Important Events and Daily History of 26 June

By | June 26, 2018

June 26 History
According to #Gregory Calendar, the 177th year of the 26th June (this is 178th day in the leap year) is the day. There are still 188 days left in the year

Important Events of June 26
1945 – Signing the United Nations Declaration in San Francisco
1992 – India leases Bangladesh for 999 years ‘Three Bigha Corridor’
1999 – Resignation of Victor Rees, chief of the US Department of Energy’s arms program, commences World Science Conference in Budapest (Hungary), IOC With President J.A. Samarpan got the ‘Best Sports Leader of the Century Award’.
2000 – Bangladesh has been granted Test status by International Cricket Council.
2004 – Pakistan’s Prime Minister Jamali resigns, Shujaat Hussain becomes new acting caretaker Prime Minister
2008 – Multi-Company Company Retailers announced the launch of Monkey Diamond Project by acquiring mineral lease mining lease for diamond mining under Chhatarpur district in Bundelkhand area of ​​Madhya Pradesh. NTPC and Bharat Forge jointly formed a joint venture called BF-NTPC Energy Systems Ltd. to create Casting Forging and Balance of Plate equipments for power projects.

Born on 26th June
1838 – Bankim Chandra Chatterjee – Bengali novelist.
1888 – Bal Gandharva – The great hero of Marathi theater and famous singer
1918 – second lieutenant Rama Raghoba Rane – honored Indian soldiers of Param Vir Chakra.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

26 जून का इतिहास (History of 26 June in Hindi (26-06-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 26 जून वर्ष का 177 वाँ (लीप वर्ष में यह 178 वाँ) दिन है। साल में अभी और 188 दिन शेष हैं।

26 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 26 June) ::-
1498 – चीन में पहला टूथ ब्रश बनाया गया। पहली बार आधुनिक टूथब्रश के पहले मॉडल का चीन के एक राजा ने पेटेंट करवाया था।
1714 – स्पेन और नीदरलैंड ने व्यापार एवं शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1906 – पहली ग्रां प्री का आयोजन हुआ था। यह प्रतिस्‍पर्द्धा 12 घंटे चली थी।
1919 – अमेरिका में न्यूयॉर्क डेली न्यूज का प्रकाशन शुरू हुआ।
1927 – संवाद सिनेमा ने अपना जीवन आरंभ किया। फ़िल्म निर्माण का काम आरंभ होने से ही निरंतर इस बात का प्रयास किया गया कि ऐसी फ़िल्में बनाई जाएं जिसमें संवाद भी हो।
1945 – सेन फ्रांसिस्को में 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये।
1949 – बेल्जियम के संसदीय चुनाव में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला।
1960 – फ़्रांस के उपनिवेश मेडागास्कर को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हर वर्ष आज का दिन इस देश में राष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाया जाता है।
1963 – अमेरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी ने पश्चिम जर्मनी के शहर बर्लिन एक बहुत बड़ी भीड़ को संबोधित किया था। उन्होंने बर्लिन को शीत युद्ध के दौरान विश्व में स्वतंत्रता का प्रतीक बताया था।
1975 – भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की।
1982 – एयर इंडिया का पहला बोइंग गौरीशंकर मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
1992 – भारत ने ‘तीन बीघा गलियारा’ 999 वर्षों के लिए बांग्लादेश को पट्टे पर दिया।
1999 – अमेरिकी ऊर्जा विभाग के हथियार कार्यक्रम के प्रमुख विक्टर रीस का इस्तीफ़ा ।
1999 – बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व विज्ञान सम्मेलन की शुरुआत ।
1999 – आई.ओ.सी. से अध्यक्ष जे.ए. समारांच को ‘बेस्ट स्पोर्ट्स लीडर आफ़ द सेंचुरी अवार्ड’ प्रदत्त।
2000 – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा बांग्लादेश को टेस्ट का दर्जा दिया गया।
2004 – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जमाली का इस्तीफ़ा, शुजात हुसैन नये कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने।
2008 – बहुर्राष्ट्रीय कम्पनी रियोरिटो ने मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में छतरपुर ज़िले के तहत हीरा खनन के लिए खनिज पट्टा माइनिंग लीज हासिल कर बंदर डायमंड प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की।
2008 – बिजली परियोजनाओं के लिए कास्टिंग फोर्जिंग एवं बेलेंस आफ प्लाट उपकरणों को बनाने के लिए एनटीपीसी व भारत फोर्ज ने बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्टम लिमिटेड नामक संयुक्त उद्यम बनाया।

26 जून को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 26 June ) :-
1254– इटली के विख्यात नाविक और पर्यटक मार्को पोलो का वीनस में जन्म हुआ। मार्को पोलो के पिता और चाचा इटली के विख्यात नाविका थे।
1838 -राष्ट्रगीत वन्देमातरम के रचयिता बंकिमचंद्र चटोपाध्याय चटर्जी – बंगाली उपन्यासकार (27 जून 1838 का भी वर्णन मिलता है कन्फर्म कर लें)।)।
1888 – बाल गन्धर्व – मराठी रंगमंच के महान् नायक और प्रसिद्ध गायक।
1918 – सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे – परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।

26 जून को हुए निधन (Death of Famous Persons on 26th June) ::
1961 – गोविंद शास्त्री दुगवेकर – प्रसिद्ध साहित्यकार।
2004 – यश जौहर – भारतीय फ़िल्म निर्माता।

26 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 26 June) ::-
▪ नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं उनकी तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस ।
▪ अन्तर्राष्ट्रीय देह व्यापार विरोधी दिवस ।
▪ सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे भारतीय सैनिक (लब्ध परमवीर चक्र) जयन्ती ।
▪ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस यातना के शिकार लोगों के समर्थन में ।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *