Daily History and Important Events of 21 November

By | November 21, 2018

21 History of November
According to the Gregorian calendar, 325th of the 21st of November is the 326th (Leap year 326th) day. There are still 40 days left in the year

21 events of November
1877 – Famous scientist Thomas Alva Edison presented the first phonograph in front of the world.
1906 – China bans the trade of opium
1921 – The Prince of Wales (Emperor Edward VIII) reached Bombay (now Mumbai) and the Congress announced a nationwide strike.
1947 – Postage stamp was released for the first time in the country after independence.
1956 – Teacher’s Day was approved by bringing a proposal.
1962 – China announces ceasefire during the Indo-China border dispute.
1963 – India’s space program begins with the release of rockets from Kerala’s Thumba region.
-India’s first rocket named ‘Naik Apache’ was released.
1979 – Right to Muslim militants on Kaba Mosque in Mecca
1986 – The Central African Republic adopted the Constitution.
1999 – China launches its first unmanned spacecraft ‘Shenzhou’
2001 – United Nations proposes to form an interim administration in Afghanistan.
2002 – Leader of the Muslim League (Qayat-e-Azam) Jafarullah Khan Jamali elected Prime Minister of Pakistan
Bulgaria. Nosto invited to become a member of the organization, Estonia, Latvia, Lithuania, Romania, Slovakia and Slavania.
2005 – Sri Lanka’s newly-elected President Mahinda Rajapakse appointed former Prime Minister Ratnashiri VikramNayake as the new Prime Minister of the country
2006 – India and China decide to increase shared cooperation in the field of civil nuclear energy.
2007 – PepsiCo Chairman, Indira Nooyi was inducted into the Board of Directors of the American Indian Business Council.
2008 – Prime Minister Dr. Manmohan Singh expresses the possibility of India’s economic growth rate going up to 8% despite the global recession. President Pratibha Patil appointed two new judges – Justice Rakesh Kumar Garg and Rakesh Kumar Jain – in Punjab and Haryana.

21 born on November 21
1931 – Gyanaranjan – is the leading success story of Hindi.
1899 – Hare Krishna Mehtab – One of the prominent leaders of ‘Indian National Congress’ and one of the makers of modern Orissa.
1916 – Nayak Yadunath Singh – honored Indian soldiers of Param Vir Chakra
1941 – Anandiben Patel, the first Chief Minister of Gujarat
1872 – Kesri Singh Barhat – The famous Rajasthani poet and freedom fighter.

Death on 21st November
1517 – Sikandar Shah Lodi – son of Baholol Lodi and Sultan of Delhi
1970 – Chandrasekhar Venkata Raman, Indian scientist

21 important events and festivities of November 21
World Television Day
Newborn Baby (Week)
National Drug Day (Week)
National Integration Day (Week)

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

➡ 21 नवंबर का इतिहास (History of 21 November in Hindi (21-11-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 21 नवंबर वर्ष का 325 वाँ (लीप वर्ष में यह 326 वाँ) दिन है। साल में अभी और 40 दिन शेष हैं।

21 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 21 November) ::-
1783 – पहली बार आकाश में गुब्बारे अथवा बैलून द्वारा मनुष्य ने उड़ने का प्रयास किया इस गुब्बारे में दो लोग सवार थे इनमें एक फ़्रांस के भौतिक शास्त्री डयूरेज़ थे। डयूरेज़ ने शिक्षा प्राप्ति के काल से ही उड़ने की योजना बनाई थी।
1806 – नेपोलियन बोनापार्ट की ओर से बर्लिन आदेश जारी हुआ। इस आदेश के अनुसार फ़्रांस के प्रभाव वाले समस्त योरोपीय देशों के ब्रिटेन के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
1818 – रूस के जार अलेक्सजेंदर प्रथम ने फलस्तीन में यहूदी राज्य स्थापित करने की अनुशंसा की।
1867 – लक्ज़मबर्ग को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। किंतु इसके बाद भी यह देश हॉलैंड से जुड़ा रहा।
1871 – न्यूयॉर्क के मोसेस एफ गेल ने सिगार लाइटर का पेटेंट कराया।
1877 – अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिसन ने दुनिया के सामने पहला फोनोग्राफ पेश किया, जिस पर आवाज को रिकॉर्ड किया जा सकता था और बाद में सुना भी जा सकता था।
1906 – चीन ने अफीम के व्यापार पर रोक लगाई।
1921 – प्रिंस ऑफ वेल्स (सम्राट एडवर्ड अष्टम) बाँबे (अब मुंबई) पहुंचे और कांग्रेस ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया।
1947 – आजादी के बाद देश में पहली बार डाक टिकट जारी किया गया।
1956 – एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी।
1962 – भारत-चीन सीमा विवाद के दौरान चीन ने संघर्षविराम का ऐलान किया।
1963 – केरल के थुंबा क्षेत्र से भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरु हुआ और भारत का ‘नाइक-अपाचे’ नाम का पहला रॉकेट छोड़ा गया।
1965 – तत्कालीन सोवियत संघ ने पूर्वी कजाकिस्तान में परमाणु परीक्षण किया।
1979 – मक्का में काबा मस्जिद पर मुस्लिम उग्रवादियों का अधिकार।
1986 – मध्य अफ्रीकी गणराज्य नेे संविधान अंगीकार किया।
1989 – ब्रिटिश संसद के निम्न सदन हाउस आॅफ कॉमंस में पहली बार कैमरे लगाए गए।
1999 – चीन द्वारा अपने प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष यान ‘शेनझू’ का प्रक्षेपण किया गया।
2001 – संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम प्रशासन के गठन का प्रस्ताव रखा।
2002 – मुस्लिम लीग (कायदे आजम) के नेता जफ़रउल्ला ख़ान जमाली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निर्वाचित।
2002 – बुल्गारिया. इस्तोनिया, लातविया-, लिथुआनिया , रोमानिया , स्लोवाकिया और स्लेवानिया को नाटो ने संगठन का सदस्य बनने का निमंंत्रण दिया।
2005 – श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने पूर्व प्रधानमंत्री रत्नसिरी विक्रमनायके को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
2006 – भारत और चीन ने नागरिक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में साझा सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।
2007 – पैप्सिको चैयरमैन इंदिरा नूई को अमेरिकी इंडियन बिजनेस काउंसिल के निदेशक मंडल में शामिल किया गया।
2008 – प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर 8% रहने की सम्भावना व्यक्त की।
2008 – राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पंजाब और हरियाणा में दो नये जजों जस्टिस राकेश कुमार गर्ग व राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया।

21 नवंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 21 Nov ) :-
1694 – फ़्रांस के प्रसिद्ध दार्शनिक तथा लेखक फ्रान्कोइस मैरी आरोए का जन्म हुआ वे वॉल्टर के नाम से प्रसिद्ध हुए।
1870 – आॅस्ट्रेलिया के सबसे सफल किक्रेट कप्तानों में से एक जो डॉर्लिंग का जन्म हुआ।
1872 – केसरी सिंह बारहट – प्रसिद्ध राजस्थानी कवि तथा स्वतंत्रता सेनानी।
1899 – हरे कृष्ण मेहताब – ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ के प्रमुख नेता तथा आधुनिक उड़ीसा के निर्माताओं में से एक।
1916- नायक यदुनाथ सिंह- परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक।
1931 – ज्ञानरंजन – हिन्दी के प्रमुख यशस्वी कथाकार हैं।
1941- आनंदीबेन पटेल, गुजरात की पहली मुख्यमंत्री।

21 नवंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 21st November) ::
1517 – सिकन्दर शाह लोदी – बहलोल लोदी का पुत्र और दिल्ली का सुल्तान।
1908 – सत्येंद्रनाथ बोस (क्रांतिकारी) – प्रसिद्ध क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी थे।
1921 – अविनाशलिंगम चेट्टियार – भारतीय अधिवक्ता, गाँधीवादी नेता, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे।
1970 – चंद्रशेखर वेंकट रामन, भारतीय भौतिक वैज्ञानिक।

21 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 21 November) ::-
▪ श्री काशी विश्वनाथ प्रतिष्ठा दिवस ।
▪ राधा वल्लभ पाटोत्सव ।
▪ ईद-मिलादुन्नबी / ईद-उल-मिलाद (वारवफात ) ।
▪ यूनेस्को में दर्शनशास्त्र दिवस ( यूनेस्को ) ।
▪ विश्व टेलीविजन दिवस ।
▪ विश्व नमस्ते दिवस ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *