Important Events and Daily History of 30 July

By | July 30, 2018

July 30 History
According to the Gregorian calendar, 211th (July 212th) in the leap year is 30th July year. Only 154 days left in the year 🔥

Important events of July 30
2000 – United Nations initiates deployment of peacekeeping forces in Israel’s vulnerable areas.
2001 – The Sri Lankan government refuses to lift restrictions on exemptions.
2002 – Canada declares seven organizations including al-Qaeda as a terrorist organization.
2004 – Talks on the Tulbul project between India and Pakistan ended without any agreement. Pakistan Prime Minister (Nominated) Shaukat Ajit survived the suicide bomber
2006 – Hollywood actress Pamela Anderson married singer Kid Rock.
2007 – Chinese scientists have discovered about five million years old rocks in Zhengzhou.
2008 – Nepal’s caretaker Prime Minister Girija Prasad Koirala receives permission to represent his country at the SAARC Summit held in Colombo.

The person born July 30
1923 – Govind Chandra Pandey – a well known thinker, historian, Sanskrit, and aesthetist of the 20th century.
1886 – Muttu Lakshmi Reddy – a famous female doctor of India, social worker and Padma Bhushan was the recipient.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

30 जुलाई का इतिहास (History of 30 July in Hindi (30-07-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 30 जुलाई वर्ष का 211 वाँ (लीप वर्ष में यह 212 वाँ) दिन है। साल में अभी और 154 दिन शेष हैं। 🔥

30 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 30 July) ::-
1602 – इंडोनेशिया में नीदरलैंड का राजनैतिक एंव साम्राज्यवादी प्रभाव आरंभ हुआ।
1729 – मैरीलैंड में बाल्टीमोर शहर की स्थापना हुई।
1825 – माल्दन द्वीप की खोज हुई।
1836 – अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ।
1909 – राइट बंघुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया।
1930 – एनबीसी रेडियो पर देथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ।
1932 – अमेरिका के लास एंजिल्स में दसवें आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत हुई।
1942 – जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की।
1957 – एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई।
1966 – आठवें फीफा विश्वकप में पश्चिम जर्मनी को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप फुटबॉल जीता।
1980 – वनूआटो देश को स्वतंत्रता मिली।
1982 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
1989 – चिली ने अपने संविधान में संशोधन किया।
2000 – तीन बार लगातार फ्रांस का भ्रमण करने वाले लांस अर्मस्ट्रांग पहले अमेरिकी बनें।
2000 – संयुक्त राष्ट्र ने इस्रायल द्वारा ख़ाली किये क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती प्रारम्भ की।
2001 – श्रीलंका सरकार ने मुक्ति चीतों पर से प्रतिबंध हटाने से इन्कार किया।
2002 – कनाडा ने अलकायदा सहित सात संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया।
2004 – भारत और पाकिस्तान के बीच तुलबुल परियोजना पर बातचीत बिना किसी सहमति के समाप्त हो गयी।
2004 – पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (मनोनीत) शौकत अजीत आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे।
2006 – हालीवुड अभिनेत्री पामेला एडंरसन ने गायक किड रॉक से विवाह किया।
2007 – चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की।
2008 – नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला को कोलम्बो में आयोजित सार्क शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति मिली।
2012 – आंध प्रदेश में एक रेलगाड़ी में आग लग जाने से 32 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए।
2012 – भारत में पावर ग्रिड फेल होने की वजह से 12 राज्यों की 30 करोड़ आबादी प्रभावित हुई।

30 जुलाई को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 30 July ) :-
1771 – 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी के ​कवि थॉमस ग्रे का जन्म हुआ।
1886 – मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी – भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता , पहली महिला विधायक और पद्म भूषण प्राप्तकर्ता थीं।
1923 – गोविन्द चन्द्र पाण्डे – 20वीं सदी के जानेमाने चिंतक, इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री थे।
1947 – हॉलीवुड अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर का जन्म हुआ।

30 जुलाई को हुए निधन (Death of Famous Persons on 30th July) ::
1771 – थॉमस ग्रे – 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवियों में से एक।

30 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 30 July) ::-
▪ महाकाल स्वारी ( उज्जैन ) ।
▪ मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी जन्म दिवस ।

🎍आपका दिन *_मंगलमय_* हो ।🎍

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *