Important Events and Daily History of 12 July

By | July 12, 2018

12 July History
According to the Gregorian calendar, it is 193th (July 194th) in the year of July 12. There are still 172 days left in the year

Important events of 12th of July
1994 – Yasir Arafat, President of the Palestinian Liberation Organization, came to Gaza Strip after living a 27-year exile.
1998 – France beat Brazil 3-0 in final of 16th World Cup football.
2001 – India and Bangladesh start the ‘Friendship’ bus service between Agartala and Dhaka.
2003 – North and South Korea agree to negotiate on nuclear weapons issue
2005 – Famous cricket umpire David Shepherd takes revenge.
2006 – Israel attacks Lebanese after being hostage of two of its soldiers.

Born on 12th July
1909 – Bimal Roy – A great film director of Hindi films
1895 – Durga Prasad Khatri – One of the renowned novel writers of Hindi.
1982 – Achant Sharat Kamal – Indian table tennis player.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

12 जुलाई का इतिहास (History of 12 July in Hindi (12-07-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 12 जुलाई वर्ष का 193 वाँ (लीप वर्ष में यह 194 वाँ) दिन है। साल में अभी और 172 दिन शेष हैं।

12 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 12 July) ::-
1096 – पीटर द हर्मिट के नेतृत्व में क्रूसेडर बुल्गारिया के सोफिया पहुँचे।
1290 – इंग्लैंड के सम्राट एडवर्ड प्रथम के आदेश पर यहूदियों को बाहर निकाला गया।
1346 – लक्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया।
1543 – इंगलैंड के राजा हेनरी अष्टम ने छठी एवं अंतिम पत्नी कैथरीन पार के साथ विवाह किया।
1673 – नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संघि पर हस्ताक्षर हुए।
1674 – शिवाजी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।
1690 – विलियम ऑफ आॅरेंज के नेतृत्व में प्रोटेस्टेंटों ने रोमन कैथोलिक सेना को पराजित किया।
1801 – अल्जीसिरास की लड़ाई में ब्रिटेन ने फ्रांस और स्पेन को पराजित किया।
1823 – भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज ‘डायना’ का कलकत्ता (अब कोलकाता) में अनावरण किया गया।
1862 – अमेरिकी कांग्रेस ने मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया।
1912 – ‘क्वीन एलिजाबेथ’ अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी।
1918 – टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट हुआ। जिसमें 500 लोगों की मौत हुई।
1935 – बेल्जियम ने तत्कालीन सोवियत संघ को मान्यता दी।
1949 – महात्मा गाँधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सशर्त हटाया गया।
1957 – अमेरिकी सर्जन लेरोय इ बर्नी ने बताया कि धुम्रपान और फेफड़े के कैंसर में सीधा संबंध होता है।
1960 – भागलपुर और रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई।
1970 – अलकनंदा नदी में आई भीषण बाढ़ ने 600 लोगों की जान ली।
1989 – दक्षिण कोरिया के सियोल में लोटे वर्ल्ड एडवेंचर खोला गया।
1990 – रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की।
1993 – जापान में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 160 लोगों की मौत हो गई थी।
1994 – फ़िलिस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 27 वर्षों का निर्वासित जीवन जीने के बाद गाजा पट्टी में आये।
1998 – 1.7 अरब लोगों ने फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप का फाइनल देखा। इस16वें विश्वकप फ़ुटबाल के फ़ाइनल में फ़्रांस ने ब्राजील को 3-0 से हराया।
2001 – भारत और बांग्लादेश अगरतल्ला और ढाका के बीच ‘मैत्री’ बस सेवा प्रारम्भ।
2003 – उत्तर और दक्षिण कोरिया परमाणु हथियार मुद्दे पर बातचीत के लिए सहमत।
2005 – मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफ़र्ड ने सन्न्यास लिया।
2006 – इस्रायल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाये जाने के बाद लेबनान पर हमला किया।

12 जुलाई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 12 July ) :-
100 ईसा पूर्व – रोमन सम्राट जूलियस सीजर का जन्म हुआ(कन्फर्म कर लें)।
1895 – दुर्गा प्रसाद खत्री – हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखकों में से एक।
1909 – बिमल राय – हिन्दी फ़िल्मों के एक महान् फ़िल्म निर्देशक।
1965 – क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मंगलोर में जन्म हुआ।
1982- अचंत शरत कमल – भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी।
1997 – नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई का जन्म पाकिस्तान में हुआ।

12 जुलाई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 12th July) ::
1489 – लोदी वंश के संस्थापक बहलुल खान लोदी का दिल्ली में निधन हुआ।
1982 – विश्वनाथ प्रसाद मिश्र – प्रख्यात साहित्यिक संस्था ‘प्रसाद परिषद’ के भूतपूर्व सभापति।
1999 – राजेंद्र कुमार – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता।
2012- दारा सिंह, विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता।
2013 – प्राण – हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता।

12 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 12 July) ::-
▪ मलाला दिवस (मलाला यूसुफजई का जन्म दिवस) ।
▪ श्री संजय मांजरेकर (क्रिकेटर) का जन्म दिवस ।
▪ श्री दारासिंह (पहलवान , अभिनेता) की पुण्यतिथि ।
▪ श्री प्राण (चरित्र अभिनेता) की पुण्यतिथि ।
▪ श्री राजेन्द्र कुमार (अभिनेता ) की पुण्यतिथि।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *