Daily History and Important Events of 23 November

By | November 23, 2018

History of November 23
According to the Gregorian calendar, 327th (November is 328th) in the year 23 November is the day. There are still 38 days left in the year.

Important events of November 23
1165 – Pope Alexander III returned to Rome after the exile.
1744 – British Prime Minister Jan Cartere has resigned.
1890 – General election in Italy.
1892 – Belgian defeats Arab in the Battle of Lonnie Congo.
1904 – The closing of the third Olympic Games in St. Louis, US.
1946 – A fierce fire in French navy ship in Haiphong city of Vietnam, killing six thousand people.
1983 – India’s first Commonwealth summit was organized.
1984 – Nearly one thousand people were stuck in a fire at London’s busiest Oxford Circus station.
1996 – When a hijacked Ethiopian fuel diesel fuel, they go to the Indian Ocean. A total of 175 people, including crew, were in the plane, of which at least 100 people were killed.
1997 – Sahitya Akademi Award winner Nirad C. Chaudhary completes 100 years of his life.
2002 – G-20 meeting begins in New Delhi
-The decision to move to London proposed World beauty competition was taken in Nigeria.
2006 – US removes sanctions from Russia’s jet manufacturing company Sukhoi
2007 – The Labor Party won in the elections held in Australia.
2008 – 65% of the votes cast in the second phase of voting for the Jammu and Kashmir assembly elections were cast.
2009 – Murder of 32 mediapersons in the Philippines.

November 23 born
1914 – Krishan Chandra – The main successful storyteller of the Hindi decade.
1926 – Satya Sai Baba – spiritual teacher
1930 – Geeta Dutt, famous playback singer
1897 – Nirad Chandra Chaudhary – Famous Bengali and English writers and scholars born in India.

Death on November 23
1912 – Sakharam Ganesh Deuskar-revolutionary writer, historian and journalist.
1977 – Prakashvir Shastri – Lok Sabha member of Parliament and the Sanskrit scholars as well as the leader of Arya Samaj.
1937 – Jagadish Chandra Bose – Scientist
1990 – Rolled Dell – Among the greatest authors of the 20th century.

November 23 important occasions and festivities
National Drug Day (Week)
National Integration Day (Week)

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

23 नवंबर का इतिहास (History of 23 November in Hindi (23-11-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 23 नवंबर वर्ष का 327 वाँ (लीप वर्ष में यह 328 वाँ) दिन है। साल में अभी और 38 दिन शेष हैं।

23 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 23 November) ::-
960 – जर्मनी के नरेश ऑटन प्रथम ने बूहम देश के सैनिकों को पराजित किया और इस देश पर क़ब्ज़ा कर लिया।
1165 – पोप एलेक्जेंडर तृतीय निर्वासन के बाद रोम वापस लौटे।
1744 – ब्रिटिश प्रधानमंत्री जान कार्टरे ने इस्तीफा दिया।
1873 – वियतनाम की राजधानी हनोई पर फ़्रांस के सैनिकों का अधिकार हो गया।
1890 – इटली में आम चुनाव हुये।
1892 – लोमानी कांगो के युद्ध में बेल्जियम ने अरब को हराया। युद्ध में करीब 3000 लोग मारे गये।
1897 – जेएल लव ने पेंसिल छीलने वाले शार्पनर का पेटेंट कराया।
1904 – अमेरिका के सेंट लुईस में तीसरे ओलंपिक खेलों का समापन।
1909 – राइट बंधुओं ने विमानों के उत्पादन के लिए 10 लाख डॉलर की पूंजी से कंपनी की स्थापना की।
1927 – ऑटोमेटेड म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट नाम की कंपनी ने पहला ज्यूक बॉक्स तैयार किया।
1946 – वियतनाम के हैफ्योंग शहर में फ्रांसीसी नौसेना के जहाज में लगी भीषण आग, छह हजार लोगों की मौत।
1971 – चीन यूएन की सुरक्षा परिषद का सदस्य बना।
1980 – इटली में भूकंप के चलते 2600 लोग मारे गए।
1983 – देश में पहली बार नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ।
1984 – लंदन के व्यस्ततम ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर आग लगने से क़रीब एक हज़ार लोग फंस गए थे।
1996- इथियोपिया के एक अपहृत विमान का ईंधन समाप्त होने पर वो हिंद महासागर में जा गिरा. इस विमान में चालक दल सहित कुल 175 लोग सवार थे जिनमें से कम से कम 100 लोग मारे गए।
1997 – साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता निराद सी चौधरी ने अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे किये।
2002 – जी-20 की बैठक नई दिल्ली में शुरू।
2002 – नाइजीरिया में प्रस्तावित विश्व सुंदरी प्रतियोगिता को लंदन स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया था।
2006 – अमेरिका ने रूस की जेट निर्माण कम्पनी सुखोई से प्रतिबंध हटाया।
2007 – आस्ट्रेलिया में हुए चुनाव में लेबर पार्टी की जीत हुई।
2008- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दूसरे चरण में 65% वोट डाले गये।
2009 – फिलीपींन्स में 32 मीडियाकर्मियों की हत्या।

23 नवंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 23 Nov ) :-
1897 – नीरद चन्द्र चौधरी – भारत में जन्मे प्रसिद्ध बांग्ला तथा अंग्रेज़ी लेखक और विद्वान।
1914 – कृश्न चन्दर – हिन्दी दशक के प्रमुख यशस्वी कथाकार।
1926 – सत्य साईं बाबा – आध्यात्मिक गुरु ।
1930 – गीता दत्त, प्रसिद्ध पा‌र्श्वगायिका ।
1967 – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का जन्म हुआ। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था।

23 नवंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 23rd November) ::
1890 – नीदरलैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत हुई।
1912 – सखाराम गणेश देउसकर -क्रांतिकारी लेखक, इतिहासकार तथा पत्रकार।
1937 – देश के प्रख्यात भौतिक विज्ञानी, जीवविज्ञानी और पुरातत्वविद् जगदीशचंद्र बसु का निधन हुआ।
1976 – फ़्रांस के प्रसिद्ध लेखक और कलाविद आंद्रे मैलरो का निधन हुआ।
1977 – प्रकाशवीर शास्त्री – संसद के लोकसभा सदस्य और संस्कृत के विद्वान् साथ ही आर्य समाज के नेता के रूप में भी प्रसिद्ध।
1990 – रोल्‍ड डाॅल – 20वीं सदी के सबसे महान् लेखकों में शुमार।

23 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 23 November) ::-
▪ श्री गुरू नानक देव जी जयन्ती ।
▪ श्री पुस्कर मेला (राज. ,आज भी) ।
▪ मेला रामतीर्थ (अमृतसर) ।
▪ श्री हरिहर क्षेत्र का मेला (सोनपुर) ।
▪ महात्मा श्री सुदर्शन जयन्ती ।
▪ श्री सत्य सांई बाबा जयन्ती ।
▪ श्री निम्बार्क जयन्ती ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *