➡ 27 May History
According to #Gregory Calender, it is 147th (this is 148th) in the 27th year of the 27th year. There are still 218 days left in the year
➡ Important events of 27th May
1994 – Nobel literature award winner Russian writer Alexander Soldenitsyn returns home after 20 years of exile in the West.
1999 – Miss Bond of Mississauga, Sondri Pule Quelagov of Botswana, was selected for the World’s Largest Environmental Award (Sophie Award), Dorman Haley (U.S.A.) and Thomas Carey (India), President of Slovenia, Slobodan Milosevich War Criminals declared by the International Tribunal.
2000 – MAHENDRA CHAUDHARYA Government dismisses Fiji, President MARA administers the administration
2002 – Prime Minister Deuba of Nepal was expelled from the party for 3 years.
2005 – South Africa’s capital, Pretoria, was decided to rename the name.
2006 – A devastating earthquake that struck at least 2900 people and thousands injured in Indonesia.
2008 –
-The Central Government withdrew the restrictions imposed on cement exports.
-Oscar winning director Sidney Pollack dies
2010- India successfully test-fired nuclear and dense bow and earth missile missiles in Balasora district of Chandipur, Orissa. Earth 2 missile is a terrestrial ballistic missile with a range of 350 km. While the bow is the naval version of the Earth missile.
-After meeting President Pratibha Patil’s Chinese President Hu Jintao and Prime Minister Wen Jiabao, China expressed India’s support for permanent membership of the United Nations Security Council.
2011- Global Internet Search Engine Google is now showing pictures of every street-street of Indian cities on the Internet. Through Google Earth, so far you could see the satellite photos of different parts of the earth, while Google’s new feature Street View would be visible from the street-corner.
➡ 27th birth person
1894 – Padmamlal Pinnalal Bakshi – found in the form of a well-known critic and mastermind.
1954 – Hemant Joshi, a Hindi poet, journalist and professor of journalism.
1957 – Nitin Gadkari – Indian businessman and Senior Politician of ‘Bharatiya Janata Party’
1928 – Bipin Chandra – Famous Historian
1962 – Ravi Shastri – famous cricket player and commentator
❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻
➡ 27 मई का इतिहास (History of 27 May in Hindi (27-05-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 27 मई वर्ष का 147 वाँ (लीप वर्ष में यह 148 वाँ) दिन है। साल में अभी और 218 दिन शेष हैं।
➡ 27 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 27 May) ::-
1153 – मेलकॉलम IV स्कॉटलैंड के राजा बने।
1199 – जोन की इंग्लैंड का राजा के रूप में ताजपोशी की गई।
1538 – जेनेवा में धर्मसुधार आंदोलन के प्रणेता जाॅन केल्विन और उनके शिष्यों को शहर से निकाला गया।
1647 – अमरीका के मसाचूसेट्स राज्य में पहली चुड़ैल आचा यंग को फाँसी दी गई थी।
1805 – नेपोलियन बोनापार्ट इटली के सम्राट बने।
1895 – ब्रिटिश आविष्कारक बीर्ट अक्रेस ने फ़िल्म प्रोजेक्टर का पेटेण्ट प्राप्त किया था।
1896 – ज़ार निकोलस द्वितीय रूस के अंतिम सम्राट बने।
1896 – अमेरिका के सेंट लुइस में अाये तूफान से 255 की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए।
1926 – लेबनान में संविधान को अपनाया।
1930 – रिचर्ड ड्रू ने पारदर्शी सिलोफ़न टेप (सैलो टेप) नामक चिपकने वाले टेप का पेटेण्ट प्राप्त किया था। तब इस टेप का इस्तेमाल मोटर-कारों को रंगते हुए उनके शीशों को रंग से बचाने के लिए किया जाता था।
1937 – अमरीका के सान फ़्रांसिस्को में गोल्डन गेट नामक दुनिया के एक सबसे ख़ूबसूरत पुल का उद्घाटन किया गया।
1950 – ब्रिटेन में पेट्रोल खरीदने पर लगी सीमा को खत्म कर दिया गया।
1951 – बम्बई (अब मुंबई) में तारापुरवाला एक्वेरियम का उद्घाटन हुआ।
1957 – कॉपीराइट बिल पारित हुआ।
1973 – बहरीन में संविधान अपनाया गया।
1981 – सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।
1983 – जापान में आए 7.7 रिएक्टर स्केल के भूकंप में 104 लोगों की मौत हो गई थी।
1991 – आस्ट्रिया का बोइंग 767-300 विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 223 यात्रियों की मौत।
1994 – नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेक्ज़ेंडर सोल्केनित्सिन पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर स्वदेश लौटे।
1999 – बोत्सवाना की सुन्दरी पुले क्वेलागोव वर्ष 1999 की मिस यूनिवर्स चुनी गयीं।
1999 – विश्व का सबसे बड़ा पर्यावरण पुरस्कार (सोफी पुरस्कार) डरमन हेली (सं.रा. अमेरिका) तथा थॉमस केयरी (भारत) को प्रदान किया गया।
1999 – सर्विया के राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा युद्ध अपराधी घोषित।
2000 – फिजी में महेन्द्र चौधरी सरकार बर्खास्त, राष्ट्रपति मारा ने प्रशासन सम्भाला।
2002 – नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को 3 साल के लिए पार्टी से निकाला गया।
2005 – दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी प्रिटोरिया का नाम बदलकर श्वाने करने का निर्णय लिया गया।
2006 – इंडोनेशिया में आये विनाशकारी भूकम्प में कम से कम 2900 लोग मारे गये और हज़ारों लोग घायल हुए।
2008 – केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को वापस लिया।
2008 – आस्कर विजेता निर्देशक सिडनी पोलाक का निधन।
2010- भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पृथ्वी 2 मिसाइल धरती से धरती पर मारक क्षमता वाली बेलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 350 किमी है। जबकि धनुष पृथ्वी मिसाइल का नौसेना संस्करण है।
2010 – भारत के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से हुई मुलाकात के बाद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रति समर्थन जताया।
2011- ग्लोबल इंटरनेट सर्च इंजन । गूगल अर्थ के जरिए जहाँ अब तक आप धरती के विभिन्न हिस्सों की सैटलाइट तस्वीरें देख सकते थे, वहीं गूगल के नए फीचर स्ट्रीट व्यू से भारत सहित अन्य देशों की गली-नुक्कड़ तक को देखा जा सकेगा।
➡ 27 मई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons born on 27 May ) :-
1332 – अबू ज़ैद की उपाधि से याद किए जाने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार इब्ने ख़लदून का जन्म।
1894 – ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म।
1928 – बिपिन चन्द्र – प्रसिद्ध इतिहासकार।
1957 – नितिन गडकरी – भारत के उद्योगपति और ‘भारतीय जनता पार्टी’ के वरिष्ठ राजनेता।
1962 – भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाड़ी व कमेंटेटर रवि शास्त्री का जन्म।
➡ 27 मई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 27th May) :-
1919 – कंदुकूरी वीरेशलिंगम – तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में ‘गद्य ब्रह्मा’ के नाम से ख्याति मिली।
1935 – रमाबाई आम्बेडकर – डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्नी थीं।
1964 – जवाहरलाल नेहरू – भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महान् सेनानी , आधुनिक भारत के निर्माता एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (1947-1964)।
1983 – सरदार हुकम सिंह, भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष।
2016 – हंगपन दादा – ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक थे।
➡ 27 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 27 May) ::-
🔅श्री जवाहर लाल नेहरू पुण्यतिथि (स्मृतिदिवस) ।
🔅 Trinity Sunday।
💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel