Important Events and Daily History of 28 June

By | June 28, 2018

June 28 History
According to #Gregory Calendars, it is 179th (this 180th day in the leap year) of 28 June year. There are still 186 days left in the year

Important events of June 28
1919 – Signature of Versailles Treaty
1999 – Romania bans flight of Russian aircraft in its air force.
2003 – Israel-Palestine agrees to take steps to prevent bloodshed in West Asia
2004 – US coalition forces give sovereignty to Iraq’s interim government
2005 – Russia announces six nuclear reactors for Iran
2007 – Former Prime Minister Kichi Miyajwa passes away
2008 –
-Bank of India Chairman and Managing Director TS Narayana Swamy was elected the President of the Indian Bankers Association. The Pay Commission recommended repatriation of 30% on basic salary to journalists and cadre employees on January 8, 2008.
-In a function in London, Nasira Sharma was honored with the 14th International IndusTaKath Award for her novel Kuiyan Jaan.
2010 – 13 coaches of Howrah Kurla Lokmanya Tilak Dnyaneshwari Super Deluxe Express derailed in Midnapore district, going from Howrah to Mumbai (Kurla), which was hit by a freight train coming from opposite direction, which killed 149 passengers and 100 More injured

Born June 28
1995 – Mariyappan Thangavelu – India’s high jump player.
1883 – Shivprasad Gupta – founder and author of the famous revolutionary Hindi daily ‘Daily Today’.
1921 – Narasimha Rao P.V. – Former Prime Minister of India.
1976 – Jaspal Rana – Famous Shooter of India

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

28 जून का इतिहास (History of 28 June in Hindi (28-06-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 28 जून वर्ष का 179 वाँ (लीप वर्ष में यह 180 वाँ) दिन है। साल में अभी और 186 दिन शेष हैं।

28 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 28 June) ::-
▪1748 – एम्सटरडेम में दो लाेगों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिये जाने के विरोध में भडके दंगो में 200 से अधिक लोग मारे गए।
▪1820 – टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया।
▪1838 – ब्रिटेन की महारानी क्वीन विक्टोरिया की ताजपोशी लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में की गयी।
▪1919 – वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर।
▪1921 – देश के 9वें प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव का जन्म हुआ।
▪1926 – गोतलिब डेमलर और कार्ल बेंज ने कंपनियों को मिलाकर मर्सिडीज-बेंज की स्थापना की।
▪1952 – दक्षिण अफ्रीका नेता नेल्सन मंडेला को पहली बार जेल में डाला गया।
▪1965 – पहली कमर्शियल सैटेलाइट अर्ली बर्ड (Intelsat I) ने कम्यूनिकेशन सर्विस शुरू की।
▪1976 – अमेरिका के एयरफोर्स एकेडमी में पहली महिला का प्रवेश हुआ।
▪1981 – चीन ने कैलाश और मानसरोवर के लिये सड़क मार्ग खोला।
▪1999 – रूमानिया ने अपनी वायु सेना में रूसी विमानों की उड़ान पर रोक लगाई।
▪2003 – इस्रायल-फ़िलिस्तीन पश्चिम एशिया में खून-ख़राबा रोकने के लिए क़दम उठाने पर सहमत।
▪2004 – अमेरिकी गठबंधन की सेना ने ईराक की अंतरिम सरकार को संप्रभुता सौंपी।
▪2005 – रूस द्वारा ईरान के लिए छह परमाणु रिएक्टर बनाने की घोषणा।
▪2007 – जाफना के पूर्व प्रधानमंत्री किची मियाजावा का निधन।
▪आईफोन के नाम से जाना जाने वाला ऐपल का पहला स्मार्टफोन बाजार में आया।
▪2008 – बैंक आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक टी. एस. नारायण स्वामी को इण्डियन बैंकर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
▪वेतन आयोग ने पत्रकार व ग़ैरपत्रकार कर्मचारियों को 8 जनवरी, 2008 को मूल वेतन पर 30% की अन्तरिम राहत देने की सिफ़ारिश की।
▪लंदन में एक समारोह में नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास कुईयां जान के लिए 14वां अंतर्राष्ट्रीय इंदुशर्मा कथा सम्मान प्रदान किया गया।
▪2010 – हावड़ा से मुंबई (कुर्ला) जा रही मिदनापुर ज़िले में हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे 149 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए।
▪2012 – इराक में सिलसिलेवार बम धमाके में 14 लोग मारे गये और 50 घायल हो गये।

28 जून को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 28 June ) :-
▪1995 – मरियप्पन थंगावेलु – भारत के ऊँची कूद के खिलाड़ी हैं।
▪1883 – शिवप्रसाद गुप्त – हिन्दी के समाचार पत्र “दैनिक आज” के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी।
▪1921 – नरसिंह राव पी. वी. – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री।
▪1976 – जसपाल राणा – भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज।

28 जून को हुए निधन (Death of Famous Persons on 28th June) ::
▪1972 – पी. सी. महालनोबिस – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद।
▪2007 – जाफना के पूर्व प्रधानमंत्री किची मियाजावा का निधन।
▪2012 – अमर गोस्वामी – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार।

28 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 28 June) ::-
▪ संत कबीरदास जयंती। (620 वाँ)।
▪ ग़रीब दिवस (पी. वी. नरसिंह राव का जन्म दिवस)।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *