Important Events and Daily History of 25 June

By | June 25, 2018

➡ June 25 History
According to the Gregorian calendar, 176th anniversary of 25 June is the day (177th in the leap year). There are still 189 days left in the year

➡ Important events of June 25
1977 – The anniversary of the Emergency is celebrated on June 25 as ‘Black Day’.
1998 – S. No. US President Bill Clinton arrived in China on a 9-day trip.
1999 – Announcing a reward of $ 50 million for the information provided by the United States of America arrest of Yugoslavian President Slobodan Milosevic.
2002 – New Cabinet sworn in Afghanistan.
2003 – Singapore’s top lawyer and key member of Indian community R. Pal Krishnan dies in Melbourne.
2004 – Russia decides to increase strategic partnership with India
2005 – Ahmadinejad becomes President of Iran
2008 – The Uttar Pradesh government reduced the stamp duty on the house and plot to the registry of the house from 8% to 5%.
2017- Srikanth won the title of Australia Open Super Series.

➡ Born on 25th June
1900 – Lord Mountbatten – British statesman, naval chief and India’s last viceroy
1903 – Chandrashekhar Pandey – one of the famous writers.
1908 – Sucheta Kripalani – Female Indian freedom fighter and politician
1931 – Vishwanath Pratap Singh – India’s eighth Prime Minister
1924 – Madan Mohan – Bollywood Movie Music Director
1975 – Manoj Kumar Pandey – Param Vir Chakra honored Indian soldiers
1961 – Satish Shah – is a famous comedian of India.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

➡ 25 जून का इतिहास (History of 25 June in Hindi (25-06-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 25 जून वर्ष का 176 वाँ (लीप वर्ष में यह 177 वाँ) दिन है। साल में अभी और 189 दिन शेष हैं।

➡ 25 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 25 June) ::-
1529 – मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त कर अपनी राजधानी आगरा लौटा।
1788 – वर्जीनिया अमेरिका के संविधान को अपनाने वाला 10वां राज्य बना।
1868 – अमेरिका के राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने सरकारी कर्मचारियों के लिये दिन में आठ घंटे काम करने का कानून पारित किया।
1932 – भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
1940 – जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने पेरिस, फ्रांस में नेपोलियन की कब्र और एफिल टाॅवर देखा।
1941 – फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की।
1947 – एन फ्रैंक की डायरी ऑफ ए यंग गर्ल आज ही के दिन प्रकाशित हुई थी। इसकी 3 करोड़ प्रतियां बिकी और 67 भाषाओं में अनुवादित हुई।
1950 – आजादी की लड़ाई लड़ रहे उत्तरी और दक्षिण कोरिया के बीच गृह युद्ध शुरू हो गया जिसने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय शीत युद्ध का रूप ले लिया।
1951 – अमेरिकी टेलीविजन एवं रेडियो नेटवर्क सीबीएस ने न्यूयार्क से चार शहरों में पहले रंगीन टीवी प्रोग्राम का प्रसारण किया।
1961 – इराक ने घोषणा की कि कुवैत इराक का हिस्सा है, कुवैत ने विरोध जताया।
1975 – इंदिरा गांधी सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली ने देश में आपातकाल की घोषणा की।
1975 – मोज़ाम्बिक देश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की, आज ही के दिन इस देश में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
1977 – आपातकाल की बरसी 25 जून को ‘काला दिवस’ के रुप में मनाया जाता है।
1983 – भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
1993 – किम कैंपबेल कनाडा की 19वीं प्रधानमंत्री बनीं।
1994 – जापान के प्रधानमंत्री सुतोमु हाता ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
1998 – माइक्रोसॉफ्ट ने ऑरेटिग सिस्टम विडोज 98 को आम लोगों के लिए पेश किया।
1998 – सं.रा. अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन 9 दिन की यात्रा पर चीन पहुँचे।
1999 – संयुक्त राज्य अमेरीका द्वारा युगोस्लावियाई राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच की गिरफ़्तारी की सूचना देने पर 50 लाख डालर के इनाम की घोषणा।
2002 – अफ़ग़ानिस्तान में नये मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण किया।
2004 – रूस द्वारा भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का निर्णय।
2005 – अहमदी नेजाद ईरान के राष्ट्रपति बने।
2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने मकान व प्लाट की रजिस्ट्री सस्ती कर उस पर लगने वाला स्टाम्प शुल्क 8% से घटाकर 5% कर दिया।
2014 – लुईस सुआरेज पर फीफा 2014 विश्वकप के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने का आरोप लगा।
2017- श्रीकान्त ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज़ का ख़िताब जीता।

➡ 25 जून को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 25 June ) :-
1900 – लॉर्ड माउंटबेटन – ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय ।
1903 – चन्द्रशेखर पाण्डे – प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक।
1908 – सुचेता कृपलानी – महिला भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ।
1924 – मदन मोहन – बॉलीवुड फ़िल्म संगीत निर्देशक ।
1931 – विश्वनाथ प्रताप सिंह – भारत के आठवें प्रधानमंत्री (इलाहाबाद में)।
1961 – सतीश शाह – भारत के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता हैं।
1974 – बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर का जन्‍म।
1975 – मनोज कुमार पांडेय – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक ।

➡ 25 जून को हुए निधन (Death of Famous Persons on 25th June) ::
1950 – स्वामी सहजानंद सरस्वती – भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी।
2003 – सिंगापुर के शीर्ष वकील और भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्य आर. पाल कृष्णन का मेलबोर्न में निधन।
2009 – म्यूजिक और डांस की नई परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्‍सन का ​निधन हुआ।

➡ 25 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 22 June) ::-
▪ श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जयन्ती ।
▪ श्री मनोज कुमार पाण्डेय (लब्ध परमवीर चक्र) जयन्ती।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *