Daily History and Important Events of 12 December

By | December 12, 2018

History of December 12
According to the Gregorian calendar, it is 346th (December 347th) in the year of December 12. There are still 19 days left in the year: –

Important events of December 12: –
1787 – Pennsylvania becomes the second province to adopt the United States Constitution.
1800 – Washington DC made US capital
1822 – Mexico is officially recognized by Mexico as an independent nation.
1884 – The first cricket Test match was played between Australia and England.
1911 – India’s capital moved from Calcutta to Delhi.
-George V and I came to India as the emperor of India.
1917 – A French army train derailed in the French Alps, killing 543 people.
1936 – Chinese leader Chiang Kai Shek announces war against Japan
1971 – All the facilities provided to the former kings by the Indian Parliament have been canceled.
1981 – Former Peruvian representative Javier Perrez de Quaiyar Nr. Elected general secretary of the union.
1990 – T.N. Seshan – Chief Election Commissioner.
1992 – Giant Buddha statue installed in Hussain Sagar lake of Hyderabad was established.
1996 – The signing of the 30-year treaty on sharing of Gangajal between India and Bangladesh.
1998 – US House Judicial Committee approves impeachment against President Bill Clinton, Nobel laureate Alexander Lobhanbhittin in the field of literature refuses to accept Russia’s highest cultural award.
2001 – India gave Nepal two cheetah helicopters and weapons.
2007 – A Peruvian court sentences former President Alberto Fujimero to six years of imprisonment and $ 13,000 fine Malaysia appointed Tan Seng Sun as its new high commissioner in India. US Parliament imposed new sanctions on Myanmar
2008- M. Veerappa Moily, President of the Administrative Reforms Commission, recommended a comprehensive change in service corporations of government employees. Raman Singh Chhattisgarh and Shivraj Singh took oath as the Chief Minister of Madhya Pradesh.

People born on December 12: –
1872 – Balkrishna Shivram Munge – freedom fighter and president of Hindu Mahasabha.
1981 – Yuvraj Singh – is a cricket player of India.
1949 – Rajinikanth, Tamil and Hindi film actor.
1959 – Krishnamachari Srikanth – Madras, former captain of Indian cricket team.

Death on December 12th: –
1964 – Famous Hindi poet famously known as Maithilisaran Gupta, Rashtrakav
2000 – J.H. Patel – Former Karnataka Chief Minister at the age of 71, Bangalore
2005 – Ramanand Sagar – Producer of the famous Indian film director and well-known serial ‘Ramayana’.
2012- Nityanand Swamy – First Chief Minister of Uttarakhand

Important events and festivities of December 12: –
-All India Handicrafts Week (December 8-14)
-Air Safety Day (Week)

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

12 दिसंबर का इतिहास (History of 12 December in Hindi (12-12-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 12 दिसंबर वर्ष का 346 वाँ (लीप वर्ष में यह 347 वाँ) दिन है। साल में अभी और 19 दिन शेष हैं।

12 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 12 December) ::-
1787 – पेनसिल्वेनिया अमेरिका के संविधान को अंगीकार करने वाला दूसरा प्रांत बना।
1800 – वाशिंगटन डीसी को अमेरिका की राजधानी बनाया गया।
1822 – अमेरिका द्वारा मेक्सिको को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई।
1884 – आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया।
1901 – जी. मारकोनी ने पहली बार अटलांटिक के पर रेडियो संदेश भेजा। यह संवाद इंग्लैंड के कॉर्नवाल से कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के बीच हुआ।
1911 – भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई।
1911 – जॉर्ज पंचम और मेरी भारत के सम्राट के रूप में भारत आए।
1915 – चीन के राष्ट्रपति युवान शी की ने राजतंत्र को पुनः बहाल कर स्वयं को चीन का सम्राट घोषित किया।
1917 – फ्रेंच आल्प्स में फ्रांसीसी सेना की ट्रेन के पटरी से उतरने से 543 लोगों की मौत हो गयी।
1923 – इटली में पो नदी बांध फटने से 600 लोगों मारे गए।
1924 – स्पेन की सेनाओं ने मोरक्को को छोड़ा।
1936 – चीन के नेता च्यांग काई शेक ने जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1957 – अमेरिका ने हीरे से भी सख्त बारेजोन का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की।
1963 – अफ़्रीक़ा महाद्वीप के देश कीनिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की और इस दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
1971 – भारतीय संसद द्वारा पूर्व राजाओं को प्रदान की जानी वाली सभी सुविधायें रद्द कर दी गई।
1980 – अमेरिका ने कॉपीराइट कानून में बदलाव कर उसमें कंप्यूटर प्रोग्राम को शामिल किया।
1981 – पेरू के पूर्व प्रतिनिधि जेवियर पेरेज द कुइयार सं.रा. संघ के महासचिव निर्वाचित हुए।
1990 – टी. एन. शेषन – मुख्य निर्वाचन आयुक्त हुए।
1992 – हैदराबाद के हुसैन सागर झील में विशालकाय बुद्ध प्रतिमा स्थापित की गई।
1996 – भारत एवं बांग्लादेश के मध्य गंगाजल के बंटवारे को लेकर 30 वर्षीय संधि पर हस्ताक्षर।
1998 – अमेरिकी सदन की न्यायिक समिति द्वारा राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाने की मंजूरी ।
1998 – साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अलेक्ज़ेंडर लोल्भनित्भिन रूस के सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार को लेने से इंकार किया।
2001 – भारत ने नेपाल को दो चीता हैलीकॉप्टर और हथियार दिये।
2007 – पेरु की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति एल्बर्टो फूजीमारो को छ: साल का कारावास व 13,000 डॉलर के जुर्माने की सज़ा सुनाई।
2007 – मलेशिया ने तान सेंग सुन को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया।
2007 – अमेरिकी संसद ने म्यांमार पर नए प्रतिबन्ध लगाए।
2008- प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष एम वीरप्पा मोइली ने सरकारी कर्मचारियों के सेवा निगमों में व्यापक बदलाव की सिफ़ारिश की।
2008 – रमन सिंह छत्तीसगढ़ के व शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

12 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 12 Dec ) :-
1872 – बालकृष्ण शिवराम मुंजे – स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे।
1950 – रजनीकांत, तमिल एवं हिन्दी फ़िल्म अभिनेता ।
1954 – हेमंत करकरे – 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुम्बई के आतंक विरोधी दस्ते के प्रमुख थे।
1959 – कृष्णमचारी श्रीकांत – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का मद्रास में जन्म।
1981 – भारत के मशहूर आॅलराउंडर युवराज सिंह का जन्म हुआ। इनके नाम 40 टेस्ट में 1900 रन और 9 विकेट तथा 293 वनडे में 8329 रन और 11 विकेट दर्ज है।

12 दिसंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 12th December) ::
323 – वेनिस में जन्में इटली के पर्यटक मार्कों पोलो का 69 वर्ष की आयु में निधन हुआ ( कन्फर्म नहीं )।
1925 – राधाचरण गोस्वामी – ब्रज के निवासी एक साहित्यकार, नाटककार और संस्कृत के उच्च कोटि के विद्वान थे।
1964 – मैथिलीशरण गुप्त, राष्ट्रकवि के रूप में विख्यात प्रसिद्ध हिन्दी कवि।
2000 – जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जे.एच पटेल का 71 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में निधन हुआ।
2005 – रामानन्द सागर – प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा ख्यातिप्राप्त धारावाहिक ‘रामायण’ के निर्माता।
2012 – नित्यानंद स्वामी – उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री ।

12 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 12 December) ::-
▪ गुरु श्री तेगबहादुर शहीदी / बलिदान दिवस (परम्परानुसार) ।
▪ श्री रजनीकांत जन्म दिवस ।
▪ क्रिकेटर श्री युवराज सिंह जन्म दिवस ।
▪ श्री रामानंद सागर पुण्य दिवस ।
▪ श्री मैथलीशरण गुप्त स्मृति दिवस ।
▪ स्वदेशी दिवस (कन्फर्म नहीं) ।
▪ अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह ( 08 से 14 दिसम्बर ) ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *