Important Events and Daily History of 04 July

By | July 4, 2018

July 4 History
According to the Gregorian calendar, 185th (July 186th) in the 4th year of July is the day. There are still 180 days left in the year. **

Important events of July 4
1914 – Battle of Bardun ends
1996 – President of Russia Boris Yeltsin elected President again for four years.
1997 – American Yan ‘coventer’ reached Mars.
1998 – Yana Novotna of Czech Republic won the singles title of Wimbledon Tennis, Japan sent its first interceptive mission called ‘Planet-B’ to get information about Mars, a UK powerboat ‘The Only and Wireless Adventure’ Completed 74 days in 20 hours and 38 minutes and broke the record for world tour.
2001 – Instructions on the release of India’s citizens (prisoners) by Pakistan.
2003 – 44 killed in Pakistan attack on Shia mosque
2005 – A new species of dolphin in Scotland has been found in the snufffin.
2006 – Gahan Shanti Puraskar winner and former German Ambassador Gerhard Fisher died in India.
2007 – According to the website Centido Common, the Carlos Slim of Mexico became the richest person in the world.
2008 – Around eight years later, the first aircraft of regular direct flight between China’s mainland and Taiwan landed at Taiyuan International Airport in Taiwan.

Born on July 4th
1945 – Sushil Kumar (Actor) – Actor of Hindi films.
1897 – Allurai Sitaram Raju – famous South Indian freedom fighter
1898 – Gulzarilal Nanda – Ex-Servicemen Prime Minister of India
1916 – Naseem Bano, famous actress from Hindi films
1943 – Vimalesh Kanti Verma – Indians who make a special contribution in the field of linguistics, poetry creation, post-translation, translation and cultural studies.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

04 जुलाई का इतिहास (History of 04 July in Hindi (04-07-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 4 जुलाई वर्ष का 185 वाँ (लीप वर्ष में यह 186 वाँ) दिन है। साल में अभी और 180 दिन शेष हैं।**

4 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 04 July) ::-
1776 – अमरीका के 13 राज्यों के प्रतिनिधियों ने फिलाडेल्फिया नगर में इस देश की स्वतंत्रता के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये। इसी लिए इस दिन को अमेरिका की आजादी के तौर पर जाना जाता है।
1789 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेशवा और निजाम के साथ टीपू सुल्तान के खिलाफ संधि की।
1838 – ब्रिटेन में हसकर कोयला खान दुर्घटना में 26 बच्चों की मौत हुई।
1865 – मशहूर अंग्रेजी उपन्यास एलिस इन वंडरलैड का प्रकाशन हुआ।
1886 – कनाडा की पहली अंतरमहाद्यीपीय ट्रेन ब्रिटिश कोलंबिया के पोर्ट मूडी पहुंची।
1914 – बर्दुन का युद्ध समाप्त हुआ।
1934 – लियो जिलार्ड ने परमाणु बम के चेन रिएक्शन का पेटेंट ​कराया।
1946 – द्वीप समूह फिलीपीन को अमरिका से स्वतंत्रता मिली।
1947 – ब्रिटिश संसद के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा गया था। जिसके तहत देश का भारत और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ।
1996 – रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन पुन: चार वर्ष हेतु राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
1997 – अमेरिकी यान ‘सोजर्नर’ मंगल ग्रह पर पहुँचा।
1998 – चेक गणराज्य की याना नावोत्ना ने विम्बलडन टेनिस का एकल ख़िताब जीता ।
1998 – जापान ने मंगल ग्रह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ‘प्लेनेट-बी’ नामक अपना प्रथम अंतराग्रहिक मिशन भेजा ।
1998 – ब्रिटेन के एक पावरबोट ‘द केवल एंड वायरलेस एडवेंचर’ ने 74 दिन 20 घंटे व 38 मिनट में यात्रा पूरी करके सबसे शीघ्र विश्व भ्रमण का रिकार्ड तोड़ा।
1999 – पेस और भूपति ने विंबल्डन में पुरुष युगल का खिताब जीता।
2001 – भारत द्वारा पाकिस्तान के नागरिकों (बंदियों) की रिहाई के निर्देश।
2003 – पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले में 44 मारे गये।
2005 – आस्ट्रेलिया में डाल्फ़िन की एक नई प्रजाति स्नबफ़िन खोजी गई।
2007 – वेबसाइट सेंटिडो कॉमन के मुताबिक मैक्सिको के कॉर्लोस स्लिम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने।
2008 – लगभग आठ साल बाद चीन की मुख्य भूमि और ताईवान के बीच नियमित सीधी विमान सेवा का पहला विमान ताइवान के तायोयुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

4 जुलाई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 04 July ) :-
1897 – अल्लूरी सीताराम राजू – प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ।
1898 – गुलज़ारीलाल नन्दा – भारत के भूतपूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री ।
1916 – नसीम बानो, हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री ।
1943 – विमलेश कांति वर्मा – भाषाविज्ञान, कोश निर्माण, पाठालोचन, अनुवाद और सांस्कृतिक अध्ययन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले भारतीय।
1945 – सुशील कुमार – हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता।

4 जुलाई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 4th July) ::
1760 – मीर जाफर के बेटे मिरान की गंडक नदी के किनारे बिजली गिरने से मौत हुई।
1848 – फ्रांसवा शाटोब्रेयां नामक फ़्रांसीसी शायर का निधन हुआ।
1902 – स्वामी विवेकानन्द – साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विद्वान।
1963 – पिंगलि वेंकय्या- भारत के राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के अभिकल्पक ।
1982- भरत व्यास, बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार
2006 – गांधी शांति पुरस्कार विजेता व भारत में जर्मनी के पूर्व राजदूत गरहार्ड फ़िशर का निधन।

4 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 04 July) ::-
▪ गुरु हरगोविन्द सिंह जयन्ती (नानकशाही , आषाढ़ बदी षष्ठी कुछ जगह 5 जुलाई को भी) ।
▪ स्वामी विवेकानंद जी पुण्यतिथि ।
▪ अमेरिकी स्वतत्रंता दिवस ।
▪ वन महोत्सव सप्ताह ( 01 जुलाई से 07 जुलाई तक ) ।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *