Daily GK Dose capsule in Hindi – 04 August

By | August 6, 2018

डेली का डोज 4 August 2018

1. निम्नलिखित में से किस लड़ाकू विमान ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर ‘डेक लैंडिंग’ के परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया?
a. सुखोई-30
b. राफेल
c. तेजस
d. मिग-29

2. लोकसभा में किस जाति के आयोग को संवैधानिक दर्जा देने हेतु विधेयक पारित किया गया?
a. अनुसूचित जाति
b. अनुसूचित जनजाति
c. ओबीसी
d. क्रीमी लेयर

3. निम्नलिखित में से किसने ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति चुनावों में जीत दर्ज की?
a. रॉबर्ट मुगाबे
b. एमर्सन मनांगाग्वा
c. नेलसन चमीसा
d. हडसन ट्रेडी

4. सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक ढांचे में सुधार के लिए किस प्रकार के कर्मचारी की नियुक्ति हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं?
a. कोर्ट मैनेजर
b. जस्टिस मैनेजर
c. कोर्ट कप्तान
d. इनमें से कोई नहीं

5. पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने निम्नलिखित में से भारत के किस राजनेता को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है?
a. राहुल गांधी
b. नरेंद्र मोदी
c. अखिलेश यादव
d. नवजोत सिद्धू

6. निम्नलिखित में से किसे हिंदी अकादमी दिल्ली ने 2017-18 के लिए सर्वोच्च शलाका सम्मान प्रदान किया?
a. अरविन्द गौड़
b. कुमार विश्वास
c. जावेद अख्तर
d. प्रसून जोशी

7. केंद्र सरकार ने किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.एम. जोसफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर कॉलेजियम की सिफारिश एक बार ठुकराने के बाद मंज़ूर कर ली है?
a. उत्तराखंड हाईकोर्ट
b. पटना हाईकोर्ट
c. इलाहाबाद हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं

8. अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल का बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर 1,000 अरब डॉलर से अधिक हो गया जो पाकिस्तान की जीडीपी से करीब कितना गुना अधिक है?
a. 20
b. 25
c. 10
d. 3

9. निम्न में से किस निजी क्षेत्र का बैंक 02 अगस्त 2018 को येस बैंक को पछाड़कर बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से देश का 7वां सबसे मूल्यवान बैंक बन गया?
a. बंधन बैंक
b. आईसीआईसीआई बैंक
c. यस बैंक
d. कर्नाटक बैंक

10. किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना लांच की है?
a. बिहार सरकार
b. आंध्र प्रदेश सरकार
c. पंजाब सरकार
d. झारखण्ड सरकार

11. किस राज्य सरकार ने अपनी पहली व्यापार एवं निर्यात नीति को मूंजरी दे दी है?
a. जम्मू-कश्मीर सरकार
b. बिहार सरकार
c. गुजरात सरकार
d. पंजाब सरकार

12. महाराष्ट्र ने हाल ही में पेयजल की कमी वाले इलाकों में परियोजनाओं को पूरा करने हेतु कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?
a. 20,000 करोड़ रुपये से अधिक
b. 30,000 करोड़ रुपये से अधिक
c. 40,000 करोड़ रुपये से अधिक
d. 7,000 करोड़ रुपये से अधिक

उत्तर:
1. c. तेजस
विवरण: स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस के नौसेना प्रोटोटाइप ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर ‘डेक लैंडिंग’ के परीक्षण के दौरान डेक से संपर्क बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की.

2. c. ओबीसी
विवरण: लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया.

3. b. एमर्सन मनांगाग्वा
विवरण: ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति चुनावों में एमर्सन मनांगाग्वा ने जीत दर्ज की है. वे एक बार फिर ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति बनेंगे.

4. a. कोर्ट मैनेजर
विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक ढांचे में सुधार के लिए कोर्ट मैनेजर की नियुक्ति हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

5. d. नवजोत सिद्धू
विवरण: पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू तथा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.

6. c. जावेद अख्तर
विवरण: हिंदी अकादमी दिल्ली ने 2017-18 के लिए सर्वोच्च शलाका सम्मान कवि और शायर जावेद अख्तर को दिया.

7. a. उत्तराखंड हाईकोर्ट
विवरण: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.एम. जोसफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर कॉलेजियम की सिफारिश एक बार ठुकराने के बाद मंज़ूर कर ली है.

8. d. 3
विवरण: अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल का बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर 1,000 अरब डॉलर से अधिक हो गया जो पाकिस्तान की जीडीपी से करीब 3 गुना अधिक है.

9. a. बंधन बैंक
विवरण: निजी क्षेत्र का बंधन बैंक 02 अगस्त 2018 को येस बैंक को पछाड़कर बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से देश का 7वां सबसे मूल्यवान बैंक बन गया.

10. b. आंध्र प्रदेश सरकार
विवरण: आंध्र प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना लांच की है. इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 1000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगा.

11. a. जम्मू-कश्मीर सरकार
विवरण: जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपनी पहली व्यापार एवं निर्यात नीति को मूंजरी दे दी है. नीति का उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था को निर्यात आधारित प्रतिस्पर्धी इकाई बनाना है.

12. d. 7,000 करोड़ रुपये से अधिक
विवरण: महाराष्ट्र सरकार ने पेयजल की कमी वाले इलाकों में परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सात हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि मंजूर की है. इस पेयजल पानी प्रस्तासव अंतर्गत कोंकण, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती, नागपुर और पुणे जैसे इलाकों को फायदा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *