➡ # 21st June History
According to the Gregorian calendar, it is 172th anniversary of 21st June (this is 173th day in the leap year). There are still 193 days left in the year
➡ Important events of June 21
1999 – Dissociation Agreement concluded between the Kosovo Liberation Army (KLA) and Kosovo Peace Guardian Force.
2001 – Pakistan’s President Pervez Musharraf restored the anti-terrorist law, the US is upset with Musharraf becoming President.
2002 – The meeting of 15 European Union leaders in Sevilla (Spain).
2004 – China endorses India and Pakistan talks
2005 – Donald Tyang becomes the new administrator of Hong Kong.
2008 – Hundreds of people die in the Philippines due to the devastating storm Fengsen.
➡ People born June 21
1970 – Sukarno – was the first President of Indonesia.
1967 – Yinglal Shinawatra – First woman Prime Minister of Thailand
1933 – Protaraksas – India’s famous writer, novelist, dramatist, critic and satirist.
1927 – B. G. Verghese – A senior reporter summoned by Ramon Magsaysay Award
1912 – Vishnu Prabhakar – famous Hindi literary, playwright and story writer
❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻
➡ 21 जून का इतिहास (History of 21 June in Hindi (21-06-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 21 जून वर्ष का 172 वाँ (लीप वर्ष में यह 173 वाँ) दिन है। साल में अभी और 193 दिन शेष हैं।
➡ 21 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 21 June) ::-
1756 – जॉन जेड हाॅलवेल के नेतृत्व वाली अंग्रेज सैन्य टुकड़ी ने बंगाल के नबाव सिराजउद्दौला के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उसी रात हुई एक नृशंस घटना में 123 अंग्रेज कैदियों की मौत हो गयी।
1768 – मेडिकल में बैचलर डिग्री हासिल करने वाले जॉन आर्चर पहले अमेरिकी बने।
1862 – ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बने।
1898 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्पेन को हराकर गुआम पर कब्जा किया।
1944 – बर्लिन पर भाड़ी मात्रा में बमबारी की गई।
1948 – सी. राजगोपालाचारी भारत के अंतिम गर्वनर जनरल बने।
1957 – एलेन फेयरक्लो ने कनाडा की पहली महिला कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
1963 – कार्डिनल जियोवानी बैट्टिस्टा मोन्टिनी पोप पॉल षष्ठम चुने गए।
1975 – वेस्टइंडीज टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया था।
1977 – मुस्तफा बुलेंट एसविट ने तुर्की में सरकार का गठन किया।
1991 – पी.वी. नरसिम्हाराव भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बनें।
1999 – कोसोवो लिबरेशन आर्मी (के.एल.ए.) तथा कोसोवो शांति सैनिक बल के बीच विसैन्यीकरण समझौता संपन्न।
2001 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने आतंकवादी विरोधी क़ानून बहाल किया ।अमेरिका मुशर्रफ़ के राष्ट्रपति बनने से नाराज़।
2002 – यूरोपियन यूनियन के 15 राष्ट्राध्यक्षों की सेविलिया (स्पेन) में बैठक शुरू।
2003 – जेके रोलिंग की पांचवी किताब हैरी पॉटर एंड द आॅर्डर आॅफ द फोनिक्स जारी हुई।
2004 – चीन ने भारत और पाकिस्तान वार्ता का समर्थन किया।
2005 – डोनाल्ड त्यांग हांगकांग के नये प्रशासक बने।
2008 – फ़िलिपीन्स में विनाशकारी तूफ़ान फेंगसेन की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की मृत्यु।
2009 – भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
2012 – आॅस्ट्रेलिया जा रही नौका के डूबने से 90 शरणार्थियों की मौत।
2013 – पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बम विस्फोट में बड़ी संख्या में लाेगों की मौत।
➡ 21 जून को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 21 June ) :-
1912 – विष्णु प्रभाकर – प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार, नाटककार और कहानीकार ।
1927 – बी. जी. वर्गीज – रेमन मैग्सेसे पुरस्कार सम्मनित एक वरिष्ठ पत्रकार।
1933 – मुद्राराक्षस – भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार थे।
1953 – पाकिस्तान के इतिहास में लगातार दो बार चुनी जाने वाली इकलौती प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का जन्म हुआ। वह किसी भी इस्लामी देश की पहली प्रधानमंत्री भी थीं।
1967 – यिंगलक शिनावात्रा – थाईलैण्ड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री।
1970 – सुकर्णो – इण्डोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति थे।
➡ 21 जून को हुए निधन (Death of Famous Persons on 21st June) ::
1932 – जगन्नाथदास रत्नाकर, आधुनिक युग के श्रेष्ठ ब्रजभाषा कवि।
1940 – केशव बलिराम हेडगेवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके संस्थापक।
➡ 21 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 21 June) ::-
▪ साल का सबसे बडा दिन ।
▪ विश्व जिराफ दिवस ।
▪ वर्षा ऋतु प्रारम्भ ।
▪ विश्व संगीत दिवस।
▪ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ।
💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel