➡ 12 July History
According to the Gregorian calendar, it is 193th (July 194th) in the year of July 12. There are still 172 days left in the year
➡ Important events of 12th of July
1994 – Yasir Arafat, President of the Palestinian Liberation Organization, came to Gaza Strip after living a 27-year exile.
1998 – France beat Brazil 3-0 in final of 16th World Cup football.
2001 – India and Bangladesh start the ‘Friendship’ bus service between Agartala and Dhaka.
2003 – North and South Korea agree to negotiate on nuclear weapons issue
2005 – Famous cricket umpire David Shepherd takes revenge.
2006 – Israel attacks Lebanese after being hostage of two of its soldiers.
➡ Born on 12th July
1909 – Bimal Roy – A great film director of Hindi films
1895 – Durga Prasad Khatri – One of the renowned novel writers of Hindi.
1982 – Achant Sharat Kamal – Indian table tennis player.
❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻
➡ 12 जुलाई का इतिहास (History of 12 July in Hindi (12-07-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 12 जुलाई वर्ष का 193 वाँ (लीप वर्ष में यह 194 वाँ) दिन है। साल में अभी और 172 दिन शेष हैं।
➡ 12 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 12 July) ::-
1096 – पीटर द हर्मिट के नेतृत्व में क्रूसेडर बुल्गारिया के सोफिया पहुँचे।
1290 – इंग्लैंड के सम्राट एडवर्ड प्रथम के आदेश पर यहूदियों को बाहर निकाला गया।
1346 – लक्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया।
1543 – इंगलैंड के राजा हेनरी अष्टम ने छठी एवं अंतिम पत्नी कैथरीन पार के साथ विवाह किया।
1673 – नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संघि पर हस्ताक्षर हुए।
1674 – शिवाजी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।
1690 – विलियम ऑफ आॅरेंज के नेतृत्व में प्रोटेस्टेंटों ने रोमन कैथोलिक सेना को पराजित किया।
1801 – अल्जीसिरास की लड़ाई में ब्रिटेन ने फ्रांस और स्पेन को पराजित किया।
1823 – भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज ‘डायना’ का कलकत्ता (अब कोलकाता) में अनावरण किया गया।
1862 – अमेरिकी कांग्रेस ने मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया।
1912 – ‘क्वीन एलिजाबेथ’ अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी।
1918 – टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट हुआ। जिसमें 500 लोगों की मौत हुई।
1935 – बेल्जियम ने तत्कालीन सोवियत संघ को मान्यता दी।
1949 – महात्मा गाँधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सशर्त हटाया गया।
1957 – अमेरिकी सर्जन लेरोय इ बर्नी ने बताया कि धुम्रपान और फेफड़े के कैंसर में सीधा संबंध होता है।
1960 – भागलपुर और रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई।
1970 – अलकनंदा नदी में आई भीषण बाढ़ ने 600 लोगों की जान ली।
1989 – दक्षिण कोरिया के सियोल में लोटे वर्ल्ड एडवेंचर खोला गया।
1990 – रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की।
1993 – जापान में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 160 लोगों की मौत हो गई थी।
1994 – फ़िलिस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 27 वर्षों का निर्वासित जीवन जीने के बाद गाजा पट्टी में आये।
1998 – 1.7 अरब लोगों ने फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप का फाइनल देखा। इस16वें विश्वकप फ़ुटबाल के फ़ाइनल में फ़्रांस ने ब्राजील को 3-0 से हराया।
2001 – भारत और बांग्लादेश अगरतल्ला और ढाका के बीच ‘मैत्री’ बस सेवा प्रारम्भ।
2003 – उत्तर और दक्षिण कोरिया परमाणु हथियार मुद्दे पर बातचीत के लिए सहमत।
2005 – मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफ़र्ड ने सन्न्यास लिया।
2006 – इस्रायल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाये जाने के बाद लेबनान पर हमला किया।
➡ 12 जुलाई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 12 July ) :-
100 ईसा पूर्व – रोमन सम्राट जूलियस सीजर का जन्म हुआ(कन्फर्म कर लें)।
1895 – दुर्गा प्रसाद खत्री – हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखकों में से एक।
1909 – बिमल राय – हिन्दी फ़िल्मों के एक महान् फ़िल्म निर्देशक।
1965 – क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मंगलोर में जन्म हुआ।
1982- अचंत शरत कमल – भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी।
1997 – नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई का जन्म पाकिस्तान में हुआ।
➡ 12 जुलाई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 12th July) ::
1489 – लोदी वंश के संस्थापक बहलुल खान लोदी का दिल्ली में निधन हुआ।
1982 – विश्वनाथ प्रसाद मिश्र – प्रख्यात साहित्यिक संस्था ‘प्रसाद परिषद’ के भूतपूर्व सभापति।
1999 – राजेंद्र कुमार – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता।
2012- दारा सिंह, विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता।
2013 – प्राण – हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता।
➡ 12 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 12 July) ::-
▪ मलाला दिवस (मलाला यूसुफजई का जन्म दिवस) ।
▪ श्री संजय मांजरेकर (क्रिकेटर) का जन्म दिवस ।
▪ श्री दारासिंह (पहलवान , अभिनेता) की पुण्यतिथि ।
▪ श्री प्राण (चरित्र अभिनेता) की पुण्यतिथि ।
▪ श्री राजेन्द्र कुमार (अभिनेता ) की पुण्यतिथि।
💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel