Important Events and Daily History of 27 June

By | June 27, 2018

June 27 History
According to #Gregory Calendar, 27th June is 178th anniversary (this is 179th day in Leap Year). There are still 187 days left in the year

Important events of June 27
2002 – G-8 countries agree on Russian plan to destroy nuclear weapons.
2003 – Ban on homosexuality in the United States
2004 – US and European Union G.P.S. Signed the agreement related to cooperation in the development of Galileo.
2005 – Britain endorses India’s veto-permanent permanent membership.
2006 – Guyan Minh Triit elected President of Vietnam
2007 – James Garden Brown takes over as the British Prime Minister British Prime Minister Tony Blair handed over his resignation letter to Queen Elizabeth.
2008 –
-India and Pakistan resolved the blockades coming to Iran to start the gas pipeline project coming from Iran.
-Asif Ali Zardari, the co-chairman of the Pakistan People’s Party, left for Turkey in the first phase of six-day foreign travel.
2015- The United Nations decided to display the photograph of Satyajit Ray or Satyajit Ray, who had a special position in India’s film history, in the United States at its headquarters.

Born June 27
1964 – PT Usha – Indian player
1955 – Purnima Verman – Indian Journalist
1939 – Rahul Dev Burman – Musicians of Hindi films
1922 – Achilan – Tamil language writers

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

27 जून का इतिहास (History of 27 June in Hindi (27-06-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 27 जून वर्ष का 178 वाँ (लीप वर्ष में यह 179 वाँ) दिन है। साल में अभी और 187 दिन शेष हैं।

27 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 27 June) ::-
1693 – महिलाओं की पहली पत्रिका ‘लेडीज मर्किरी’ (Ladies’ Mercury) लंदन में प्रकाशित हुई।
1759 – ब्रिटेन के सेना अधिकारी जनरल जेम्स वोल्फ ने क्यूबेक पर कब्जा जमाने की शुरुआत की।
1867 – बैंक ऑफ कैलिफाॅर्निया का संचालन शुरू।
1914 – अमेरिका ने इथोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किये।
1940 – सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया।
1957 – ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी।
1957 – अमेरिका के लुसिआना और टेक्सास में आॅद्रे तूफान से 526 लोगों की मौत।
1964 – प्रधानमंत्री के सरकारी निवास तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया।
1967 – लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया।
1967 – भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस 748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया।
1980 – इतालवी विमान के तेरीहिंस सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 81 लोगों की मौत।
1981 – कंबोडिया ने अपना संविधान अपनाया।
1983 – नासा ने अंतरिक्ष यान एस-205 लांच किया।
1991 – स्लोवेनिया के स्वतंत्र होने के 48 घंटे बाद ही उसके छोटे गणतंत्र में यूगोस्लाविया की सेना टैंकों और विमानों के साथ दाखिल हो गई। यूगोस्लाव सेना ने इटली, ऑस्ट्रिया और हंग्री से जुड़ती सीमा पार करने के चेक-पोस्ट पर कब्जा कर लिया और राजधानी लुबलियाना के हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया।
1998 – मलेशिया में कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला गया।
2002 – जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत।
2003 – संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द।
2004 – अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलेलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये।
2005 – ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया।
2006 – गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति चुने गये।
2007 – जेम्स गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला।
2007 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्याग पत्र सौंपा।
2008 – भारत व पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने के लिए आ रही रुकावटों को हल किया।
2008 – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष आसिफ़ अली जरदारी छ: दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में तुर्की रवाना हुए।
2008 – माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
2015- भारत के फ़िल्म इतिहास में अपना एक ख़ास मुकाम रखने वाले सत्यजीत रे अथवा सत्यजित राय की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया।

27 जून को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 27 June ) :-
1838 – राष्ट्रगीत वंदे मातरम के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ (26 जून 1838 का भी वर्णन मिलता है कन्फर्म कर लें)।
1869 – जर्मनी के मशहूर गर्भ विज्ञानी हैंस स्पिमैन का जन्म हुआ था।
1922 – अकिलन – तमिल भाषा के साहित्यकार ।
1939 – 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले प्रसिद्ध संगीतकार एवं अभिनेता आर डी बर्मन का जन्म।
1955 – पूर्णिमा वर्मन – भारतीय पत्रकार ।
1964 – उड़नपरी के नाम से सुप्रसिद्ध देश की महान धाविका पीटी ऊषा का जन्म केरल में हुआ।
1983 – दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन । दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में रहे स्टेन ने 82 टेस्ट में 406 विकेट और 110 वनडे में 175 विकेट लिए।

27 जून को हुए निधन (Death of Famous Persons on 27th June) ::
1839 – सिख सम्राज्य के संस्थापक महाराज रणजीत सिंह का निधन लाहौर में हुआ था।
2008 – सैम मानेकशॉ – भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष, जिनके नेतृत्व में भारत ने सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त की थी।

27 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 26 June) ::-
▪ महाराजा रणजीत सिंह स्मृति दिवस ।
▪ विश्व मधुमेह (डायबिटीज) जागृति दिवस (14 नवम्बर को वर्णन मिलता है , इसलिए कन्फर्म करें)।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *