योजना के तहत आपको 18 साल की उमर से 60 साल की उमर तक प्रतिमाह रू. 220 भरने पड़े हे ईस हिसाब से आपको 60 साल की उमर तक 32 साल मे 84480 रू. जमा कराने होगे तब आपको 60 साल की उमर से आपके जिवित रहने तक प्रतिमाह रू.5000 पेंशन के रूप मे मिलेंगे ।बाद मे कुछ नही ।
अब आप देखिये ये 220/- रूपये आप बेंक मे प्रतिमाह जमा कराते हे तो ऐक वर्ष मे आप बैंक मे 2640 जमा होंगे तथा 7 साल मे ये 18480 रू. जमा होगे ब्याज सहित ये लगभग 20000 रू. जमा हो जायेगे ईनही रूपयो को आप बैंक मे 7 – 7 साल के अंतराल से फीक्स्ड़ खाते मे जमा कराते रहते हो तो ये 60 साल की उमर तक आपको 6,40,000 रू. हो जाते हे ये तो मात्र आपके 18+7 -25 साल के ऱूपयो हीसाब हे । अब आप 25+7 -32 साल की उमर तक जमा कराये ऱूपये 60 साल की उमर तक होंगे3,20,000 रू. ।फिर 32+7 -39 तक होंगे 1,60,000 रू. फिर 39+7 -46 तक होंगे 80,000फिर46+7- 53 तक होंगे रू.40,000 रू.
व 53+7 -60 तक होंगे 20,000 हजार रूपये ईस तरह आपके बेंक खाते कुल जमा होंगे 12,60,000 रूपये ।
जिसका प्रतिवर्ष बैंक ब्याज होगा 1,00,000 रूपये होगा । प्रतिमाह करिबन 8,500 रू. आपके जिवित रहते मिलते रहेंगे आपके मरने के बाद आपके वारीष को पुरी रकम वापस मिलेगी ।अब आप बताये की सरकारी योजना मे लाभ हे या बैंक मे जमा करवा कर ब्याज लेने मे ।
फैसला आपको करना हे ।
सच्चाई यह हे कि आपसे रूपये लेकर वो भी बैंक मे ब्याज पर देगी उस नफे मे से 5000 आपको देगी व बाकी की खुद रख लेगी तथा आपने जो रूपया जमा कराया उसका क्या?