Current Affairs one Line Hindi – 09 January 2018

By | January 10, 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 जनवरी 2018

➡ करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए ,केबीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    अमरीका के जितने गुरुद्वारों में भारतीय अधिकारियों के घुसने पर रोक लगा दी गयी है- 96

•    बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में फेल हुए यूसुफ पठान पर जितने महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है- पांच

•    उत्तर कोरिया और जिस देश के बीच 09 जनवरी 2018 को दो से अधिक सालों के बाद पहली बार औपचारिक बातचीत हुई- दक्षिण कोरिया

•    हाल ही में जिस अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक एवं अंतरिक्ष यात्री जॉन यंग का निधन हो गया है- नासा

•    केंद्र सरकार ने नियंत्रण रेखा के पास जितने हजार बंकरों के निर्माण को मंजूरी दी है- 14000

•    भारतीय दवा महानियंत्रक ने खराब गुणवत्ता का हवाला देते हुए जितने प्रमुख चीनी दवा कंपनियों से दवा निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- 6

•    75वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ- निकोल किडमैन

•    भारतीय मूल के जिस अभिनेता को गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में म्यूजिकल/कॉमेडी टीवी सीरीज़ का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चयनित किया गया- अज़ीज़ अंसारी

•    भारत ने जिस देश के किये समझौते के तहत मुस्लिम महिलाओं को पहली बार पुरुष साथी के बिना हज यात्रा के लिए भेजने का निर्णय किया- सऊदी अरब

•    जिस देश में आयोजित किये जाने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के मद्देनजर दक्षिण कोरिया तथा उत्तर कोरिया के मध्य वार्ता आयोजित की गयी- दक्षिण कोरिया

•    हाल ही में जिस राज्य में 18वां अखिल भारतीय व्हिप सम्मेलन आयोजित किया गया- राजस्थान

•    वर्ष 2018 के प्रवासी संसदीय सम्मेलन में जितने देशों के 124 सांसद भाग ले रहे हैं- 23

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *