India New Motor Vehicle Rules in Hindi

By | September 5, 2019

आइए आपको बताते हैं कि संशोधित मोटर वीइकल ऐक्ट में क्या क्या प्रावधान किए गए हैं जिनका आपको ध्यान रखने की जरूरत है…

👉सामान्य चालान: पहले 100 रुपये, अब 500 रुपये।
👉हेलमेट न पहनने पर: पहले 100 रुपये जुर्माना लगता था, अब 1,000 रुपये जुर्माने के साथ तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड।
👉बिना लाइसेंस ड्राइविंग: पहले महज 500 रुपये, अब 5,000 रुपये तक देना होगा फाइन ।
👉टू वीलर पर ओवरलोडिंग: पहले 100 रुपये, अब 2 हजार रुपये जुर्माना और/या 3 महीने तक लाइसेंस सस्पेंड।
👉सीट बेल्ट न लगाने पर: पहले 100 रुपये फाइन लगता था, अब 1,000 रुपये लगेगा।
👉ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात: पहले 1 हजार, अब 5 हजार रुपये का जुर्माना।
👉ओवर स्पीड: पहले 400 रुपये, अब पहली बार पकड़े जाने पर हल्की गाड़ियों पर 1-2 हजार और मीडियम पैसेंजर या कमर्शल वीइकल्स पर 2-4 हजार रुपये का जुर्माना। दूसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस जब्त।
👉खतरनाक ड्राइविंग: पहली बार 6 महीने से 1 साल की जेल और/या 1-5 हजार रुपये तक जुर्माना। दूसरी बार 2 साल तक जेल और/या 10 हजार रुपये जुर्माना।
👉शराब पीकर ड्राइविंग: पहली गलती पर 6 महीने तक जेल और/या 10 हजार रुपये का जुर्माना। दूसरी बार 2 साल तक जेल और/या 15 हजार रुपये का जुर्माना।
👉रेसिंग और स्पीडिंग: पहली बार 1 महीने तक जेल और/या 5000 रुपये का जुर्माना। दूसरी बार 1 महीने तक जेल और/या 10 हजार रुपये तक का जुर्माना।
👉बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ी चलाने पर: पहली गलती में 2 हजार रुपये जुर्माना और/या 3 महीने तक की जेल। दूसरी बार 4 हजार रुपये जुर्माना और/या 3 महीने तक जेल।
👉आपातकालीन सेवा में लगी गाड़ियों को रास्ता नहीं देने पर: पहले कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन अब 10,000 रुपये जुर्माना या 6 महीने तक जेल की सजा या फिर दोनों हो सकता है।
👉ऐक्सिडेंट से जुड़े अपराध: पहली बार 6 महीने तक जेल और/या 5 हजार रुपये जुर्माना। दूसरी बार 1 साल तक जेल और/या 10 हजार रुपये तक का जुर्माना।
👉नाबालिग के गाड़ी चलाने पर: पहले नाबालिगों के ड्राइविंग के दौरान हुए हादसों को लेकर कोई कानून नहीं था। अब बच्चे के अभिभावक/वाहन मालिक को दोषी माना जाएगा। उन्हें 25 हजार रुपये जुर्माना और तीन साल की जेल होगी। साथ ही, वाहन का रजिस्ट्रेशन एक वर्ष तक रद्द हो जाएगा। नाबालिग को 25 वर्ष की उम्र पूरा होने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।


New Motor Vehicle Rules 2019 क्‍यों लागू किये गये?
भारत दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां लोग ठीक ढंग से Traffic Rules का पालन नहीं करते हैं। यही कारण है, कि देश मे सड़क दुर्घटनाओं में मरने की संख्‍या बहुत अधिक होती है। लोग न तो कार चलाते समय सीट बेल्‍ट पहनने को प्राथमिकता देते हैं और न ही वाहन चलाने के लिये निर्धारित गति सीमा का पालन करते हैं। जिसकी वजह से कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक से सड़क दुर्घटनाओं की खौफनाक तस्‍वीरें हम सभी को देखने को मिलती हैं। इन्‍हीं सब बातों को लेकर सरकार बहुत चिंतित थी। यही कारण है, कि सरकार ने Old Motor Vehicle Act में संशोधन करके नये New Traffic Rules को लागू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *