Here we are providing list of all main current affairs and general affairs important for all exams. All these points you will get in Hindi.
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 20-24 नवम्बर 2017
• महिलाओं से जुड़ी वह योजना जिसे केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देशव्यापी विस्तार हेतु मंजूरी प्रदान की – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
• गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में चयनित भारतीय फिल्मों की संख्या – पांच
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की – दिवाला एवं दिवालियापन संहिता अध्यादेश
• सरकार द्वारा जारी वह मोबाइल एप्प जिसकी सहायता से 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है – उमंग मोबाइल एप्प
• उत्तर प्रदेश का वह वन्य क्षेत्र जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ की संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संस्था ने कार्बन क्रेडिट देने की घोषणा की – काशी
• दक्षिण कोरिया की वह कंपनी जिसने हाल ही में हैवमोर आइसक्रीम लिमिटेड (एचआईएल) को खरीदने की घोषणा की – लॉटे कन्फेक्शनरी
• रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेंरिका स्थित तीन शेल गैस परिसंपत्तियों (ब्लॉक) में से एक में अपनी पूरी हिस्सेदारी इस कंपनी को 12.60 करोड़ डॉलर में बेचा – बीकेवी चेल्सी
• प्रधानमंत्री मोदी ने 23 नवंबर 2017 को जिस शहर में साइबर स्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
• केंद्र सरकार ने जितने मेट्रो शहरों में महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित-शहर’ योजना शुरू की है- 8
• एम्मिरसन म्नानगाग्वा हाल ही में जिस देश के नये राष्ट्रपति नियुक्त किये जाएंगे- ज़िम्बाब्वे
• जिस फिलीस्तीनी गुट ने वर्ष 2018 के अंत तक आम चुनाव कराने पर सहमत हुए हैं- हमास
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का गठन करने हेतु मंजूरी प्रदान की है. भारत के संविधान के जिस अनुच्छेद के अंतर्गत यह एक संवैधानिक बाध्यता है- अनुच्छेद 280 (1)
• वह संस्था जिसने ‘प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र’ नामक नई स्की(म को मंजूरी प्रदान की है- सीसीईए
• जिस देश ने न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाई है- फ्रांस
• जिस मंदिर में गुलदस्ते पर पाबंदी लगाई गई है- शिरडी
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सीमा शुल्कन मामलों में सहयोग के लिए मंजूरी दी- फिलिपींस
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आतंकवाद के सभी रूपों और संगठित अपराध से निपटने के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच सहयोग हेतु एक समझौते पर हस्तापक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दी है- रूस
• केन्द्रज सरकार ने देश के जितने महानगरों में महिलाओं हेतु सुरक्षित शहर संबंधी व्या पक योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है- आठ
• भारत का वह राज्य जिसके वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने डब्ल्यूसीडी योजनाओं के सुचारु पालन हेतु जेंडर बजट प्रकोष्ठ बनाए जाने की घोषणा की – महाराष्ट्र
• वह राज्य जिसमें हाल ही में “भवान्तर भुगतान योजना” शुरू की गई – मध्य प्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्याक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस वित्तत आयोग के गठन हेतु मंजूरी प्रदान की – 15वां
• भारतीय नेवी में बतौर पायलट शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी का नाम है – शुभांगी स्वरुप
• जिम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे के उत्तराधिकारी के रूप में यह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे – एमर्सन नांगाग्वा
• क्वाक्यूरेली सायमंड्स द्वारा हाल ही में जारी ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में भारत के विश्वविद्यालय शामिल हैं – चार
• वह बैंक जो एसएमएस भेजने के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है- भारतीय स्टेट बैंक
• भारत और जिस देश के बीच निर्धारित और चार्टर्ड उड़ानों के चालक दल के सदस्यों के वीजा मुक्त प्रवेश की आम घोषणा को लागू करने पर सहमत हुए हैं- रूस
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने 37 वर्ष के अपने शासन के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है- ज़िम्बाब्वे
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 21 नवम्बर 2017 को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम जिस स्थान पर है- पहला
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने 22 नवम्बर 2017 को उज्जैन में रानी पद्मावती की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की- मध्य प्रदेश
• वह देश जिसने हाल ही में न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाई – फ्रांस
• वह स्थान जहां वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने 8000 वर्ष पुराने जलवायु चक्र को समझने में सफलता प्राप्त की – केदारनाथ
• वह मिशन जिसके लिए नासा ने हाल ही में सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण किया – मंगल ग्रह मिशन (2020)
• हाल ही में केरल और लक्षद्वीप द्वीप समूह हेतु तीन दिन का तटीय सुरक्षा अभ्यास शुरू हो गया है. इस अभ्यास का नाम है- सागर कवच
• रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में जिस शहर में इंटरनेशनल कमिटी ऑफ मिलिट्री मेडिसिन का 42वां विश्व सम्मलेन आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• हाल ही में भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी जिस एड्स अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर को एचआईवी एवं किशोरों हेतु यूएनएड्स का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया- क्वारराइशा अब्दुल करीम
• जिस स्टेशन पर 19 नवंबर 2017 को भारत की सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली चालू की गई है- खड़गपुर
• स्विस ब्रोकरेज क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक जितने फ़ीसदी भारतीय आबादी के पास 6.5 लाख से कम संपत्ति हैं- 92 फ़ीसदी
• फोर्ब्स के मुताबिक, जिस देश की मॉडल केंडल जेनर 2017 में दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मॉडल बन गई हैं- अमेरिका
• जिस देश की बल्लेबाज़ बेथ मूनी एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच (महिला-पुरुष) में सर्वाधिक चौके लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं- ऑस्ट्रेलिया
• वह देश जिसने उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम की फंडिंग रोकने हेतु तीन चीनी कंपनियों और उत्तर कोरियाई शिपिंग कंपनियों व जहाज़ों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं- अमेरिका
• वह देश जिसके द्वारा हाल ही में तीन दूर संवेदी उपग्रह प्रक्षेपित किये गये – चीन
• वह देश जिसने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ फतह की घोषणा की – ईरान
• भारतीय रेल द्वारा अगले पांच वर्षों में डीजल इंजन को पूरी तरह समाप्त करके इस प्रकार के इंजन लाने की बात कही गयी – बिजली आधारित इंजन
• अंग्रेजी शासन काल के दौरान भारत की पहली डॉक्टर बनने वाली महिला जिनके सम्मान में हाल ही में गूगल ने डूडल बनाया – रुक्माबाई
• वह शहर जिसमें सार्वजनिक परिवहन की बसों में कॉफ़ी से बसें चलाई गईं – लंदन
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रपति के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – विक्रम सिंह
• इन्हें हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – सत्य गोपाल
• जिस देश के एथलीटों ने दिल्ली हाफ मैराथन के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता है- इथियोपिया
• अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 फाइनल मुकाबले में जिस देश को हराकर पहली बार चैंपियन बना है- पाकिस्तान
• विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन हाल ही में जिस शहर में शुरू हुआ है- मेक्सिको सिटी
• भारत के जिस बल्लेबाज ने हाल ही में किसी टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाला तीसरा भारतीय बल्लेबाज बन गया है- चेतेश्वर पुजारा
• विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट जिस देश की क्रिकेट टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं- ऑस्ट्रेलिया
• जिस राज्य में वैज्ञानिकों ने नए परजीवी पौधे का पता लगाया है- नागालैंड
• विश्व मत्स्य दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 21 नवंबर
• विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर पहुंचा- 51वें
• भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीरय सेमिनार का आयोजन स्थल – नई दिल्ली
• भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित फिल्म – बीआँड द क्लाउड (माजिद माजिदी)
• वह भारतीय न्यायधीश जिन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया – दलवीर भंडारी
• भारत और म्यांमार के मध्य पहले संयुक्त युद्धाभ्यास का आयोजन स्थल – मेघालय
• ‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’ हेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के लिए एक गारंटी समझौते पर भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये – विश्व बैंक
• पिछले 37 वर्ष से सत्ता पर काबिज जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति जो हाल ही में इस्तीफ़ा देने पर सहमत हो गये – रॉबर्ट मुगाबे
• इन्हें हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – ए पी माहेश्वरी
• जिस देश ने हाल ही में खेल गतिविधि के रूप में योग अभ्यास की मंजूरी दी है- सऊदी अरब
• ए शरथ कमल और जी सथियान ने स्वीडन ओपन में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• अमित धनकर और मौसम खत्री ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• जिस शहर में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन – 2017 आयोजित किया जाएगा- हैदाराबाद
• जिस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा- मनमोहन सिंह
• जिस बीमारी के इलाज हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवा की दैनिक खुराक व्यवस्था लागू की है- टीबी
• पहलवान संदीप यादव पर डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद जितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है- चार साल
• पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर जो बनें- विराट कोहली
• इन्हें हाल ही में टाटा लिटरेचर लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया – गिरीश कर्नाड
• वर्ष 2017 की विश्व सुंदरी प्रतियोगिता जीतने वाले भारतीय सुंदरी का नाम – मानुषी छिल्लर
• ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत प्रति व्यक्ति जीडीपी की सूची में कौन सा स्थान है? – 126वां
• नासा द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किया गया अगली पीढ़ी का मौसम पूर्वानुमान उपग्रह – जेपीएसएस-1
• रायगंज सीट से लोकसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रियरंजन दासमुंशी
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel