☀️ #Good_Morning_News : Daily Top 09 Headlines in Hindi & English : 12 Aug 2018
=================
1. President Ram Nath Kovind inaugurated ‘One District One Product’ (ODOP) Summit organised by the Uttar Pradesh government to promote traditional industries in every district of the state.
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के हर जिले में पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) सम्मेलन का उद्घाटन किया।
2. The government approved a pact between Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) and Chartered Professional Accountants (CPA), Canada.
– सरकार ने भारतीय सनदी लेखा संस्थान (आईसीएआई) तथा चार्टर्ड प्रोफेशनल अकाउंटेंट्स (सीपीए) कनाडा के बीच करार को मंजूरी दे दी।
3. “World Biofuel Day 2018” event was organized in New Delhi on 10th August 2018. Prime Minister Narendra Modi unveiled a Booklet on “National Policy on Biofuels 2018”, and launched a digital Platform of Environment Ministry “Parivesh” on this occasion.
– “विश्व जैव ईंधन दिवस 2018”, 10 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति 2018 की पुस्तिका का विमोचन किया और पर्यावरण मंत्रालय के डिज़िटल प्लेटफार्म “परिवेश” का भी शुभारंभ किया।
4. HSBC has launched a “MyDeal” digital platform to simplify the capital raising process.
– एचएसबीसी ने पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए “माईडील” डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
5. General Purna Chandra Thapa, an officer of the Nepal Army, has taken charge as the new acting Chief of Army Staff (CoAS) of the Nepal.
– नेपाल सेना के अधिकारी जनरल पूर्णचंद्र थापा ने देश के नए कार्यवाहक चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) का कार्यभार संभाला।
6. Harivansh Narayan Singh has been elected as the Deputy Chairman of the Rajya Sabha.
– हरिवंश नारायण सिंह को राज्य सभा के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है।
7. Union Cabinet has approved Memorandum of Understanding between India and Indonesia on health cooperation.
– केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इंडोनेशिया के बीच स्वास्थ्य सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।
8. Union Cabinet has given its approval for signing the Memorandum of Understanding (MoU) between India and South Korea on Trade Remedy Cooperation.
– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कारोबार निदान सहयोग पर भारत और दक्षिण कोरिया के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है।
9. NCW member Rekha Sharma has been appointed as the chairperson of the National Commission for Women.
– राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।