Important Events and Daily History of 19 July

By | July 19, 2018

19 July History
According to #Gregory Calendars, the 200th anniversary of the July 19th year (this is 201th year in Leap Year). Only 165 days left in the year

Important events of 19th of July
1995 – Agreement between the Russian Federation and its separate Republic of Chechnya between the Russian Federation and the status of ‘Sambhrabhu Republic’.
2001 – Nepal Prime Minister Girija Prasad Koirala resigns from his post; Import of 30 items, including cards, lipstick, nail polish and chess, are banned in Afghanistan.
2003 – Russian astronaut Yuri Malé Thanco becomes the first person to make a wedding in space.
2004 – After being avoided three times, Arian-5 departing from the Coru launch center of Guyana, French, about the world’s largest telecommunications satellite.
2005 – Prime Minister Manmohan Singh addressed the US Congress.
2006 – 55 killed, including 3 Indians in Israeli strike in Lebanon
2007 – In Iraq, a US military marine corporal Trent Thomas was convicted of killing 11 disabled children.
2008 – America tests targets capable of hitting long distances by setting goals in the Pacific Ocean.

Born on 19th July
1948 – Altamas Kabir – was the 39th Chief Justice of India.
1894 – Khwaja Nazimuddin – One of Bengal’s Muslim leaders.
1827 Mangal Pandey – freedom fighter
1925 – Dinesh Singh – Second, Third, Fourth, Fifth, 8th and 9th Lok Sabha members.
1909 – Nalpath Balamani Amma – A Famous Poet Laureate of Malayalam Language.
1938 – Jayant Vishnu Narlikar – Indian physicist

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

19 जुलाई का इतिहास (History of 19 July in Hindi (19-07-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 19 जुलाई वर्ष का 200 वाँ (लीप वर्ष में यह 201 वाँ) दिन है। साल में अभी और 165 दिन शेष हैं।

19 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 19 July) ::-
1510 – प्रशिया के बर्लिन में 38 यहूदियों को जिंदा जला दिया गया।
1553 – 15 वर्षीय लेडी जेन ग्रे को नौ दिनों के बाद इंग्लैंड की महारानी के रूप में अपदस्थ किया गया।
1702 – किंग चार्ल्स के नेतृत्व में स्वीडन की सेना ने चेक गणराज्य के क्रेकोव शहर पर कब्जा किया।
1763 – बंगाल के नवाब मीर कासिम को कटवा की लड़ाई में ब्रिटिश सेना ने बुरी तरह पराजित किया।
1870 – फ्रांस ने प्रशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1900 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली ​थी। दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी ​थी।
1926 – फ्रांस में एडवर्ड हेरियोट के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनीं।
1941 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने ‘वी फॉर विक्टरी’ अभियान शुरू किया।
1943 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 500 सहयोगी सेनाओं ने रोम पर आक्रमण किया।
1961 – पहली बार विमान में फिल्म दिखायी गयी।
1963 – जॉय वॉकर विमान के जरिये अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति बने।
1964 – रोम के 14 में से 10 जिलों में छह दिन तक आग धधकती रही। जिसमें तीन जिले पूरी तरह तबाह हो गए।
1967 – अमेरिका ने चंद्र कक्षा मे प्रवेश करने के लिये ‘एक्सप्लोरर-35’ लांच किया।
1969 – भारत सरकार ने देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया।
1974 – भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह की अस्थियां लंदन से नयी दिल्ली लायी गयी।
1979 – निकारगुआ देश की जनता की क्रान्ति सफल हुई।
1995 – रूस एवं उससे अलग हुए गणराज्य चेचेन्या के बीच रूसी महासंघ में ही ‘समप्रभु गणराज्य’ का दर्जा देने संबंधी समझौता सम्पन्न।
2001 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया ।
2001 – ताश, लिपस्टिक, नाखून पालिश और शतरंज सहित 30 वस्तुओं का आयात अफ़ग़ानिस्तान में प्रतिबंधित।
2003 – रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने।
2004 – तीन बार टाले जाने के बाद दुनिया के सबसे बड़े दूर संचार उपग्रह को लेकर एरियन-5 फ़्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण केन्द्र से रवाना।
2005 – प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित किया।
2006 – लेबनान में इस्रायली हमले में 3 भारतीय सहित 55 लोग मारे गए।
2007 – इराक में एक अमेरिकी सैनिक मैरिन कॉरपोरल ट्रेंट थॉमस को 11 विकलांग बच्चों की हत्या का दोषी करार दिया गया।
2008 – अमेरिका ने प्रशान्त महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लम्बी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया।

19 जुलाई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 19 July ) :-
1827 – भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत करने वाले क्रन्तिकारी मंगल पाण्डेय का जन्म हुआ।
1881 – जर्मनी के नोबल पुरस्कार प्राप्त विख्यात रसायनशास्त्री हरमैन एश्टेडिंगर का जन्म हुआ।
1893 – रूस के प्रसिद्ध शायर विलादीमीर मायाकोस्फ़ी का जन्म हुआ।
1894 – ख़्वाजा नजीमुद्दीन – बंगाल के मुस्लिम नेताओं में से एक।
1909 – नालापत बालमणि अम्मा – मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री थीं।
1925 – दिनेश सिंह – द्वितीय, तीसरी, चौथी, पाँचवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य।
1938 – जयंत विष्णु नार्लीकर- भारतीय भौतिकी वैज्ञानिक ।
1948 – अल्तमस कबीर – भारत के भूतपूर्व 39वें मुख्य न्यायाधीश थे।

19 जुलाई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 19th July) ::
1965 – दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति सिंगमन री का निधन निर्वासन के दौरान हो गया।

19 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 19 July) ::-
▪ प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी मंगल पाण्डे जी का जन्म दिवस।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *