Know all Procedure of Civil Services of India in Hindi

By | August 30, 2018

➡ आखिर क्या हैं सिविल सेवा परीक्षा
▪ सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे बड़ी एवं सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली परीक्षा हैं।
▪ भारत में पहली बार 1 अक्टूबर 1926 को लोक सेवा आयोग की स्थापना की गयी,और 26 जनवरी 1950 में इसका नाम बदलकर संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया।
▪ तब से लेकर आज तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रति वर्ष सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करवाती हैं।

➡  क्या हैं प्रक्रिया

यूपीएससी इस परीक्षा को तीन चरणों में पूरा करवाती हैं।
▪ पहला चरण – प्रारम्भिक परीक्षा
▪ दूसरा चरण – मुख्य परीक्षा
▪ तीसरा चरण – साक्षात्कार(इंटरव्यू)

💥पहला चरण – प्रारम्भिक परीक्षा💥
इसका आयोजन जून-अगस्त में होता आया हैं।
▪ इसमें दो पेपर होते हैं,
1) पहला GS(जनरल स्टडी)
2) दूसरा सी-सेट(सिविल सर्विसेज़ एप्टीट्यूड टेस्ट)

*💥 प्रारम्भिक परीक्षा पेपर -I(सामान्य अध्ययन)💥*
▪ यह पेपर सामान्यतया जीके पर ही आधारित होता हैं।
इसमें भूगोल,इतिहास,भारतीय अर्थव्यवस्था,पॉलिटी,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,पर्यावरण एवं करंट अफेयर्स आदि पर आधारित होता हैं।
▪ इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता हैं,यह प्रश्न पत्र 200 अंकों का होता हैं।
▪ समय सीमा – 2 घंटे।
▪ और इसी प्रश्न पत्र के आधार पर आपको मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती हैं।

*💥प्रारम्भिक परीक्षा पेपर-II( सीसैट)💥*
▪ इसमें सामान्यतः जनरल रीज़निंग&जनरल मानसिक योग्यता,10वीं कक्षा के स्तर की गणित(गणित विषय में कमजोर साथी डरें नहीं केवल 2-5 प्रश्न ही पूछे जाते हैं) और परिच्छेद (पैराग्राफ) पर
इस प्रकार कुल मिलाकर इस पेपर में 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होता हैं,और कुल मिलाकर ये प्रश्न पत्र भी 200 अंकों का ही होता हैं।
▪ समय सीमा 2 घंटे।
▪ यह प्रश्न पत्र केवल क्वालिफाइंग होता हैं, इसमें आपको 200 में से केवल 66 अंक लाने होंगे।
▪ प्रारम्भिक परीक्षा के दोनों पेपर में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे न कि वर्णात्मक।
▪ प्रारम्भिक परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं किए जाएंगे।
▪ प्रारम्भिक परीक्षा के दोनों पेपर में 1/3 ऋणात्मक अंकन का प्रावधान हैं।

*💥 दूसरा चरण – मुख्य परीक्षा💥*
*प्रारम्भिक परीक्षा के 4 महीने बाद मुख्य परीक्षा होती हैं।*
▪ यह प्रश्न पत्र वर्णात्मक (लिखित) होते हैं।
▪ इन सभी प्रश्न पत्रों की समय अवधि 3 घंटे होती हैं।
▪ इनमें ऋणात्मक अंकन नहीं होता होता हैं।
▪ इसमें कुल मिलाकर 9 पेपर होते हैं।
▪ सामान्य अंग्रेजी और हिंदी को छोड़कर बाकी सभी पेपर 250-250 नंबर के होते हैं ।
▪ मुख्य परीक्षा 1750 अंकों की होती हैं।

*2. संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भी एक भाषा (आपके मन मुताबिक)*

*2. सामान्य अंग्रेजी*

*3. निबंध*

4,5,6,7. सामान्य अध्ययन(1,2,3,4)

सामान्य अध्ययन पेपर-I
यह मुख्यतः भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास , भूगोल एवं समाज पर आधारित होता हैं।

सामान्य अध्ययन पेपर-II
यह मुखयतः शासन व्यवस्था ,संविधान,शासन प्रणाली,सामाजिक न्याय तथा अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध पर आधारित होता हैं।

सामान्य अध्ययन पेपर – III
यह सामान्यतः प्रौद्योगिकी,आर्थिक विकास,जैव विविधता, पर्यावरण,सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन पर आधारित होता हैं।

सामान्य अध्ययन पेपर – IV
यह सामान्यतः नीतिशास्त्र,सत्यनिष्ठा एवं अभिरूचि पर आधारित होता हैं।

8,9. वैकल्पिक विषय(आपके द्वारा चुनी गई कोई भी एक विषय के दो पेपर)।*
▪ मुख्य परीक्षा के सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र क्वालिफाइंग होते हैं।
▪ ये दोनों 300-300 नम्बर के होते हैं और इनमें आपको केवल 25%(75-75) अंक लाने होते हैं।
▪ इनके नंबर मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाते।
▪ सबसे पहले सामान्य अंग्रेजी का पेपर जाँच होता हैं और अगर आप उसमें 25 प्रतिशत अंक लाने में नाकामयाब हो जाते हैं तो आपके बाकि वाले 8 पेपर की जाँच नहीं होगी।
▪ आप किसी भी विषय को अपना वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं,चाहे वो आपका स्नातक विषय रहा हो या नहीं ।

तीसरा और अंतिम चरण

*💥 साक्षात्कार(Interview)💥*
▪ साक्षात्कार 275 अंकों का होता हैं।
▪ अगर आपने मैन्स किसी अन्य भाषा में लिखा हैं और आप इंटरव्यू किसी अन्य भाषा में देना चाहते हैं तो भी दे सकते हैं।
▪ केवल मुख्य परीक्षा के सातों प्रश्न पत्रों के आधार पर (सामान्य अंग्रेजी और हिंदी को छोड़कर) इंटरव्यू के लिए बुलावा आता हैं।
▪ प्रारम्भिक परीक्षा के नंबर इसमें नहीं जुड़ते हैं।
▪ मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आपको इंटरव्यू के लिए बुलावा आता हैं, जो कि धौलपुर हाउस(दिल्ली) में होता हैं।
▪ इंटरव्यू के लिए 1/3 उम्मीदवारों का चयन किया जाता हैं।
▪ सामान्यतः यूपीएससी औसतन 1000 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाती हैं,इसीलिए औसतन 3,000 उम्मीदवारों का नाम इंटरव्यू की लिस्ट में आता हैं।
▪ और यहीं पर फैसला होता हैं कि कौन टॉप करेगा और कौन वापिस परीक्षा देगा।
▪ अगर आप प्रारम्भिक परीक्षा में बैठ जाते हो, तो वो आपका 1 प्रयास गिना जाएगा।
▪ अगर आप प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर मुख्य परीक्षा देते हैं तो अगर मुख्य परीक्षा में आप अनुतीर्ण होते हैं या इंटरव्यू में अनुतीर्ण होते हैं तो आपको वापस से प्रारम्भिक परीक्षा से शुरुआत करनी होगी।

✍ इस प्रकार कुल परीक्षा (1750+275) 2025 अंकों की होती हैं।

योग्यता
आप देश के सामान्य नागरिक हैं इसलिए मुख्यतः इस बात पर ही ध्यान दिया जाता हैं कि-
▪ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू जी सी ) की धारा 1956, द्वारा मान्यता प्राप्त, किसी राज्य अथवा केंद्रीय विश्वविद्यालय, या ड्रीम्ड विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक अथवा समकक्ष की डिग्री ।
▪ वैसे छात्र जो स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं या अंतिम वर्ष में हैं, वो प्रारंभिक परीक्षा में बैठ सकते है । लेकिन मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पूर्व उन्हें आवेदन पत्र के साथ
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की डिग्री संलग्न करना आवश्यक है ।
▪ पेशेवर और तकनीकी योग्यता वाले छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं ।
▪ वैसे अभ्यर्थी जो M.B.B.S. के फ़ाइनल ईयर में हैं या जिनकी इंटर्नशिप अभी पूरी नहीं हुई है वो भी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । लेकिन साक्षात्कार के दौरान उन्हें पूरी डिग्री साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष रखनी पड़ती है ।

आयु सीमा

*💥न्यूनतम आयु सीमा💥*
▪ न्यूनतम आयु सीमा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं –
▪ जिस साल आप एग्जाम दे रहे हैं उसी साल 1 अगस्त तक आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो जानी चाहिए,अन्यथा आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते।

*💥अधिकतम आयु सीमा💥*
▪ सामान्य श्रेणी – 32 वर्ष
▪ अन्य पिछड़ा वर्ग – 35 वर्ष
▪ अनुसूचित जाति/जनजाति – 37 वर्ष
▪ दिव्यांग – 42 वर्ष
✍ मैंने यहां पर विकलांगों के लिए दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल किया हैं।

अवसरों(प्रयासों) की अधिकतम सीमा – ATTEMPT LIMIT
▪ सामान्य श्रेणी – 6
▪ अन्य पिछड़ा वर्ग – 9
▪ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति – कोई प्रतिबंध नहीं
▪ दिव्यांग – अनुसूचित पिछड़ा वर्ग – 9
▪ अनुसूचित जाति/जनजाति – कोई प्रतिबंध नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *