➡ November 17 History
According to the Gregorian calendar it is 321th (this is 322th day in Leap Year) of November 17th year. Only 44 more days left in the year
➡ Important events of November 17
1278 – In England, 680 Jews were arrested for keeping fake currency and 293 of them were hanged.
1525 – The Mughal ruler Babar entered the Sindh by the fifth time for the purpose of conquering India.
1831 – Ecuador and Venezuela are separated from Greater Columbia.
1869 – England’s James Muri won 13,000-km long first cycle race.
1932 – Third Round Table Conference commenced.
1933 – US recognizes Soviet Union and agreed to trade.
1966 – India’s Rita Farah won the Miss World title. She was the first Asian woman to become Miss World.
1970 – Soviet spacecraft ‘Lunakkhod-1’ landed on the moonlight.
-An important letter from Rani Lakshmibai, which he wrote to the Governor General of the East India Company, Lord Dalhousie, was found in the British Library’s Archives in London.
1993 – U.S. House of Representatives approves the North American Free Trade Agreement (NAFTA).
1995 – Launching the seventh summit of Asia Pacific Economic Association (APEC) in Osaka
1999 – UNESCO Approves International Mother Language Day.
2004 – Rameshwar Thakur becomes the Governor of Orissa.
2005 – Presidential election concludes in Sri Lanka. The Parliament of Italy approved the comprehensive constitution amendments. Increasing pressure on the United Nations to provide documents for the Volcker Committee.
2006 – US Senate clears Indo-US nuclear deal
2007 – Jaffna is often killed 11 Liberation Tigers in an encounter with the Sri Lankan army in the island. Oscar winner Peter Zinger dies
2008 – J. s. W Steel Limited entered into an agreement with UK’s Seaberfield Reeve Structure to set up a steel plant at Belkaria at a cost of 220 crores. Mumbai ATS, investigating Malegaon Blast, reversing its earlier statement said that the RDX Lt Col Srikanth Purohit had not made available to the Samjhauta Express blast. Malegaon Blast case reached the Supreme Court. India beat England by 54 runs in the second ODI. After the success of Chandrayaan-1, the Central Government approved the Chandrayaan-2.
2009 – T. S. Thakur was appointed a judge of the Supreme Court.
2012 – At least 50 school students have been killed in a rail accident near Mainfault area of Egypt.
2013 – 50 people die due to plane crash of Russian Airlines plane at Kazan airport in Russia
➡ Born on November 17th
1900 – Padmaja Naidu – daughter of famous Indian politician, Mrs. Sarojini Naidu, who dedicated her entire life to the interests of India.
➡ Passed away on 17th November
2016 – Srinivas Kumar Sinha – Indian Military Officer and Governor of Assam, Jammu & Kashmir and Arunachal Pradesh.
1928 – Lala Lajpat Rai, freedom fighter.
2012 – Bal Thackeray, Indian politician and founder of Shiv Sena
❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻
➡ 17 नवंबर का इतिहास (History of 17 November in Hindi (17-11-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 17 नवंबर वर्ष का 321 वाँ (लीप वर्ष में यह 322 वाँ) दिन है। साल में अभी और 44 दिन शेष हैं।
➡ 17 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 17 November) ::-
1278 – इंग्लैड़ में 680 यहूदियों को नकली मुद्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और इनमें से 293 को फाँसी पर लटका दिया गया।
1525 – मुग़ल शासक बाबर ने भारत को जीतने के मकसद से सिंध के रास्ते पांचवीं बार प्रवेश किया।
1558 – महारानी मैरी ट्यूदोर की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ प्रथम ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठी।
1831 – इक्वाडोर और वेनेजुएला ग्रेटर कोलंबिया से अलग हुए।
1869 – दस वर्षों के निर्माण कार्य के बाद स्वेज नहर को यातायात के लिए खोल दिया गया। यह नहर यूरोप को एशिया से जोड़ता है।
1869 – इंग्लैंड के जेम्स मूरी ने 13 हजार किलोमीटर लंबी पहली साइकिल रेस जीती।
1880 – ब्रिटेन की पहली तीन महिला स्नातकों ने लंदन विश्वविद्यालय से कला-स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
1918 – सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ हॉलैंड बनी।
1932 – तीसरे गोलमेज सम्मेलन की शुरुआत हुई।
1933 – अमेरिका ने सोवियत संघ को मान्यता देते हुए व्यापार के लिए सहमति दी।
1939 – नाजियों ने प्राग यूनिवर्सिटी में दाखिल होकर छात्रों को मौत के घाट उतार दिया था। उन बच्चों की याद में 17 नवंबर के दिन इंटरनेशनल स्टूडेंट डे मनाया जाता है।
1943 – मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में इसी नाम की कॉन्फ़्रेन्स आरंभ हुई। जिसमें अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लिये जिनमें से एक कोरिया की स्वतंत्रता थी।
1950 – 15 वर्षीय तेनजिग ग्यात्सो, 14वें दलाई लामा बने।
1966 – भारत की रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। मिस वर्ल्ड बनने वाली वह पहली एशियाई महिला थी।
1970 – सोवियत अंतरिक्ष यान ‘लुनाखोद-1’ चन्द्रतल पर उतरा।
1970 – रानी लक्ष्मीबाई का एक महत्त्वपूर्ण पत्र जो की उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौज़ी को लिखा था लन्दन में ब्रिटिश लाइब्रेरी के आर्काइव्स में मिला ।
1982 – इराक़ में सद्दाम हुसैन के अत्याचारी शासन से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए इस्लामी क्रान्ति की उच्च परिषद नामक संगठन का गठन हुआ।
1986 – फ़्रांसीसी कार कंपनी रेनॉ के प्रमुख ज्यॉर्जिस बेस की पेरिस में हत्या कर दी गई।
1993 – अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) को मंजूरी दी।
1993 – नाईजीरिया के जनरल सानी अबाचा ने सैन्य तख्तापलट की कार्यवाही में अर्नेस्ट शोनेकन की सरकार को बर्खास्त किया।
1995 – ओसाका में एशिया प्रशांत आर्थिक संघ (एपेक) का सातवां शिखर सम्मेलन शुरू।
1997 – दक्षिणी मिस्र में 68 विदेशी सैलानी तब मारे गए जब चरमपंथियों ने सैलानियों की बस पर हमला किया।
1999 – अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को यूनेस्को ने स्वीकृति दी।
2004- रामेश्वर ठाकुर उड़ीसा के राज्यपाल बने।
2005 – श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न।
2005 – इटली की संसद ने व्यापक संविधान संशोधनों को मंजूरी प्रदान की।
2005 – वोल्कर समिति के दस्तावेज उपलब्ध कराने का संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बढ़ा।
2006 – अमेरिकी सीनेट ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि को मंजूरी दी।
2007 – जाफना प्राय:द्वीप में श्रीलंकाई सेना से मुठभेड़ में 11 लिबरेशन टाइगर मारे गये।
2008 – जे. एस. डब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने बेल्कारी में 220 करोड़ की लागत से इस्पात संयंत्र स्थापित करने के ब्रिटेन की सीबरफील्ड रीवे स्ट्रेक्चर के साथ में समझौता किया।
2008 – मालेगाँव ब्लास्ट की जाँच कर रही मुम्बई एटीएस ने अपने पूर्व के वक्तव्य को पलटते हुए कहा कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में आरडीएक्स लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकान्त पुरोहित ने उपलब्ध नहीं कराये थे। मालेगाँव ब्लास्ट मामला सर्वोच्च न्यायालय में पहुँचा।
2008 – भारत ने दूसरे वन डे में इंग्लैण्ड को 54 रनों से हराया।
2008 – चन्द्रयान-1 की सफलता के बाद केन्द्र सरकार ने चन्द्रयान-2 की मंज़ूरी दी।
2009 – टी. एस. ठाकुर को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
2012 – मिस्र के मेनफॉल्ट क्षेत्र के समीप एक रेल दुर्घटना में कम से कम 50 स्कूली छात्र मारे गये।
2013 – रूस के कजान हवाई अड्डे पर तातरस्तान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 50 लोगों की मौत।
➡ 17 नवंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 17 Nov ) :-
1900 – पद्मजा नायडू – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ श्रीमती सरोजिनी नायडू की पुत्री, जिन्होंने अपना सारा जीवन भारत के हितों के लिए समर्पित कर दिया था।
➡ 17 नवंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 17th November) ::
1928 – लाठी चार्ज में घायल होने के बाद स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का निधन हुआ।
2007 – आस्कर विजेता पीटर जीनर का निधन।
2012 – कार्टून के स्केच से लेकर सियासत के मैदान में अपनी सशक्त पहचान बनाने वाले शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन हुआ।
2016 – श्रीनिवास कुमार सिन्हा – भारतीय सैन्य अधिकारी तथा असम, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल थे।
➡ 17 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 17 November) ::-
▪ विश्व छात्र दिवस ।
▪ श्री लाला लाजपतराय बलिदान दिवस ।
▪ श्री बाल ठाकरे स्मृति दिवस ।
▪ राष्ट्रीय मिर्गी दिवस ( कन्फर्म कर लें 18 नवम्बर का भी वर्णन मिलता है)।
▪ राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह (14 से 20 नवम्बर) ।
▪ नवजात शिशु सप्ताह (15 से 21 नवम्बर )।
🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)