A Close look on Todays Morning News – 27 Dec 2017

By | December 27, 2017

समाचार सुप्रभात
27 दिसम्बर, 2017 सोमवार

National News

• जीएसटी संग्रह में गिरावट, नवंबर माह के लिए 25 दिसंबर तक जीएसटी संग्रह रहा 80,808 करोड़ रुपये

• जीएसटी संग्रह मेंं गिरावट के बीच सरकार ने 18 जनवरी को बुलायी जीएसटी काउंसिल की बैठक, नई दिल्लीा में होगी 25वीं बैठक

• हम एक उड़ान से खुश, चीन ने बना डाला पानी से उड़ान भरने वाला सबसे बड़ा विमान

• वीरेंद्र देव दीक्षित के करावल नगर आश्रम से निकाली गई नाबालिग लड़कियां। पुलिस और दिल्ली महिला आयोग की मौजूदगी में हुई जाँच।

• सुरक्षा के नाम पर जाधव के परिवार की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया, उनका मंगलसूत्र, बिंदी और चूड़ियां उतरवाईं गई: विदेश मंत्रालय

• जाधव मामले पर भारत ने पाकिस्तान पर लगाये गंभीर अारोप। कहा जाधव की मां और पत्नी के साथ मुलाकात के दौरान उनकी सांस्कृतिक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। यह सुरक्षा के नाम पर किया। जाधव की पत्नी से उनका मंगल सूत्र, चूड़ियां और बिंदी हटवाई गई।

• भारतीय विदेश मंत्रालय ने जाधव मामले पर पहली बार टिप्पणी जारी की। पाकिस्तान की मंशा और जिस तरह से मां और पत्नी को मिलवाया गया उस पर कई सवाल उठाये। जाधव के हालात और उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई। इस मुलाकात से संबंधों में बदलाव को लेकर जो उम्मीद बनी थी वह काफूर हुई।

• जाधव पर मानसिक दबाव डाला गया,पाकिस्तान की मीडिया ने मां और पत्नी से बदसलूकी की:विदेश मंत्रालय

• जाधव की पत्नी व मां के साथ गये भारतीय राजनयिक जे पी सिंह को बगैर बताये दोनों को मुलाकात के लिए अलग जे जाया गया। सिंह ने जब दबाव बनाया जो उन्हें वहां ले जाया गया लेकिन जहां मुलाकात हो रही थी वहां से दूर रखा गया। जाधव की पत्नी के जूते पाकिस्तान ने नहीं लौटाये।

• मेरठ में डिप्टी सीएमओ ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

• एएमयू की सेवानिवृत्त शिक्षिका ने आॅपरेशन के लिए निकाले 90 हजार, बदमाशों ने लूटा

• मंदिर में निकल पड़े एवरेस्ट पर फतह पाने वाली दिव्यां ग अरुणिमा के आंसू

• राजनीति में एंट्री को लेकर बोले रजनीकांत, 31 दिसंबर को करेंगे एलान

• पुलवामा में मोस्ट वॉन्डेट जैश कमांडर नूर त्राली ढेर

• उन्नाव: टॉर्च की रोशनी में आंख का ऑपरेशन, हेल्थ मिनिस्टर ने CMO को हटाया

• जनवरी में मिलेगी #BSNL की #4G सर्विस, केरल से हो रही है शुरुआत

• दिल्ली में 1 फरवरी से 20% बढ़ेंगे पानी के दाम, 20 हजार लीटर तक पानी फ्री मिलेगा

• अगले साल भारत बनेगा दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश पीछे छूटेंगे

• मंडी में सीमेंट घोटाला: सीनियर अफसर को हटाकर जूनियर को सौंपी जांच, सदन में उठा था मामला

• गुजरात: CM बने vijay Rupani 8 पाटीदार MLA मंत्री बने

• सेक्युलर लोगों की कोई पहचान नहीं, संविधान से हटा सकते हैं ये शब्द: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े

• #Sensex पहली बार 34 हजार के पार, #Nifty 10500 के करीब, #ONGC 2% तक बढ़ा

• 2018 में 3.2 लाख करोड़ के पार हो जाएगा #ECommerce मार्केट, बढ़ रहे हैं ऑनलाइन खरीददार

• 26 जनवरी को नरेन्द्र मोदी सरकार लांच करेगी #Amazon-#Flipkart जैसा पोर्टल, सरकारी खरीद में बाबुओं का दखल होगा कम*

• बरेली. BSP नेता के भाई ने फोन पर दिया तीन तलाक, पढ़ाई करना चाहती थी पत्नी

• अखिलेश का तंज: अब इस नये राज में, चला नये दोहों का दौर, काम किसी और का, फीता काटे कोई और

• कश्मीर के लिए स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव दिनेश्वर शर्मा ने तीसरे दौर की बातचीत शुरू की

• गौ तस्करी करोगे तो यूं ही मारे जाओगे, लोगों में गुस्सा है: राजस्थान के BJP विधायक की वॉर्निंग

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *