1. Anil Ambani-led Reliance group company Pipavav Defence has signed an agreement with Russia’s company JSC Ship Repairing Centre for medium refits and life certification of 877 EKM submarines in India. This will also mark the first time the work for refit of submarines is being considered for the private sector in India. The indicative value of work proposed to be undertaken by the proposed JV is approximately Rs. 11,000 crore.
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी पिपावाव डिफेंस ने रूस की कंपनी जेएससी शिप रिपेयरिंग सेंटर के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी भारत में 877-ईकेएम पनडुब्बी की मध्यम स्तर की रिफिटिंग एवं प्रमाणन के लिए है। यह पहला मौका है, जब इस तरह का काम निजी क्षेत्र को दिया गया है। प्रस्तावित कार्य का सांकेतिक मूल्य लगभग 11 हजार करोड़ रुपये है।
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी पिपावाव डिफेंस ने रूस की कंपनी जेएससी शिप रिपेयरिंग सेंटर के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी भारत में 877-ईकेएम पनडुब्बी की मध्यम स्तर की रिफिटिंग एवं प्रमाणन के लिए है। यह पहला मौका है, जब इस तरह का काम निजी क्षेत्र को दिया गया है। प्रस्तावित कार्य का सांकेतिक मूल्य लगभग 11 हजार करोड़ रुपये है।
2. India has jumped to the eighth position for tourist arrivals in Australia till May this year, with over 27.5 percent more Indians choosing the country as their travel destination. According to latest official data released by Tourism Australia (TA), India was ranked Australia’s tenth largest inbound market for visitor arrivals in 2014 but figures during the five months this year has moved India to eighth position.
भारत, ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष मई के महीने तक पर्यटकों के आगमन के मामले में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। 27.5 प्रतिशत से अधिक भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी यात्रा गंतव्य के रूप में चुना है। टूरिजम ऑस्ट्रेलिया (टीए) द्वारा जारी नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत को 2014 में पर्यटकों के आगमन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दसवें सबसे बड़े आंतरिक बाजार का स्थान दिया गया था परन्तु इस वर्ष पांच महीनों के दौरान आंकड़ों ने भारत को आठवें स्थान पर पहुँचा दिया है।
भारत, ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष मई के महीने तक पर्यटकों के आगमन के मामले में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। 27.5 प्रतिशत से अधिक भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी यात्रा गंतव्य के रूप में चुना है। टूरिजम ऑस्ट्रेलिया (टीए) द्वारा जारी नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत को 2014 में पर्यटकों के आगमन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दसवें सबसे बड़े आंतरिक बाजार का स्थान दिया गया था परन्तु इस वर्ष पांच महीनों के दौरान आंकड़ों ने भारत को आठवें स्थान पर पहुँचा दिया है।
3. China and Taiwan inked a landmark deal that will see water pumped from the Chinese mainland to a Taiwanese-controlled archipelago, in another sign of warming ties between the rivals. The agreement will see water pumped from China’s southeastern province of Fujian to the 100,000 residents of Taiwan’s Kinmen County by 2017.
चीन और ताइवान ने एक ऐतिहासिक जल समझौता किया जिसके तहत चीन से निकाला गया पानी ताइवान के नियंत्रण वाले एक द्वीप समूह को भेजा जाएगा। इससे दोनों विरोधी देशों के बीच बेहतर होते संबंधों का एक और संकेत मिलता है। समझौते के तहत 2017 से दक्षिणपूर्वी चीन के फुजियान प्रांत से निकाला गया पानी ताइवान के किनमेन काउंटी के 1,00,000 लोगों को दिया जाएगा।
चीन और ताइवान ने एक ऐतिहासिक जल समझौता किया जिसके तहत चीन से निकाला गया पानी ताइवान के नियंत्रण वाले एक द्वीप समूह को भेजा जाएगा। इससे दोनों विरोधी देशों के बीच बेहतर होते संबंधों का एक और संकेत मिलता है। समझौते के तहत 2017 से दक्षिणपूर्वी चीन के फुजियान प्रांत से निकाला गया पानी ताइवान के किनमेन काउंटी के 1,00,000 लोगों को दिया जाएगा।
4. Tom Moore, the “Archie” (America’s famous cartoon character) cartoonist who brought to life the escapades of the freckled-face, red-haired character passed away. He was 86. Moore, who began drawing cartoons while in the US Navy during the Korean War, died in his hometown of El Paso. Annual sales of the comic regularly surpassed half a million during the 1960s.
अमेरिका के प्रसिद्ध कार्टून चरित्र ‘‘आर्ची” के कार्टूनिस्ट टॉम मूरे का उनके पैतृक शहर अल पासो में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। टॉम मूरे ने नटखट चेहरे और लाल सुनहरे बालों वाले चरित्र आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों को आकार दिया था। उन्होंने कोरियाई युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना में रहते हुए कार्टून बनाना शुरू किया था। 1960 के दशक में उनकी कॉमिक्स की वार्षिक बिक्री पांच लाख को पार गयी थी।
अमेरिका के प्रसिद्ध कार्टून चरित्र ‘‘आर्ची” के कार्टूनिस्ट टॉम मूरे का उनके पैतृक शहर अल पासो में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। टॉम मूरे ने नटखट चेहरे और लाल सुनहरे बालों वाले चरित्र आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों को आकार दिया था। उन्होंने कोरियाई युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना में रहते हुए कार्टून बनाना शुरू किया था। 1960 के दशक में उनकी कॉमिक्स की वार्षिक बिक्री पांच लाख को पार गयी थी।
5. Indian Space Research Organisation (ISRO) achieved a huge milestone as it successfully tested India’s latest and most powerful cryogenic engine for 800 seconds. This cryogenic engine will be utilized to power ISRO’s next generation monster rocket, the GSLV Mark-III, which will be capable of carrying the 8 ton class of satellites to space. This full duration test was performed successfully at Mahendragiri (Tamil Nadu).
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत के अब तक के सबसे भारी क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण पूरा करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पूरे 800 सेकेण्ड चले इस सफल परीक्षण से इसरो को अपने अब तक के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-III, को प्रक्षेपित करने की क्षमता हासिल हो गई है जिससे आठ टन भार तक के उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जा सकेगा। क्रायोजेनिक इंजन का यह महत्वपूर्ण परीक्षण महेन्द्रगिरि (तमिलनाडु) में किया गया।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत के अब तक के सबसे भारी क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण पूरा करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पूरे 800 सेकेण्ड चले इस सफल परीक्षण से इसरो को अपने अब तक के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-III, को प्रक्षेपित करने की क्षमता हासिल हो गई है जिससे आठ टन भार तक के उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जा सकेगा। क्रायोजेनिक इंजन का यह महत्वपूर्ण परीक्षण महेन्द्रगिरि (तमिलनाडु) में किया गया।
6. China has begun building the world’s largest amphibious aircraft. Amphibious aircraft can fly in the sky and can also be used in the water. The assembly of the domestically developed AG-600 seaplane started in Zhuhai city. The AG-600’s overall specifications, such as the maximum takeoff weight and flight range, are better than other amphibious planes in the world. The aircraft can carry 50 people during a maritime search and rescue mission.
चीन ने विश्व के सबसे बड़े एंफीबियस विमान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। एंफीबियस विमान आसमान में उड़ सकता है और पानी में भी उपयोग में लाया जा सकता है। घरेलू तकनीक से विकसित एजी-600 विमान को जोड़ने का काम चीन के झुहई शहर में शुरू किया गया। एजी-600 विमान अपने अधिकतम वजन और उड़ान क्षमता की वजह से विश्व के अन्य एंफीबियस विमानों की तुलना में बेहतर है। यह विमान सामुद्रिक खोज और बचाव अभियान के दौरान 50 लोगों को ले जा सकता है।
चीन ने विश्व के सबसे बड़े एंफीबियस विमान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। एंफीबियस विमान आसमान में उड़ सकता है और पानी में भी उपयोग में लाया जा सकता है। घरेलू तकनीक से विकसित एजी-600 विमान को जोड़ने का काम चीन के झुहई शहर में शुरू किया गया। एजी-600 विमान अपने अधिकतम वजन और उड़ान क्षमता की वजह से विश्व के अन्य एंफीबियस विमानों की तुलना में बेहतर है। यह विमान सामुद्रिक खोज और बचाव अभियान के दौरान 50 लोगों को ले जा सकता है।
7. Ram Vilas Paswan, Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution launched the Surakshit Khadya Abhiyan, a countrywide campaign to create mass awareness and capacity building for safe and hygienic food. The campaign planned by CII and its partners including Consumer Organization VOICE, and National Association of Street Vendors of India (NASVI), is an effort towards building a culture of food safety in the country.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने सुरक्षित और स्वच्छ खाद्यान के लिए जनचेतना तथा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सुरक्षित खाद्य अभियान का शुभारंभ किया। सुरक्षित खाद्य अभियान की योजना सीआईआई तथा उपभोक्ता संगठन वायस तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (एनएएसवीआई) सहित उसके सहयोगियों ने की। यह देश में खाद्य सुरक्षा की संस्कृति बनाने की दिशा में प्रयास है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने सुरक्षित और स्वच्छ खाद्यान के लिए जनचेतना तथा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सुरक्षित खाद्य अभियान का शुभारंभ किया। सुरक्षित खाद्य अभियान की योजना सीआईआई तथा उपभोक्ता संगठन वायस तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (एनएएसवीआई) सहित उसके सहयोगियों ने की। यह देश में खाद्य सुरक्षा की संस्कृति बनाने की दिशा में प्रयास है।
8. Zach Johnson won the British Open Golf title for 2015. Zach Johnson of the United States claimed the second major triumph of his career as he won the prestigious British Open. 39-year-old Johnson surged through the field with a closing 66 before overcoming South African Louis Oosthuizen and Australian Marc Leishman in extra holes. His first major title was the U.S. Masters in 2007.
जाक जॉनसन ने ब्रिटिश ओपन गोल्फ का वर्ष 2015 का खिताब जीता। अमेरिका के गोल्फर जाक जॉनसन के करियर का यह दूसरा प्रमुख खिताब है। 39-वर्षीय जॉनसन ने एक समय बराबरी पर चल रहे अपने प्रतिद्वन्दियों लुइस ऊस्थ्युज़ेन (दक्षिण अफ्रीका) और मार्क लिसमैन (ऑस्ट्रेलिया) को अंतिम चक्रों में पछाड़कर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2007 में यूएस मास्टर्स गोल्फ का खिताब जीता था।
जाक जॉनसन ने ब्रिटिश ओपन गोल्फ का वर्ष 2015 का खिताब जीता। अमेरिका के गोल्फर जाक जॉनसन के करियर का यह दूसरा प्रमुख खिताब है। 39-वर्षीय जॉनसन ने एक समय बराबरी पर चल रहे अपने प्रतिद्वन्दियों लुइस ऊस्थ्युज़ेन (दक्षिण अफ्रीका) और मार्क लिसमैन (ऑस्ट्रेलिया) को अंतिम चक्रों में पछाड़कर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2007 में यूएस मास्टर्स गोल्फ का खिताब जीता था।
9. India and Singapore signed Technical Agreement (TA) on sharing white-shipping information to enhance maritime cooperation between the two navies. The agreement was signed during the visit of Navy chief Admiral R.K. Dhowan to Singapore. The White-shipping refers to commercial shipping information about movement of cargo ships. The Singapore Navy and the Indian Navy conduct the Singapore-India Maritime Bilateral Exercise (SIMBEX) together annually.
भारत और सिंगापुर ने दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाने के लिए व्हाइट शिपिंग जानकारी साझा करने पर तकनीकी समझौते (टीए) पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के. धोवन की सिंगापुर यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे। व्हाइट शिपिंग का अर्थ मालवाहक जहाजों की आवाजाही के बारे में वाणिज्यिक शिपिंग जानकारी है। सिंगापुर नौसेना और भारतीय नौसेना साथ में मिलकर सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय व्यायाम (सिमबैक्स) का आयोजन सालाना करेते हैं।
भारत और सिंगापुर ने दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाने के लिए व्हाइट शिपिंग जानकारी साझा करने पर तकनीकी समझौते (टीए) पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के. धोवन की सिंगापुर यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे। व्हाइट शिपिंग का अर्थ मालवाहक जहाजों की आवाजाही के बारे में वाणिज्यिक शिपिंग जानकारी है। सिंगापुर नौसेना और भारतीय नौसेना साथ में मिलकर सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय व्यायाम (सिमबैक्स) का आयोजन सालाना करेते हैं।
10. All India Football Federation President and senior NCP leader Praful Patel and Souter Vaz have retained their posts as President and Secretary of the Western India Football Association (WIFA) respectively. Former Union Minister Patel, who is also the Vice President of the Asian Football Confederation, and Vaz were re-elected unopposed.
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को पश्चिम भारत फुटबाल संघ (डब्ल्यूआईएफए) का फिर से अध्यक्ष जबकि सौटेर वाज को सचिव चुना गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल एशियाई फुटबाल महासंघ के उपाध्यक्ष भी है। पटेल और वाज को फिर से निर्विरोध चुना गया है।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को पश्चिम भारत फुटबाल संघ (डब्ल्यूआईएफए) का फिर से अध्यक्ष जबकि सौटेर वाज को सचिव चुना गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल एशियाई फुटबाल महासंघ के उपाध्यक्ष भी है। पटेल और वाज को फिर से निर्विरोध चुना गया है।