आज कलामजन्मोत्सव यानि विश्व विद्यार्थी दिवस पर…..
“जन-जन के कलाम को जन-मन का सलाम”
मेरा दुर्भाग्य है कि मैंने भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुभाष चंद्र बोस, मदर टेरेसा, इन्दिरा गांधी को नहीं देखा और सुना….लेकिन मेरा सौभाग्य भी है कि मैंने 21वीं सदी के कुछ करिश्माई कर्मयोगियों को देखा और सुना है…!
राष्ट्रऋषि अब्दुल कलाम, स्वरकोकिला लतामंगेशकर, शहंशाह-ए-बॉलीवुड अमिताभ बच्चन , क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर… उनमें से एक बिखरी ज़ुल्फ़ों वाले , सादगी की मिसाल, महान वैज्ञानिक, महान शिक्षक,महान राष्ट्रपति ,कर्मयोगी ,भारत गौरव, मिसाइल मैन अब्दुल कलाम साहब का जन्मदिन है….वो कलाम जिन्होंने एक कान से क़ुरान सुनी तो दूसरे कान से गीता सुनी…हाथों में हमेशा physics पकड़े रखी तो दिल में हमेशा हिंदुस्तान बसाये रखा….Happy Bday Kalam Sir….
हाथ में आपकी autobiography “The wings of fire” है और दिल में आपकी याद….स्वर्ग(जन्नत) में जन्मदिन अच्छे से मनाना और हाँ आज अपनी मनपसंद डिश दही-चावल अवश्य खाना…लूँगी और शर्ट में ज़मीन पर बैठकर सितार बजाना….तमिल कवि तिरुवल्लुवर की एक कविता पढ़ लेना…
मुझे पता है यही सब पसंद था आपको…सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक तो हो ही आये होंगे…..और हाँ दिन में थोड़ा बहुत समय मिले तो हम युवाओं के लिए कुछ लिख के भेज देना…आपका लिखा एक-एक शब्द इस देश के करोड़ों युवाओं के लिए गीता, बाइबल और क़ुरान है…आपकी लिखी -“Ignited Minds” और “India-2020” देश के बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर है….
आपका यह कथन युगों-युगों तक हम युवाओं को आगे बढ़ायेगा-“Success is when your signature change into Autograph.”
Once again happy wala birthday sir….
अंत में विश्व विद्यार्थी दिवस पर देश-दुनिया के विद्यार्थियों-शिक्षार्थियों से-
“पढ़-लिख और बड़े सपने देख कि सारे जग का सलाम हो जाये ।
तूँ रुक मत,पता नहीं कब कोई अख़बार बेचने वाला कलाम हो जाये ।।”