Important Events and Daily History of 22 May

By | May 22, 2018

➡ 22 May History
According to #Gregory Calendars, 142th anniversary of 22 May (this is 143th) in Leap Year. There are still 223 days left in the year

➡ Important events of May 22nd
1805 – Under the order of the Governor-General Lord Wellesley, arrangements for a permanent provision for the Mughal emperor of Delhi.
1972 – Resignation from the Commonwealth membership by Pakistan.
1990 – Propagation of the Republic of Yemen combined with the merger of northern and southern Yemen.
1992 – Bosnia, Slovenia and Croatia Nos. Become a member of the League.
1996 – Michael Camdenas is elected Managing Director of the International Monetary Fund for the third time for the next five years.
2001 – Dalai Lama abandons the demand for Tibet’s independence.
2002 – Parliament dissolved in Nepal
2003 – More than two thousand people have been killed in a devastating earthquake in Algeria.
2007 – The Nobel prize was awarded to mathematician Srinivasa Vardhan.
2008 –
-In order to set up the infrastructure for giving 27% quota to OBC students in Central Higher Education Institutions, the government has given Rs 10 thousand 328 crores. The third and final phase of the Karnataka Legislative Assembly concludes. The translator of five works of Hindi including Munshi Premchand’s immortal master ‘Nirmala’ was selected for the Sahitya Akademi Award for the year 2007. The Central Government announced the economic package for the Gujarat riot victims.
-Pakistan was included in the 47-member Human Rights Committee of the United Nations.

➡ Born on May 22nd
1959 – Mehbooba Mufti Chief Minister of Jammu and Kashmir.
1925 – Madan Lal Madhu – One of the modern bridge manufacturers of Hindi and Russian literature.
1774 – Raja Rammohan Roy – The name of King Rammohan Rai is the most prominent in the field of religious and social development.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

➡ 22 मई का इतिहास (History of 22 May in Hindi (22-05-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 22 मई वर्ष का 142 वाँ (लीप वर्ष में यह 143 वाँ) दिन है। साल में अभी और 223 दिन शेष हैं।

➡ 22 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 22 May) ::-
334 – ईसा पूर्व सिकंदर महान की सेना ने पार्शिया के राजा को हटाया।
1498 – वास्कोडिगामा कालीकट के तट पर जमोरिन से पहली बार मिले।
1570 – थियेट्रम आर्बिस टेर्राम नाम से पहला एटलस प्रकाशित हुआ, इसमें कुल 70 नक्शे थे।
1761 – अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पहली जीवन बीमा पॉलिसी जारी की गयी।
1799 – नेपोलियन बेनापार्ट ने येरूशलम में यहूदियों के राज्य की स्थापना का समर्थन किया।
1805- गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के तहत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की।
1856 – मास्को के व्यापारी त्रेतिकोफ़ ने पहली बार दो पेण्टिंगें ख़रीदकर अपना चित्र-संग्रह बनाना शुरू किया था।
1871 – अमेरिकी सेना ने नेब्रास्का में केर्नी के किले का परित्याग करने का आदेश जारी किया।
1892 – डॉक्टर वाशिंगटन शेफ़्फ़िल्ड ने टूथपेस्ट के लिए ट्यूब का आविष्कार किया था।
1906 – राइट बंधुओं ने अपने फ्लाइंग मशीन के लिए अमेरिका से पेटेंट पाया।
1933 – विश्व व्यापार दिवस पहली बार मनाया गया।
1936 – भारत के पहले स्टेडियम ब्रेबोर्न स्टेडियम का बॉम्बे में शिलान्यास।
1939 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी और इटली के बीच स्टील की संधि पर हस्ताक्षर।
1943 – पहले लड़ाकू जेट विमान का परीक्षण किया गया।
1946 – पहली बार अमेरिका रॉकेट (डब्ल्यूएसी कार्पोल) को अंतरिक्ष तक पहुंचाने में कामयाब हुआ।
1961 – ज्ञानपीठ पुरस्कार शुरु किया गया आैर 1965 में पहला पुरस्कार दिया गया।
1963 – भारत की पहली ग्लाइडर रोहिणी ने उड़ान भरी।
1972 – रूस की यात्रा पर जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने निक्सन। उन्होंने सोवियत नेता लियोनिद ब्रेजनेव के साथ मुलाकात की।
1972 – पाकिस्तान द्वारा राष्ट्रमंडल की सदस्यता से त्यागपत्र।
1988 – भारत ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि का सफल परीक्षण किया।
1990 – उत्तरी एवं दक्षिणी यमन के विलय के साथ संयुक्त यमन गणराज्य का अभ्युदय।
1992 – बोस्निया, स्लोवेनिया तथा क्रोएशिया सं.रा. संघ के सदस्य बने।
1996 – माइकल कैमडेसस तीसरी बार अगले पांच वर्षों तक के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रबंध निदेशक चुने गये।
2001 – दलाई लामा ने तिब्बत की आज़ादी की मांग छोड़ी।
2002 – नेपाल में संसद भंग।
2003 – अल्जीरिया में आये विनाशकारी भूकम्प में दो हज़ार से भी अधिक लोग मारे गये।
2007 – गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन को नार्वे का अबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008 – केन्द्रीय उच्च शिक्षण संस्थानो में ओबीसी छात्रों को 27% कोटा देने का आधारभूत ढाँचा खड़ा करने के लिए सरकार ने 10 हज़ार 328 करोड़ रुपये दिए।
2008 – कर्नाटक विधान सभा का तीसरा व अन्तिम चरण सम्पन्न।
2008 – मुंशी प्रेमचन्द की अमर कृति ‘निर्मला’ सहित हिन्दी की पाँच रचनाओं के अनुवादक वर्ष 2007 के साहित्य अकादमी पुरस्कार हेतु चुने गये।
2008 – केन्द्र सरकार ने गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की।
2008 – संयुक्त राष्ट्र संघ की 47 सदस्यीय मानवाधिकार समिति में पाकिस्तान को शामिल किया गया।
2010 – एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 मंगलौर में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमें 158 लोगों की मौत हुई।
2012 – जापान में टोक्यो स्काईट्री टावर को खोला गया। दुबई के बुर्ज खलीफा और चीन के कैंटन टावर के बाद जापान ने अपनी इस सबसे ऊंची इमारत टोक्यो स्काई ट्री तैयार की थी।

➡ 22 मई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons born on 22 May ) :-
1772 – प्रसिद्ध समाज सुधारक राजाराम मोहन राय का जन्म। इन्होंने ब्रह्म समाज आंदोलन की शुरुआत की और बालविवाह और सती प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई।
1925 – मदन लाल मधु – हिंदी और रूसी साहित्‍य के आधुनिक सेतु निर्माताओं में से एक।
1859 – स्कॉटिश लेखक और भौतिकशास्त्री सर ऑर्थर कोनन डॉयल का जन्म। यह अपने फिक्शन किरदारों के लिए जाने जाते हैं।
1940 – अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित क्रिकेटर एस प्रसन्ना का जन्म।
1959 – महबूबा मुफ़्ती जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री।

➡ 22 मई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 22nd May) :-
1545 – पेशावर से कलकत्ता तक देश की सबसे लंबी सड़क का निर्माण करने वाले , भारत में ‘सूर साम्राज्य’ का संस्थापक और महान् योद्धा शेरशाह शूरी की मौत।
1991 – श्रीपाद अमृत डांगे – भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक।
2011 – गोविन्द चन्द्र पाण्डे – 20वीं सदी के जानेमाने चिंतक, इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री थे।

➡ 22 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 22 May) ::-
▪ श्री राजाराम मोहनराय जयन्ती ।
▪ मेला शीतलादेवी (सुन्दरनगर HP 22 से 24 मई) ।
▪ अन्तर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (29 दिसम्बर को भी)।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *