Daily Current Affairs Updated 29 June 2015

By | June 29, 2015
1. Eminent Hindi critic Dr. Vishwanath Tripathi has been choosen for the 28th Moortidevi Award for the year 2014 for his path breaking creation ‘Vyomkesh Darvesh’. Vyomkesh Darvesh is a fictional biography of noted Hindi critic Acharya Hazariprasad Dwivedi.
हिन्दी के वरिष्ठ साहित्य समालोचक डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी की रचना ‘व्योमकेश दरवेश’ को वर्ष 2014 के 28वें मूर्तिदेवी पुरस्कार के लिए चुना गया है। ‘व्योमकेश दरवेश’ प्रतिष्ठित हिंदी समालोचक आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के जीवन पर आधारित एक कल्पित जीवनी है।

2. Easing norms for accessing foreign funds, RBI allowed banks to borrow from international financial institutions for general banking business without seeking its permission. Such borrowings will be for the purpose of general banking business and not for capital augmentation. In another circular, RBI allowed all non-deposit taking NBFCs to act as sub-agents under Money Transfer Service Schemes (MTSS) without seeking prior approval from it.
विदेशी धन को प्राप्त करने के मानदंडों को सहज बनाते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को बिना उसकी अनुमति लिए सामान्य बैंकिंग कारोबार के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से उधार लेने की अनुमति दे दी है। इस तरह की उधारी पूंजी वृद्धि के लिए नहीं बल्कि सामान्य बैंकिंग व्यवसाय के उद्देश्य से की जाएगी। एक अन्य परिपत्र में आरबीआई ने ऐसी सभी एनबीएफसी जो जमा स्वीकार नहीं करतीं को बिना उसके पूर्व अनुमोदन के मनी ट्रांसफर सर्विस स्कीमों (एमटीएसएस) के तहत उप-एजेंटों के रूप में कार्य करने की अनुमति दी है।
3. Former world champion Viswanathan Anand played out a quick draw with Veselin Topalov of Bulgaria to finish second in Norway chess tournament. The game ended in a draw vide repetition in just 18 moves. With 6.5 points, Topalov became Grand Chess tour’s first season’s winner. While Anand came at second position with 6 points. The next two tournaments of the tour will be held in San Luis, USA, in August and in London in December.
पूर्व विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने अपनी अंतिम बाजी बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव के साथ ड्रॉ खेली। इसके साथ ही आनंद नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे। दोनों खिलाड़ी 18 चालों के बाद बाजी बराबरी पर छोड़ने पर सहमत हुए। 6.5 अंकों के साथ ग्रैंड शतरंज टूर के पहले सत्र के विजेता टोपालोव बने। जबकि 6 अंकों के साथ आनंद दूसरे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट के अगले दो सत्र सान लुईस, अमेरिका में अगस्त में और लंदन में दिसंबर में खेले जाएंगे।
4. Bangladesh cricketer Shakib Al Hassan has been ranked the best all-rounder in One-Day Internationals (ODI) once again. In the latest ICC rankings, Shakib has topped the list of all-rounders in all three formats of cricket –Test, ODIs and Twenty20 Internationals. In the rankings released after the Bangladesh-India series, (won by Bangladesh) Shakib now has 408 points followed by Sri Lanka’s Tillakaratne Dilshan (404). Angelo Mathew with 308 points acquired third place in the list.
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को एक बार फिर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट में विश्व का श्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया है। आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में शाकिब क्रिकेट के तीनों फारमेट — टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 इंटरनेशनल में ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच समाप्त एकदिवसीय सीरीज (जिसमें बांग्लादेश विजयी था) के बाद जारी रैंकिंग में अब शाकिब के 408 अंक हैं जबकि श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के 404 अंक हैं। एंजेलो मैथ्यूज 308 अंकों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
5. Swedish telecom gear maker Ericsson has appointed Paolo Colella as the new head of its India operations, replacing Chris Houghton, who will assume the role of North East Asia region head. Colella, who will also become a member of Ericsson’s global leadership team, will take charge from September 1. At present, Colella is responsible for Ericsson’s consulting and systems integration business globally.
स्वीडिश टेलीकॉम गियर निर्माता एरिक्सन ने पाओलो कोलेला को भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। वह नए पद पर क्रिस होगटन की जगह लेंगे, जो उत्तर-पूर्व एशियाई क्षेत्र के प्रमुख बनाए जा रहे हैं। कोलेला जो एरिक्सन के वैश्विक नेतृत्व की टीम के एक सदस्य भी बनेंगे, 1 सितंबर से पद संभालेंगे। वह अभी कंपनी के परामर्श और सिस्टम इंटीग्रेशन कारोबार के वैश्विक प्रमुख हैं।
6. Export-Import Bank of India (Exim Bank) has extended a loan of $268.35 million to Tanzania for financing extension of Lake Victoria pipeline to Tabora, Igunga and Nzega in Tanzania. Till date, the bank has sanctioned an aggregate amount of $2.33 billion for 19 projects valued $3.75 billion under the BC-NEIA.
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने तंजानिया को 268.35 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है। यह ऋण लेक विक्‍टोरिया पाइपलाइन को बढ़ाकर तंजानिया में ताबोरा, इगुंगा और नजेगा तक ले जाने के लिए दिया गया है। अभी तक एक्जिम बैंक बीसी-एनईआईए के तहत 19 परियोजनाओं के लिए 2.33 बिलियन डॉलर का ऋण तंजानिया को उपलब्‍ध करवा चुका है। इन सभी परियोजनाओं का मूल्य 3.75 बिलियन डॉलर है।
7. Russia’s former prime minister Yevgeny Primakov passed away. He was 85. A veteran of Soviet and Russian politics, Primakov served as premier under president Boris Yeltsin in 1998-1999, as foreign minister between 1996 and 1998 and headed the country’s external intelligence agency SVR between 1991 to 1996.
रूस के पूर्व प्रधानमंत्री येव्गेनी प्रिमाकोव का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। सोवियत और रूसी राजनीति के महान नेता, प्रिमाकोव ने 1998-1999 में राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के अधीन प्रधानमंत्री के रूप में तथा 1996 और 1998 के बीच विदेश मंत्री के रूप में सेवा प्रदान की थी और 1991 से 1996 के बीच देश की बाह्य खुफिया एजेंसी एसवीआर की अध्यक्षता की थी।
8. President Pranab Mukherjee presented the Punyabhushan Award 2015 to Pratap Pawar at a function in Pune. He has been awarded for his contribution to the Indian media through his Sakal Media group; to the industrial development of Pune and for his social activities. Last year President of India conferred ‘Padmashri’ on Pratap Pawar to recognize his contribution in various areas of public service. Through ‘Sakal’ he has played a major role in educating the masses.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पुणे में एक समारोह में प्रताप पवार को पुण्यभूषण पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया। उन्हे उनके सकाल मीडिया समूह के माध्यम से भारतीय मीडिया में उनके योगदान के लिए; पुणे के औद्योगिक विकास के लिए और उनकी सामाजिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया है। पिछले साल भारत के राष्ट्रपति ने लोक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में पवार के योगदान के लिए उन्हे ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था। ‘सकाल’ के माध्यम से उन्होंने जनता को शिक्षित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।
9. Industry body FIICI in association with Quality Council of India has started a programme to create awareness about ‘Zero Defect, Zero Effect’ products. This initiative is intended to give a major fillip to Prime Minister Narendra Modi’s vision to manufacture products with ‘zero defect’ in terms of quality and with ‘zero effect’ in terms of environmental impact under the ‘Make in India’ umbrella.
उद्योग मंडल फिक्की ने भारतीय गुणवत्ता परिषद के साथ मिलकर ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ उत्पादों (त्रुटि रहित, पर्यावरण अनुकूल उत्पादों) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस पहल का उद्देशय ‘मेक इन इंडिया’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणवता के संदर्भ में ‘जीरो डिफेक्ट’ तथा पर्यावरण प्रभाव के रूप में ‘जीरो इफेक्ट’ विनिर्माण के दृष्टिकोण को गति देना है।
10. Union Minister for Skill Development and Entrepreneurship (Independent Charge) Rajiv Pratap Rudy announced that independent universities with the name of National University of Skill Education (NUSE) will be established across the country. The first national university for skill development will be set up in Bihar. Work in coordination with Government of India’s 24 ministries for skill development is under process and around 6500 crore rupees will be spent for this work.
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने घोषणा की है कि देश में कौशल विकास के लिए नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल एजुकेशन (एनयूएसई) के नाम से स्वतंत्र विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाएगी। ऐसा विश्वविद्यालय सबसे पहले बिहार में खोला जाएगा। कौशल विकास के लिए भारत सरकार के 24 मंत्रालयों के समन्वय से काम चल रहा है और इसमें करीब 6500 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।