General Awareness Questions with Explanation – 31 May

By | May 31, 2018

#General_Awareness : 10 Question With Explanation in Hindi
================
1. हाल ही में क़तर ने किन देशों के सामान को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है?
– क़तर ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के सामान को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है| दोहा के अधिकारियों ने बताया कि कतर ने अपने देश के दुकानदारों को आदेश दिया है कि वे सऊदी अरब, यूएई , बहरीन और मिस्र के सामान को फौरन अपनी दुकानों को हटा लें। मंत्रालय ने कहा है कि निरीक्षक आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए दुकानों का दौरा करेंगे। कतर अपने बहुपक्षीय और द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक व्यापार नीति बनाता है।

2. हाल ही में किस देश ने अन्तराष्ट्रीय सौर गठबंधन के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
– नीदरलैंडस ने अन्तराष्ट्रीय सौर गठबंधन के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किये है| नीदरलैंड इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला विश्व का 64वां देश है|

3. असद दुर्रानी कौन है?
– असद दुर्रानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख है| हाल ही में असद दुर्रानी को भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत के साथ किताब लिखने पर समन जारी किया गया है| दुर्रानी ने एएस दुलत और पत्रकार आदित्य सिन्हा के साथ मिलकर ‘द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड द इलूजन ऑफ पीस’ नाम की किताब लिखी है। पाक सेना ने कहा है कि दुर्रानी ने सेना की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

4. जेएस नारंग कौन थे?
– जेएस नारंग पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश थे| पंजाब में रेत खनन की बोली के दौरान कथित अनियमितताओं की जांच के लिए जस्टिस नारंग के नेतृत्व में जांच आयोग गठित किया गया था। इस विवाद में राणा गुरजीत को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था| हाल ही में इनका निधन हो गया है|

5. हाल ही में किस देश ने थॉमस कप का ख़िताब जीता है?
– चीन ने थॉमस कप का ख़िताब जीता है| चीन ने थॉमस कप के फाइनल मुकाबले में जापान को 3-1 से हराकर यह ख़िताब जीता है| चीन ने 10वीं बार थॉमस कप का ख़िताब जीता है|

6. हाल ही में मोनाको ग्रांप्री एफ-1 रेस किसने जीती है?
– मोनाको ग्रांप्री एफ-1 रेस रेडबुल के डेनियल रिकियार्ड़ो ने जीती है| इन्होनें 260.28 किमी की यह रेस 1:42.54.807 घंटे में पूरी की है| यह ऑस्ट्रेलियन रेसर के करिअर की सातवीं जीत है।

7. हाल ही में चैंपियंस लीग का खिताब किसने जीता है?
– चैंपियंस लीग का खिताब स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने जीता है| रियल मैड्रिड ने चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-1 से हराकर यह ख़िताब जीता है| मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार यह ख़िताब जीता है| रियल मैड्रिड सबसे ज्यादा 13वीं बार चैंपियन बना है।

8. हाल ही में विविड लाइट फेस्टिवल कहाँ पर मनाया जा रहा है?
– विविड लाइट फेस्टिवल सिडनी में मनाया जा रहा है| विविड लाइट फेस्टिवल को मनाने की कहानी रोचक है| सिडनी में सर्दी के 4 महीने सन्नाटा रहता था। कोई टूरिस्ट नहीं आता था। यहां रहने वाले भी घरों में दुबके रहते थे। सूरज के दर्शन नहीं होते थे और अंधेरे की वजह से शहर सुनसान रहता था। इससे यहां की जीवंतता और टूरिज्म बिजनेस, दोनों डगमगाते थे। इसी अंधेरे को दूर करने के लिए यह लाइट फेस्टिवल मनाना शुरू किया गया था|

9. हाल ही में युशिमा तेनमेन श्राइन फेस्टिवल कहाँ पर मनाया जा रहा है?
– युशिमा तेनमेन श्राइन फेस्टिवल टोक्यो में मनाया जा रहा है| यह फेस्टिवल साल में दो बार मनाया जाता है| यह फेस्टिवल शिंटो समुदाय के लोग मानते है और इस फेस्टिवल के शुभ अवसर पर धर्मगुरुओं की झांकिया भी निकाली जाती है|

10. ब्रिटेन की संसद ने बंदी प्रत्यक्षीकरण कानून कब पारित किया था?
– ब्रिटेन की संसद ने 26 मई 1679 में बंदी प्रत्यक्षीकरण कानून पारित किया था| इस कानून को दुनिया का पहला मनुष्य की निजी आजादी का मानवाधिकार कानून माना जाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *