इस ट्रिक यूज़ करनी है जो हमने बायें में यूज की थी दोनों दिखाएं असमान है तो जोड़ देंगे

(8 +4) = 12 वां अक्षर

वास्तविक ( 27 -12 ) वां अक्षर
=15 वां अक्षर = O

*SHORT TRICK -*
8 +4 =12
Z = 12 = O

*शर्त ओर अक्षर*

*1. दो अक्षरों के बीच का अक्षर ज्ञात करना*

*Trick*
*बीच का अक्षर = {बायें की स्थिति + ( 27 – दाएं की स्थिति )} / 2*

Ex. *अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं ओर से 10 वा तथा दायी ओर से 11वा अक्षर के बीच कौनसा अक्षर होगा*

अतः बीच का अक्षर = {10 + (27-11)}/2
=(10+16)/2
=26/2 =13 वाँ अक्षर = M

*Note:- दोनो के युग्म में 2 का पूरा पूरा भाग नही जाता तो उनके बीच अक्षर नही होगा*

2. *जब बायां ओर दायां ना देकर सीधे अक्षर दिए हो तो*

*Trick*

*बीच का अक्षर =( 1st अक्षर की पोजीशन + 2nd अक्षर की पोजीशन )/ 2*

*Ex. वर्णमाला में J और V के बीच कौन-सा अक्षर आयेगा*

J= 10 वाँ तथा V = 22 वाँ

बीच का अक्षर = (10+22)/2
= 32/2 = 16 वा अक्षर = ‘P’

*3. अक्षर लुप्त करके नए अक्षर की पोजीशन ज्ञात करना*

*Ex. – यदि अंग्रेजी वर्णमाला के बाएं से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटा दिया जाए तो नई श्रंखला में बायें से 10 वा अक्षर क्या होगा*

Solution:-
अंग्रेजी वर्णमाला
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

*प्रश्नानुसार, बायें से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटाने पर बनी नई वर्णमाला*
A B D E G H J K M N P Q S T V W Y Z

:- बायें से 10 वाँ अक्षर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *