➡ November 14 History
According to the Gregorian calendar, 318th (November 31st) in the leap year is 14th November year. Only 47 days left in the year
➡ Significant events of November 14
1681 – East India Company announces to be a separate state of Bengal
1922 – British Broadcasting Corporation (BBC) launches radio service in the UK He became the first radio broadcasting in the UK.
1973 – Britain’s Princess Ann married a civilian. Earlier, this did not happen in the royal house.
1999 – United Nations International Terrorist Osama bin Laden is arrested within a month. Declaration of suspension of Pakistan by the Commonwealth Conference (Durban, South Africa) suspended by Pakistan, due to non-submission to the United States or any third country.
2002 – China’s President Jiang Zemin resigns from his post.
2006 – Foreign Secretaries of India and Pakistan agree to create Anti-Terrorism Mechanism in New Delhi.
2007 – Danish Prime Minister André Fagg Rasmussen held the country for the third consecutive time
2008 – Former Union Minister and Trinamool Congress leader Ajit Panja passes away Moon Impact probe landed on the moon surface. The election of the first phase of assembly elections in Chhattisgarh was completed.
2009 – 15 coaches of the Superfast Express train derailed near the Banskho gate of Jaipur. Six passengers have died in the accident.
❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻
➡ 14 नवंबर का इतिहास (History of 14 November in Hindi (14-11-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 14 नवंबर वर्ष का 318 वाँ (लीप वर्ष में यह 319 वाँ) दिन है। साल में अभी और 47 दिन शेष हैं।
➡ 14 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 14 November) ::-
1533 – स्पेन के खोजकर्ताओं ने दक्षिणी अमरीका के उत्तर पश्चिम में स्थित एक्वाडोर का पता लगाकर उसे अपने उपनिवेश में शामिल कर लिया।
1681 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के अलग रियासत बनने की घोषणा की।
1896 – नियाग्रा फाल पर विद्युत उर्जा केंद्र की स्थापना की गई।
1904 – किंग सी जिलेट न जिलेट रेजर ब्लेड का पेटेंट कराया।
1908 – अल्बर्ट आइंस्टीन ने प्रकाश का क्वांटम सिद्धांत पेश किया।
1910 – अमेरिका के नोरफ्लोक से हवाई जहाज ने समुद्र पोत से उड़ान भरी।
1918 – चेकोस्लोवाकिया गणराज्य की स्थापना हुई और टीजी मासरिक राष्ट्रपति बने।
1921 – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ स्पेन की स्थापना हुई।
1922 – ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा शुरू किया। वह ब्रिटेन में रेडियो प्रसारण करने वाली पहली संस्था बनी।
1936 – डॉन ब्रैडमैन ने 21000 दर्शकों के सामने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका बनाम विक्टोरिया के मैच में 192 रन बनाये।
1955 – कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का उद्घाटन किया गया।
1957 – प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस की आधिकारिक घोषणा की गई।
1960 – चेक गणराज्य में दो रेलों की टक्कर में 110 लोग मारे गए।
1973 – ब्रिटेन की राजकुमारी ऐन ने आम नागरिक से शादी की। इससे पहले राजघराने में ऐसा नहीं हुआ था।
1984 – नासा ने नाटो 3डी उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
1999 – संयुक्त राष्ट्र एक माह के भीतर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को सं.रा. अमेरिका या किसी तीसरे देश को न सौंपने के कारण तालिबान पर प्रतिबंध लागू, राष्ट्रमंडल सम्मेलन (डरबन, दक्षिण अफ़्रीका) द्वारा पाकिस्तान को निलम्बित करने की घोषणा।
2002 – चीन के राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2006 – भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में एंटी-टेरेरिज्म मैकेनिज्म बनाने पर सहमति जतायी।
2007 – डेनमार्क के प्रधानमंत्री आन्द्रे फ़ाग रासमुस्सेन ने लगातार तीसरी बार देश का कार्यभार सम्भाला।
2008 – मून इम्पैक्ट प्रोब चाँद की सतह पर उतरा।
2008 – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ।
2009 -मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे जयपुर के बांसखो फाटक के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है।
➡ 14 नवंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 14 Nov ) :-
1889 – पंडित जवाहरलाल नेहरू, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का जन्म इलाहाबाद में हुआ।
1922 – बुतरस घाली – संयुक्त राष्ट्र संघ के छठे महासचिव थे।
1926 – पीलू मोदी – स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता और भारत में उदारवादी एवं मुक्त आर्थिक नीतियों के समर्थक थे।
1971 – आॅस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का जन्म हुआ। इसके नाम 96 टेस्ट में 5570 रन, 416 विकेट और 287 वनडे में 9619 रन, 472 विकेट है।
➡ 14 नवंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 14th November) ::
1716 – वेल्हम लाएबनिटज़ नामक जर्मन गणितज्ञ और दर्शनशास्त्री का 70 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
1967 – भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के प्रथम कप्तान सी.के. नायडू का निधन हुआ।
1977 – भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद – प्रसिद्ध गौड़ीय वैष्णव गुरु तथा धर्मप्रचारक थे।
2008 – पूर्व केन्दीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता अजीत पांजा का निधन।
2010 – लक्ष्मीचंद जैन – भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे।
2013 -हरिकृष्ण देवसरे, प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं संपादक
➡ 14 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 14 November) ::-
▪ सहस्रार्जुन / सहस्रबाहु जयन्ती ।
▪ विश्व मधुमेह / डायबिटीज दिवस ।
▪ पण्डित जवाहरलाल नेहरू जयन्ती ( बाल दिवस ) ।
▪ राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह ( 14 से 20 नवम्बर)।
🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)