Daily History and Important Events of 20 November

By | November 20, 2018

November 20 History
According to the Gregorian calendar it is 324th (this is 325th day in the leap year) day of November 20th year. There are still 41 days left in the year

Important events of November 20
1815 – Russia, Prussia, Austria and England combine to maintain peace in Europe.
1829 – Jews were expelled from the Nikolaev and Sevsopol region of Russia.
1866 – Establishment of Howard University in Washington, USA
1917 – The Republic of Ukraine was declared
-Establishment of Bose Research Institute in Calcutta (now Kolkata)
1942 – British army re-occupy Libya’s capital, Benghazi.
1945 – Japan’s complete surrender before the United States and the end of World War II
1949 – Number of Jews in Israel is million
1955 – Pauli Umrigar made the first double century from India in a Test match against New Zealand.
1968 – America tests nuclear in Nevada
1981 – The Constitution was adopted in the African country Burundi.
-Bhaskar Satellite was released
1985 – Microsoft Windows 1.0 released.
1994 – The peace treaty concludes in Lusaka for the end of 19 years of conflict between the Angola government and the UNITA rebels.
1997 – American Space Shuttle Carrier launches ‘Columbia’ successfully the Kennedy Space Center of Florida.
1998 – First issue of Jaraya, International Space Station.
2002 – ‘Prestige Oil Tanker’ submerged in Bahamas, about 150 miles away from the coast of Spain in the Atlantic Ocean.
2003 – 27 people including UK Consul General died in Istanbul’s Istanbul bombings
2007 – Election Commission of Pakistan declares national and provincial assembly elections
2008 – All 10 accused arrested in connection with the Malegaon blast case were deployed in MCOCA. Prabhakar Kare and Baran Mukherjee, two newly elected members of the Rajya Sabha, took oath of the House of Membership. In order to protect its commercial ships in the Gulf of Aden, India sent a violent ship with guided missile.
2015 – At least 19 people have been killed by making hostages in African country Mali capital, Bamako.
2016: PV Sindhu defeats Sun Yu of China in the China Open Super Series final by defeating Sun Yu in three games to win the first Super Series title.

Born on 20th November
1989 – Babita Fogat – An Indian woman freestyle wrestler
1750 – Tipu Sultan, ruler of Mysore State

Died on 20th November
2017 – Priya Ranjan Dasmunshi – Senior Congress leader and President of All India Football Federation.
2014 – Nirmala Thakur – India’s famous poet
2009 – Shyam Bahadur Verma – versatile talent, scholar, thinker and poet of many disciplines.
1984 – Faiz Ahmad Faiz – The famous poet, who is known for his matchmaking in the revolutionary compositions (Incllabi and Romantic).

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

20 नवंबर का इतिहास (History of 20 November in Hindi (20-11-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 20 नवंबर वर्ष का 324 वाँ (लीप वर्ष में यह 325 वाँ) दिन है। साल में अभी और 41 दिन शेष हैं।

20 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 20 November) ::-
1815 – यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, आस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया।
1829 – रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया।
1866 – अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना।
1917 – यूक्रेन को गणराज्य घोषित किया गया।
1917 – कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना हुई।
1942 – ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा कब्जा किया।
1945 – दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार जर्मन शहर न्यूरेंबर्ग में 22 नाजी नेताओं के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई। उन सभी पर युद्ध अपराध के आरोप लगाए गए थे।
1945 – जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति।
1949 – इजरायल में यहूदियों की संख्या दस लाख हुई।
1950 – कोरिया युद्ध में पहली बार अमरीका और चीन की सेनाओं का आमना सामना हुआ।
1955 – पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया।
1960 – स्वीडन में योरोपीय देशों के 7वें कन्वेन्शन में स्वतंत्र योरोपीय व्यापार संगठन एफ़टा के गठन के प्रस्ताव पर सहमति हुई।
1968 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1981 – अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया।
1981 – भास्कर उपग्रह को छोड़ा गया ।
1985 – बिल गेट्स ने विंडोज-1 ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में उतारा।
1994 – अंगोला सरकार और विद्रोहियों के बीच हुई संधि के बाद 19 वर्षों से चले आ रहे गृह युद्ध का अंत हो गया।
1995 – ब्रिटेन की तत्कालीन राजकुमारी डायना ने पहली बार अपने विवाहेतर संबंधों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था।
1997 – अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान ‘कोलम्बिया’ फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित।
1998 – अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी।
2002 – अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा ‘प्रेस्टीज तेल टैंकर’ डूबा।
2003 – तुर्की के इस्ताम्बल में हुए बम विस्फोट में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत सहित 27 लोगों की मृत्यु।
2007 – पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय व प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया।
2008- मालेगाँव धमाके के मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों पर मकोका लगया गया।
2008 – राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित सदस्यों प्रभाकर कारे तथा बरण मुखर्जी ने सदन की सदस्यता की शपथ ली।
2008 – अदन की खाड़ी में अपने व्यावसायिक जहाज़ों की रक्षा के लिए भारत ने गाइडेड मिसाइल युक्त एक विध्वंसक जहाज़ भेजा।
2012 – चर्च आॅफ इंग्लैंड ने महिलाओं को पादरी बनाए जाने के विरोध मेंं मत दिया।
2015 – अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई।
2016- पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम किया।

20 नवंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 20 Nov ) :-
1750 – टीपू सुल्तान, मैसूर राज्य का शासक ।
1970 – आॅस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जस्टिन लेंगर का पर्थ में जन्म हुआ था। उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 23 शतक के साथ 7696 रन बनाए।
1989- बबीता फोगाट- एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान ।

20 नवंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 20th November) ::
1910 – रूस के प्रसिद्ध लेखक लियोन टॉलेस्ट्वाय (leo Tolstoy) का निधन हुआ।
1962 – नोबल पुरस्कार से सम्मानित डेनमार्क के प्रसिद्ध वैज्ञानिक नील बोहर का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
1975 – 39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करने वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्को फ्रैंको की मौत हो गई थी।
1984 – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ – प्रसिद्ध शायर, जिनको अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में रसिक भाव (इंक़लाबी और रूमानी) के मेल की वजह से जाना जाता है।
2009 – श्याम बहादुर वर्मा – बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि।
2014 – निर्मला ठाकुर – भारत की प्रसिद्ध कवियित्री।
2017 – प्रियरंजन दासमुंशी – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष थे।

20 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 20 November) ::-
▪ सार्वभौमिक / Universal बाल दिवस (यूनिसेफ) ।
▪ पहलवान बबीता फौगाट जन्मदिवस ।
▪ अफ्रीका औद्योगिकीकरण दिवस ।
▪ टीपू सुल्तान जयन्ती।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *