साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 06 नवम्बर 2017 से 12 नवम्बर 2017 तक
1. कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार इटली में एक सिनेमाघर की खुदाई के दौरान कितने साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी मिली है?
a. तीन हजार साल
b. चार हजार साल
c. दो हजार साल
d. एक हजार साल
2. बॉक्सर सीमा पूनिया ने वियतनाम में हुई एशियन वूमैन चैंपियनशिप-2017 में कौन सा पदक जीता है?
a. स्वर्ण पदक
b. कांस्य पदक
c. रजत पदक
d. इनमें से कोई नहीं
3. किस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, नॉन वेज खाने और शराब पीने वाले छात्र विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले गोल्ड मेडल ‘शेलारमामा’ के हकदार नहीं होंगे?
a. पटना यूनिवर्सिटी
b. दिल्ली यूनिवर्सिटी
c. बैंगलोर यूनिवर्सिटी
d. पुणे यूनिवर्सिटी
4. वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है?
a. ढाका
b. फिजी
c. बॉन
d. लॉस एंजलिस
5. दिल्ली में वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यों की समिति गठित की गई है, इसका अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
a. जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव
b. दिल्ली मुख्य सचिव
c. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष
d. दिल्ली के उपराज्यपाल
6. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए अग्रिम ऋण की सीमा बढ़ाकर कितने रुपये कर दी है?
a. 25 लाख रुपये
b. 50 लाख रुपये
c. 70 लाख रुपये
d. 1 करोड़ रुपये
7. विश्व के किस देश में हाल ही में 145 मिलियन वर्ष पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म की खोज की गयी?
a. फ्रांस
b. भारत
c. ब्रिटेन
d. अमेरिका
8. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में ख़िताब जीता?
a. एच एस प्रणॉय
b. किदाम्बी श्रीकांत
c. यू वी कुमार
d. अजय जयराम
9. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में ख़िताब जीता?
a. पीवी सिंधू
b. साइना नेहवाल
c. ज्वाला गुट्टा
d. के एस मल्लिका
10. भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए किस नाम से परियोजना आरंभ की गयी?
a. नेशनल ब्रॉडबैंड
b. ब्रॉडवे परियोजना
c. भारतनेट परियोजना
d. देश कनेक्शन योजना
11. निम्नलिखित में से किस शहर में हाल ही में प्रदूषित धुंध के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया?
a. बनारस
b. लखनऊ
c. लुधियाना
d. दिल्ली
12. भारत सरकार द्वारा नवंबर 2017 में कितनी वस्तुओं को भौगोलिक संकेतक का टैग प्रदान किया गया?
a. सात
b. आठ
c. नौ
d. दस
13. भारत के किस राज्य में युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का लोगो और शुभंकर जारी किया गया?
a. दिल्ली
b. राजस्थान
c. असम
d. केरल
14. भारतीय रेलवे द्वारा स्वर्ण परियोजना के तहत किस रूट पर पहली ट्रेन चलाई गयी?
a. दिल्ली से काठगोदाम
b. दिल्ली से अमृतसर
c. मुंबई से विशाखापत्तनम
d. वड़ोदरा से पटना
15. पैराडाइज पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच हेतु सरकार द्वारा पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह का प्रमुख किसे बनाया गया है?
a. नीति आयोग के अध्यक्ष
b. सीबीआई प्रमुख
c. दिल्ली पुलिस कमिश्नर
d. सीबीडीटी अध्यक्ष
उत्तर:
1.c. दो हजार साल
Explanation -ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार इटली में एक सिनेमाघर की खुदाई के दौरान दो हजार साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी मिली है.
2.b. कांस्य पदक
Explanation -बॉक्सर सीमा पूनिया ने वियतनाम में हुई एशियन वूमैन चैंपियनशिप-2017 में कांस्य पदक जीता है. सीमा पूनिया ने 02 नवम्बर से 08 नवम्बर 2017 तक चली इस प्रतियोगिता के 81 प्लस किलो भार वर्ग में ये उपलब्धि हासिल की.
3.d. पुणे यूनिवर्सिटी
Explanation -पुणे यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, नॉन वेज खाने और शराब पीने वाले छात्र विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले गोल्ड मेडल ‘शेलारमामा’ के हकदार नहीं होंगे.
4.c. बॉन
Explanation – जर्मनी के बॉन शहर में 23वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आरंभ हुआ. इसमें 197 देशों के 25,000 लोग भाग ले रहे हैं.
5.a. जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव
Explanation – दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है.
6.a. 25 लाख रुपये
Explanation – केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए अग्रिम ऋण की सीमा बढ़ाकर अधिकतम 25 लाख रुपये कर दी है. मकान के विस्तार के लिए भी ऋण सीमा बढ़ाकर दस लाख रुपये की गई है.
7.c. ब्रिटेन
Explanation – वैज्ञानिकों ने हाल ही में ब्रिटेन में 145 मिलियन वर्ष पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म की खोज की है. इस संबंध में एक्टा पेलाएंटोलॉजिक पोलोनिका नामक विज्ञान पत्रिका में जानकारी प्रकाशित की गयी.
8.a. एच एस प्रणॉय
Explanation – एच एस प्रणॉय ने नागपुर में खेली गयी 82वीं सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराया.
9.b. साइना नेहवाल
Explanation – साइना नेहवाल ने फाइनल मुकाबले में पी वी सिंधू को को 21-17, 27-25 से हराकर ख़िताब जीता. साइना नेहवाल का यह तीसरा सीनियर राष्ट्रीय खिताब है.
10.c. भारतनेट परियोजना
Explanation – भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए भारतनेट’ परियोजना आरंभ की.
11.d. दिल्ली
Explanation – भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की. दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग के कारण दिल्ली सरकार ने भी आपातकालीन कदम उठाये जाने की घोषणा की है.
12.a. सात
Explanation – भारतीय पेटेंट ऑफिस द्वारा इस वर्ष सात वस्तुओं को भौगोलिक संकेतक का टैग प्रदान किया गया. वर्ष 2016-17 में 33 वस्तुओं को भौगोलिक संकेतक (जीआई) का टैग प्रदान किया गया था.
13.c. असम
Explanation – भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने असम में महिला विश्व चैंपियनशिप के आधिकारिक गीत, लोगो और शुभंकर जारी किए.
14.a. दिल्ली से काठगोदाम
Explanation – भारतीय रेलवे द्वारा स्वर्ण परियोजना के तहत नई दिल्ली से काठगोदाम तक पहली ट्रेन चलाई गयी. यह शतब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है जिसे स्वर्ण परियोजना के तहत चलाया गया.
15.d. सीबीडीटी अध्यक्ष
Explanation – सरकार ने निर्देश दिया है कि पैराडाइज पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच पर एक पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह द्वारा नजर रखी जाएगी, जिसके प्रमुख सीबीडीटी के अध्यरक्ष होंगे और इसमें सीबीडीटी, ईडी, आरबीआई और एफआईयू के प्रतिनिधि भी होंगे.
Join🔜@ExamGold