Important Events and Daily History of 30 May

By | May 30, 2018

➡ 30 May History
According to #Gregory Calendars, it is 150th anniversary of 30 May (this is 151th in Leap Year). There are still 215 days left in the year

➡ Important events of May 30
1981 – Bangladesh’s President Jia-ur-Rehman murders with his 8 colleagues, imposing emergency in the country.
1987 – Goa gets status of state of India. Goa became the 26th state of India.
1996 – Bade Gedun Choki Naiya, 6-year-old boy, was elected new Panchen Lama.
1998 – Another (sixth) nuclear test by Pakistan, 5000 people expected to die in the devastating earthquake in Afghanistan.
2003 – Empowered Prime Minister of Nepal, Lokendra Bahadur Chand, resigned.
2004 – Mortgage crisis in Saudi Arabia ends, but 22 Indians including two Indians killed
2007 – 107 peacekeepers on UN Peacekeeping Day International Awarded
2008 –
-Suzanne Metal Product Limited has acquired three steel units at Visakhapatnam at a cost of Rs 180 crore.
-The Taliban captured a district in Afghanistan.
2012- Viswanathan Anand became the world’s chess champion for the fifth time.

➡ Born on 30 may
1909 – Pandit Mukhram Sharma – The well-known story of Indian Hindi films, screenplay and story writer.
1947 – 10th Chief Minister of V. Narayanasamy, Puducherry.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

➡ 30 मई का इतिहास (History of 30 May in Hindi (30-05-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 30 मई वर्ष का 150 वाँ (लीप वर्ष में यह 151 वाँ) दिन है। साल में अभी और 215 दिन शेष हैं।

➡ 30 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 30 May) ::-
1381 – इंग्लैंड के एसेक्स में किसानों का विद्रोह शुरू हुआ।
1498 – कोलंबस तीसरी बार छह जहाज के साथ अमेरिका की यात्रा पर निकला।
1539 – स्पेन के खोजी हर्नान्डो डी सोटो ने फ्लोरिडा की खोज की।
1646 – स्पेन और नीदरलैंड ने युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1826 – पहले हिंदी अखबार उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू हुआ।
1867 – उत्तर प्रदेश के देवबंद में दार-उल-उलूम की स्थापना हुई।
1896 – अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली आॅटोमोबाइल दुर्घटना हुई।
1919 – रवीन्द्रनाथ टैगोर ने जालियांवाला बाग नरसंहार के विरोध में ‘सर’ की उपाधि वापस की।
1949 – पूर्वी जर्मन में संविधान को अंगीकार किया गया।
1966 – अमेरिकी विमानों ने उत्तरी वियतनाम पर बमबारी की।
1975 – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का गठन हुआ।
1981 – बांग्लादेश के संस्थापक जिया उर रहमान एवं उनके परिवार / 8 सहयोगियों की हत्या की गई।देश में आपातकाल लागू।
1987 – गोवा को भारत के राज्य का दर्जा मिला। गोवा भारत का 26 वाँ राज्य बना।
1990 – पेरू में भूकंप से 135 लोगों की मौत हुई।
1990 – फ्रांस ने मैड काउ बीमारी के चलते ब्रिटेन ने मवेशियों के आयात पर रोक लगाई।
1996 – 6 वर्षीय बालक गेधुन चोकी नाइया को नया पंचेन लामा चुना गया।
1998 – पाकिस्तान द्वारा एक और (छठा) परमाणु परीक्षण।
1998 – अफ़ग़ानिस्तान में भीषण भूकम्प से 5000 लोगों के मरने की आशंका।
2003 – नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद ने इस्तीफ़ा दिया।
2004 – सऊदी अरब में बंधक संकट समाप्त, परन्तु दो भारतीयों सहित 22 की हत्या।
2007 – अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षक पुरस्कृत।
2008 – सुजाना मेटल प्रोडक्ट लिमिटेड ने विशाखापट्टनम में 180 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्टील इकाईयों का अधिग्रहण किया।
2008 – अफ़ग़ानिस्तान में एक ज़िले पर तालिबान ने क़ब्ज़ा किया।
2012 – ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने अपना पांचवां विश्व शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीता।
2015 – स्टार बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

➡ 30 मई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons born on 30 May ) :-
1947 – वी. नारायणसामी, पुदुचेरी के 10वें मुख्यमंत्री।
1909 – पण्डित मुखराम शर्मा – भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध कथा, पटकथा और कहानी लेखक।

➡ 30 मई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 30th May) :-
1606 – गुरु अर्जन देव – सिक्खों के पाँचवें गुरु।
1778 – महान फ्रांसिसी दार्शनिक और लेखक वॉल्तेयर का निधन।
1955 – एन. एम. जोशी – भारत में ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता थे।
1991 – उमाशंकर दीक्षित – ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन’ के पुरोधा एवं मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत।
2000 – रामविलास शर्मा – आधुनिक हिन्दी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि
2013 – ऋतुपर्णो घोष – बंगाली फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता।

➡ 30 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 30 May) ::-
▪ हिन्दी पत्रकारिता दिवस (हिन्दी के पहले साप्ताहिक ‘उदन्त मार्तण्ड’ के प्रथम प्रकाशन के अवसर पर)।
▪ गोवा राज्य का दर्जा दिवस।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *