➡ 19 July History
According to #Gregory Calendars, the 200th anniversary of the July 19th year (this is 201th year in Leap Year). Only 165 days left in the year
➡ Important events of 19th of July
1995 – Agreement between the Russian Federation and its separate Republic of Chechnya between the Russian Federation and the status of ‘Sambhrabhu Republic’.
2001 – Nepal Prime Minister Girija Prasad Koirala resigns from his post; Import of 30 items, including cards, lipstick, nail polish and chess, are banned in Afghanistan.
2003 – Russian astronaut Yuri Malé Thanco becomes the first person to make a wedding in space.
2004 – After being avoided three times, Arian-5 departing from the Coru launch center of Guyana, French, about the world’s largest telecommunications satellite.
2005 – Prime Minister Manmohan Singh addressed the US Congress.
2006 – 55 killed, including 3 Indians in Israeli strike in Lebanon
2007 – In Iraq, a US military marine corporal Trent Thomas was convicted of killing 11 disabled children.
2008 – America tests targets capable of hitting long distances by setting goals in the Pacific Ocean.
➡ Born on 19th July
1948 – Altamas Kabir – was the 39th Chief Justice of India.
1894 – Khwaja Nazimuddin – One of Bengal’s Muslim leaders.
1827 Mangal Pandey – freedom fighter
1925 – Dinesh Singh – Second, Third, Fourth, Fifth, 8th and 9th Lok Sabha members.
1909 – Nalpath Balamani Amma – A Famous Poet Laureate of Malayalam Language.
1938 – Jayant Vishnu Narlikar – Indian physicist
❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻
➡ 19 जुलाई का इतिहास (History of 19 July in Hindi (19-07-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 19 जुलाई वर्ष का 200 वाँ (लीप वर्ष में यह 201 वाँ) दिन है। साल में अभी और 165 दिन शेष हैं।
➡ 19 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 19 July) ::-
1510 – प्रशिया के बर्लिन में 38 यहूदियों को जिंदा जला दिया गया।
1553 – 15 वर्षीय लेडी जेन ग्रे को नौ दिनों के बाद इंग्लैंड की महारानी के रूप में अपदस्थ किया गया।
1702 – किंग चार्ल्स के नेतृत्व में स्वीडन की सेना ने चेक गणराज्य के क्रेकोव शहर पर कब्जा किया।
1763 – बंगाल के नवाब मीर कासिम को कटवा की लड़ाई में ब्रिटिश सेना ने बुरी तरह पराजित किया।
1870 – फ्रांस ने प्रशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1900 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली थी। दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी थी।
1926 – फ्रांस में एडवर्ड हेरियोट के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनीं।
1941 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने ‘वी फॉर विक्टरी’ अभियान शुरू किया।
1943 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 500 सहयोगी सेनाओं ने रोम पर आक्रमण किया।
1961 – पहली बार विमान में फिल्म दिखायी गयी।
1963 – जॉय वॉकर विमान के जरिये अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति बने।
1964 – रोम के 14 में से 10 जिलों में छह दिन तक आग धधकती रही। जिसमें तीन जिले पूरी तरह तबाह हो गए।
1967 – अमेरिका ने चंद्र कक्षा मे प्रवेश करने के लिये ‘एक्सप्लोरर-35’ लांच किया।
1969 – भारत सरकार ने देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया।
1974 – भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह की अस्थियां लंदन से नयी दिल्ली लायी गयी।
1979 – निकारगुआ देश की जनता की क्रान्ति सफल हुई।
1995 – रूस एवं उससे अलग हुए गणराज्य चेचेन्या के बीच रूसी महासंघ में ही ‘समप्रभु गणराज्य’ का दर्जा देने संबंधी समझौता सम्पन्न।
2001 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया ।
2001 – ताश, लिपस्टिक, नाखून पालिश और शतरंज सहित 30 वस्तुओं का आयात अफ़ग़ानिस्तान में प्रतिबंधित।
2003 – रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने।
2004 – तीन बार टाले जाने के बाद दुनिया के सबसे बड़े दूर संचार उपग्रह को लेकर एरियन-5 फ़्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण केन्द्र से रवाना।
2005 – प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित किया।
2006 – लेबनान में इस्रायली हमले में 3 भारतीय सहित 55 लोग मारे गए।
2007 – इराक में एक अमेरिकी सैनिक मैरिन कॉरपोरल ट्रेंट थॉमस को 11 विकलांग बच्चों की हत्या का दोषी करार दिया गया।
2008 – अमेरिका ने प्रशान्त महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लम्बी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया।
➡ 19 जुलाई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 19 July ) :-
1827 – भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत करने वाले क्रन्तिकारी मंगल पाण्डेय का जन्म हुआ।
1881 – जर्मनी के नोबल पुरस्कार प्राप्त विख्यात रसायनशास्त्री हरमैन एश्टेडिंगर का जन्म हुआ।
1893 – रूस के प्रसिद्ध शायर विलादीमीर मायाकोस्फ़ी का जन्म हुआ।
1894 – ख़्वाजा नजीमुद्दीन – बंगाल के मुस्लिम नेताओं में से एक।
1909 – नालापत बालमणि अम्मा – मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री थीं।
1925 – दिनेश सिंह – द्वितीय, तीसरी, चौथी, पाँचवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य।
1938 – जयंत विष्णु नार्लीकर- भारतीय भौतिकी वैज्ञानिक ।
1948 – अल्तमस कबीर – भारत के भूतपूर्व 39वें मुख्य न्यायाधीश थे।
➡ 19 जुलाई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 19th July) ::
1965 – दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति सिंगमन री का निधन निर्वासन के दौरान हो गया।
➡ 19 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 19 July) ::-
▪ प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी मंगल पाण्डे जी का जन्म दिवस।
💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel