रेल्वे 2018 के परिक्षार्थि ध्यान दे :-
=============
RRB ने NEW NOTIFICATION में क्या क्या CHANGES की है ?
1. Group D, ALP और TECHNICIAN की Application Submit करने की अन्तिम तारीख 31मार्च 2018 तक कर दी गयी है ।
2.Group D में अब सभी पोस्ट के लिए अब 10th pass Apply कर सकते है । आईटीआई की अनिवार्यता ख़त्म ।
3.MODIFICATION के लिए 100 ₹(Non-refundable) charge लगेगा । इससे पहले जिन्होंने 250₹ charge लगाके Modification किया है उनकी 150₹ उनके account में refund कर दी जायेगी । इसके लिए आपको अपना bank detail देना होगा ।
4. 500₹ fee में से 400₹ 1st CBT EXAM के time account में refund कर दिया जायेगा । इसके लिए आपको अपना ही bank account detail देना होगा तभी पैसा refund होगा ।
5. GROUP D पोस्ट के लिए UPPER AGE LIMIT , GENERAL के लिए 18-33 वर्ष कर दी गयी है
और ALP तथा TECHNICIAN पोस्ट के लिए UPPER AGE LIMIT, GENERAL के लिए 18-30 वर्ष कर दी गई है ।
6. RRB के संशोधन में कुछ नए छेत्रीय भाषाओ को शामिल किया गया है जिनमे आसामी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़,कोकड़ी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिसा, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू etc है।