➡ History of November 26
According to the Gregorian calendar, it is 330 years (331st in Leap Year) day of November 26th year. Only 35 days left in the year
➡ Important events of November 26
1885 – Photograph of meteorite was first taken for the first time.
1932 – Great cricketer Don Bradman scored ten thousand runs in first-class cricket.
1948 – National Cadet Corps was established.
1949 – The President of the Constituent Assembly on the Constitution of Independent India signed.
1960 – STD service started between Kanpur and Lucknow for the first time in India.
1967 – Nearly 450 people die in a cloudburst in Lisbon.
1984 – Iraq and America reinstate diplomatic relations
1996 – NASA has sent spacecraft ‘Mars Global Surveyor’ to space (7th November) to explore the possibilities of life on Mars; The United Nations Security Council passed the ‘Oil for Fuel Deal’ proposal unanimously in reference to Iraq.
1997 – Two Supreme Court judges suspended the Chief Justice
1998 – Turkish Prime Minister Masut Yilmaz resigned after not receiving the government’s assurance in Parliament, the current Prime Minister of Cambodia Hunsen was formally appointed again as the new Prime Minister of the country, in Israel’s Seychelles, Liner Abalgil ‘1998’ Miss World ‘was selected
-Tony Blair became the first British Prime Minister to address Ireland’s Parliament.
2001 – 200 Maoist rebels were killed in Nepal; Emergency imposed in the country.
2002 – Winston Churchill was elected as the greatest British citizen in the BBC poll.
2006 – 202 people die in Iraq bombing
2008 – Suicidal terrorist attack in Mumbai city of India. The terrorists entered the Taj Hotel and made many guests hostage. This was freed by the Indian Army after three days of operation.
-164 people died in the terrorist attack in Mumbai, more than 250 injured
2012 – Ten children have died, 15 wounded in airstrikes in Syria.
-Arvind Kejriwal formed a new political party, Aam Aadmi Party.
➡ Born on November 26
1919 – Ram Sharan Sharma – Famous historian and academician of India
1921 – Verghese Kurien, Famous Industrialist and Father of the White Revolution
1923 – V.K. Murti – Famous cinematographer of Hindi films
1926 – Yashpal (Scientist) – India’s famous scientist and educationist.
1926 – Ravi Rai, a well-known politician, former Lok Sabha speaker
1881 – Nathuram Lover – Famous writer, poet, linguist and editor.
➡ Death on November 26
2014 – Tapan Roy Chowdhury – Famous historian
➡ November 26 Important Opportunities and Celebrations
▪ World Environmental Protection Day
▪ Law day
▪ National Constitution Day
❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻
➡ 26 नवंबर का इतिहास (History of 26 November in Hindi (26-11-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 26 नवंबर वर्ष का 330 वाँ (लीप वर्ष में यह 331 वाँ) दिन है। साल में अभी और 35 दिन शेष हैं।
➡ 26 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 26 November) ::-
1527 – पोप क्लीमेंस सातवें ने सम्राट कैरल पहले के साथ समझौता किया।
1688 – फ्रांस के राजा लुईस चौदहवें ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1703 – भयानक तूफान में ब्रिटिश नौसेना के करीब 1500 नौसैनिक मारे गए।
1759 – विनाशकारी भूकंप में बेरूत और दमिश्क शहर तबाह हो गए, करीब 40,000 लोग मारे गए।
1885 – पहली बार उल्कापिंड की तस्वीर ली गयी ( 27 नवम्बर 1870 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें )।
1932 – महान् क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन बनाये।
1948 – विश्व का पहला पोलराइड कैमरा बॉस्टन, अमेरिका में बेचा गया।
1948 – नेशनल कैडेट कोर की स्थापना हुई (कन्फर्म नहीं है)।
1949 – आजाद भारत के संविधान पर संविधान सभा के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किया।
1953 – ब्रिटेन के ऊपरी सदन हाउस ऑफ़ लॉर्डस ने देश में व्यावसायिक टेलीविज़न चैनल शुरू करने के लिए पेश किए गए प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।
1960 – भारत में पहली बार कानपुर एवं लखनऊ के बीच एसटीडी सेवा शुरु हुई।
1966 – फ्रांस की रेंस नदी के मुहाने पर विश्व के पहले ज्वारीय ऊर्जा संयत्र ने काम करना शुरू किया।
1967 – लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोग मरे।
1974 – नेपाल में सस्पेंशन ब्रिज के ध्वस्त होने से करीब 140 लोग मारे गए।
1983 – ब्रिटेन में सबसे बड़ी डकैती हुई। हथियारबंद डकैतों ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ढाई करोड़ पाउंड के सोने की लूट की थी।
1984 – इराक एवं अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया।
1990 – ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा।
1992 – ब्रिटेन की संसद ने एक ऐतिहासिक फ़ैसले में ये तय किया कि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ को अपनी आय पर कर देना होगा।
1996 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक के संदर्भ में ‘आयल फ़ॉर फ़ुड डील’ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
1997 – पाक सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने मुख्य न्यायाधीश को निलम्बित किया।
1998 – तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफ़ा दिया।
1998 – कंबोडिया के वर्तमान प्रधानमंत्री हुनसेन को औपचारिक रूप से पुन: देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ।
1998 – माहे (सेशल्स) में इस्रायल की ‘लीनोर अबार्गिल’ 1998 की ‘मिस वर्ल्ड’ चुनी गईं।
1998 – टोनी ब्लेयर आॅयरलैंड की संसद को संबोधित करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने।
2001 – नेपाल में 200 माओवादी विद्रोही मारे गये; देश में आपातकाल लागू।
2002 – बीबीसी के सर्वेक्षण में विंस्टन चर्चिल महानतम ब्रिटिश नागरिक चुने गये।
2006 – इराक बम धमाके में 202 लोगों की जान गई।
2008 – भारत के मुंबई नगर में आत्मघाती आतंकवादी हमला हुआ। आतंकवादियों ने ताज होटल में घुसकर अनेक अतिथियों को बंधक बना लिया। इसे भारतीय सेना ने तीन दिनों की कार्यवाई के पश्चात् मुक्त करा लिया। मुंबई में हुए इस आतंकवादी हमले में 164 लोग मरे, 250 से अधिक घायल।
2012 – सीरिया में हवाई हमले में दस बच्चों की मौत, 15 घायल।
2012 – अरविंद केजरीवाल ने एक नये राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी का गठन किया।
➡ 26 नवंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 26 Nov ) :-
1477 – इटली के विख्यात नाविक सेबैस्टियन कैबो का फलोरंस नगर में जन्म हुआ।
1754 – प्रसिद्ध जर्मन लेखक जॉर्ज फॉस्टर का जन्म हुआ।
1881 – नाथूराम प्रेमी – प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक।
1919 – राम शरण शर्मा – भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद।
1921 – देश के श्वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले व प्रसिद्ध उद्योगपति वर्गीज कुरियन का जन्म में हुआ।
1923 – वी. के. मूर्ति – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र ।
1926 – यशपाल (वैज्ञानिक) – भारत के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद थे।
1926- रवि राय, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ।
➡ 26 नवंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 26th November) ::
1855 – एडम मिसकिए विच नामक पोलैंड के कवि और लेखक का उसमानी शासन की राजधानी इस्तांबूल में निधन हुआ।
1894 – जर्मनी के गणितज्ञ और भौतिकशास्त्री हेनरी रोडल्क हर्टज़ का 37 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
2008 – हेमंत करकरे – 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुम्बई के आतंक विरोधी दस्ते के प्रमुख थे।
2008 – विजय सालस्कर – मुंबई पुलिस में सेवारत एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे।
2014 – तपन राय चौधरी – प्रसिद्ध इतिहासकार।
➡ 26 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 26 November) ::-
▪ राष्ट्रीय विधि / कानून / लॉ / संविधान दिवस ।
▪ विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस ।
▪ वैज्ञानिक श्री यशपाल जन्म दिवस ।
▪ ईद-ए-मौलाद (मुस्लिम) ।
▪ राष्ट्रीय दुग्ध दिवस ।
🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)