General Awareness Questions with Explanation – 12 Aug

By | August 13, 2018

#General_Awareness : 10 Questions With Explanation in Hindi
===================
1. पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के किन व्यक्तियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है?
– पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव, सुनील गावस्कर को आमंत्रित किया है| इमरान खान पाकिस्तान के 20वें प्रधानमंत्री के रूप में 11 अगस्त को पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे।

2. हाल ही में किस राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना’ लांच की गई है?
– आंध्र प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना’ लांच की गई है| इस योजना के तहत आंध्र प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा| यह बेरोजगारी भत्ता सीधे पारदर्शी तरीके से बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से चयनित लाभार्थी के बैंक में जमा कर दिया जायेगा|

3. हाल ही में किस देश में एक महिला के नकाब पहनने पर जुर्माना लगाया गया है?
– डेनमार्क में एक महिला के नकाब पहनने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है| डेनमार्क में सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह से चेहरा ढकना प्रतिबंधित है और अगर कोई ऐसा करता है, तो उस पर जुर्माना किए जाने का प्रावधान है। इसी नियम के तहत एक युवती पर जुर्माना लगाया गया है| इस नए विवादस्पद कानून का उल्लंघन करने पर जुर्माना भरने वाली पहली महिला बन गई है|

4. एक स्वस्थ इंसान के शरीर में कितनी प्लेटलेट्स होनी चाहिये?
– एक स्वस्थ इंसान के शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा एक वर्ग मिलीलीटर रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ से चार लाख तक होनी चाहिये| इन प्लेटलेट्स का मुख्य कार्य चोट लगने पर खून के जमने की प्रक्रिया को तेज करके ब्लीडिंग को रोकना है| खून में प्लेटलेट्स के कम होने का मतलब यह है कि या तो शरीर में ये कम बन रही हैं या फिर ठीक मात्रा में बनने के बावजूद शायद किसी कारण से नष्ट होती जा रही हैं| सामान्यतौर पर तो ये डेंगू या ऐसे ही किसी इन्फेक्शन से नष्ट होती हैं, लेकिन कभी कभी यह अपने आप में एक बुनियादी बीमारी भी हो सकती है|

5. भारत का सबसे बड़ा राजमार्ग कौनसा है?
– भारत का सबसे बड़ा राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (NH7) है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को भारत के दक्षिणी कोने, तमिलनाडु के कन्याकुमारी शहर के साथ जोड़ता है| इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 2369 किमी है|

6. कॉलेजियम प्रणाली क्या है?
– भारत के न्यायालयों में न्यायधीशों की नियुक्ति की प्रणाली को कॉलेजियम प्रणाली कहते है| कॉलेजियम प्रणाली 1990 में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों के बाद बनाई गई थी| इस प्रणाली के अंतर्गत वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति न्यायाधीशों के नाम तथा नियुक्ति पर विचार-विमर्श करती है| कॉलेजियम प्रणाली का उल्लेख न तो मूल संविधान में है और न ही उसके किसी संशोधन में है|

7. हाल ही में अफ्रीकन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल किसने जीता है?
– अफ्रीकन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल दक्षिण अफ्रीका की कास्टर सेमेन्या ने जीता है| इन्होनें 49.96 सेकंड का समय निकाला है। सेमेन्या ने 18 साल पुराना हाएड सेयेरलिंग का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है। सेमेन्या ने इस साल पहली बार किसी बड़े इंटरनेशनल इवेंट की 400 मीटर रेस में हिस्सा लिया था| सेमेन्या के नाम अब द. अफ्रीका के 400 मीटर के अलावा 800, 1000 और 1500 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड हैं। सेमेन्या 800 मीटर रेस की वर्ल्ड और ओलिंपिक चैंपियन हैं।

8. टॉरेस दे पेन नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है?
– टॉरेस दे पेन नेशनल पार्क चिली के पैटागोनिया रीजन में स्थित है| गगनचुंबी पहाड़ और ग्लेशियर्स के बीच से दिखने वाले नीले आइसबर्ग और सुनहरी घास इस जगह की पहचान है। यहां के सबसे बेहतरीन दृष्यों में से एक है वे तीन ग्रेनाइट के टावर है जिन पर इस पार्क का नाम रखा गया है।

9. प. बंगाल के राजा नंदकुमार को धोखाधड़ी के अपराध में फांसी कब दी गई थी?
– प. बंगाल के राजा नंदकुमार को धोखाधड़ी के अपराध में फांसी 5 अगस्त 1776 में दी गई थी| यह ब्रिटिश शासन द्वारा भारत में धोखधड़ी के लिए दी गई अंतिम फांसी थी। नंदकुमार पर जालसाजी का इलजाम बिलकुल झूठा था, जिसको सिद्ध करने के लिए फर्जी गवाह खड़े किए गए थे। सात दिन इस मुकदमे की सुनवाई हुई और अंत में फैसला राजा नंदकुमार के खिलाफ चला गया था।

10. हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है?
– हिरोशिमा दिवस प्रतिवर्ष 6 अगस्त को मनाया जाता है| दूसरे विश्वयुद्ध में 6 अगस्त 1945 में अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम ‘लिटिल बॉय’ गिरिया था| इस बम के प्रभाव से 13 वर्ग किमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *