TOP – HEADLINES – 22.08.2015
1. The Rajasthan government entered into an agreement with Future Consumer Enterprise Ltd. (FCEL) to modernise the Public Distribution System (PDS) by providing multi-brand consumer goods at competitive prices to public through fair price shops. Chief Minister Vasundhara Raje launched the initiative, “Annapurna Bhandar Yojna”, a public private partnership (PPP) scheme touted as the first of its kind in the country after Rajasthan State Food and Civil Supplies Corporation and FCEL signed an agreement.
राजस्थान सरकार ने जनता को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बहु-ब्रांड उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के आधुनिकीकरण हेतु फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज लिमिटेड (एफसीईएल) के साथ एक समझौता किया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देश में अपनी तरह की पहली “अन्नपूर्णा भण्डार योजना”, जो एक सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना है, की शुरुआत की। योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीईएल के मध्य नीजी जनसहभागिता करार पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
2. World No.1 shuttler Saina Nehwal signed an exclusive management contract with leading management and marketing company IOS Sports and Entertainment for a period of two years. IOS is targeting around Rs. 25 crore over two years, depending upon her performance in the 2016 Rio Olympics and her stability in the rankings. The announcement comes just after Saina won a silver medal at the World Championship in Jakarta.
विश्व की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रबंधन और विपणन कंपनी-आईओएस स्पोटर्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ एक विशेष प्रबंधन अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दो साल का करार किया। आईओएस का लक्ष्य सायना के जरिए दो साल में 25 करोड़ रुपए कमाने का है और यह रियो ओलंपिक 2016 में सायना के प्रदर्शन और उनकी विश्व रैंकिंग में स्थिरता पर निर्भर होगा। जकार्ता में हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना के रजत पदक जीतने के बाद यह घोषणा हुई है।
विश्व की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रबंधन और विपणन कंपनी-आईओएस स्पोटर्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ एक विशेष प्रबंधन अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दो साल का करार किया। आईओएस का लक्ष्य सायना के जरिए दो साल में 25 करोड़ रुपए कमाने का है और यह रियो ओलंपिक 2016 में सायना के प्रदर्शन और उनकी विश्व रैंकिंग में स्थिरता पर निर्भर होगा। जकार्ता में हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना के रजत पदक जीतने के बाद यह घोषणा हुई है।
3. Greek Prime Minister Alexis Tsipras has resigned, as he went on the offensive to defend the country’s massive bailout after it triggered a rebellion within his own hard-left party. Tsipras did not give a date for the new polls but they are expected to be held on September 20.
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने इस्तीफा दे दिया है। नया बेलआउट पैकेज लाने के बाद से ही सिप्रास का विरोध बढ़ता जा रहा था। सिप्रास के निर्णयका विरोध उनकी ही पार्टी के लोग कर रहे थे। हांलाकी सिप्रास ने नए चुनावों की तिथि नहीं बताई परंतु उनके इस्तीफे के बाद समय से पहले 20 सितंबर को चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने इस्तीफा दे दिया है। नया बेलआउट पैकेज लाने के बाद से ही सिप्रास का विरोध बढ़ता जा रहा था। सिप्रास के निर्णयका विरोध उनकी ही पार्टी के लोग कर रहे थे। हांलाकी सिप्रास ने नए चुनावों की तिथि नहीं बताई परंतु उनके इस्तीफे के बाद समय से पहले 20 सितंबर को चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।
4. Union government appointed Ashwani Lohani as the new chief of national carrier Air India. Ashwani Lohani is an Indian Railway Service officer of the 1980 batch and is currently serving as Managing Director of the Madhya Pradesh Tourism Development Corporation (MPTDC). He will succeed Rohit Nandan whose three-year term ended last year and who was on a one-year extension till the government was able to find a new chief for Air India.
केन्द्र सरकार ने अश्विनी लोहानी को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इण्डिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अश्विनी लोहानी 1980 बैच के भारतीय रेल सेवा के अधिकारी हैं तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के प्रबन्ध निदेशक (एमडी) हैं। वे रोहित नंदन का स्थान लेंगे जिनका इस पद पर तीन साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था तथा सरकार ने एयर इण्डिया का नया अध्यक्ष नियुक्त करने तक जिनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी थी।
केन्द्र सरकार ने अश्विनी लोहानी को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इण्डिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अश्विनी लोहानी 1980 बैच के भारतीय रेल सेवा के अधिकारी हैं तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के प्रबन्ध निदेशक (एमडी) हैं। वे रोहित नंदन का स्थान लेंगे जिनका इस पद पर तीन साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था तथा सरकार ने एयर इण्डिया का नया अध्यक्ष नियुक्त करने तक जिनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी थी।
5. Union government launched “Vidya Lakshmi” portal, India’s first dedicated portal for the benefit of students seeking educational loans. It is the first of its kind portal providing single window for students to access information and make applications for educational loans provided by banks and also government scholarships. 5 PSU banks (SBI, IDBI Bank, Bank of India, Canara Bank and Union Bank of India) have integrated their educational loan products to the “Vidya Lakshmi” portal initially, so far 13 banks have registered their 22 educational loan schemes on it.
केन्द्र सरकार ने छात्रों द्वारा अपनी शिक्षा के लिए जाने वाले शिक्षा ऋण से सम्बन्धित “विद्या लक्ष्मी” नामक भारत का पहला पोर्टल शुरू किया। “विद्या लक्ष्मी” पोर्टल देश का पहला शिक्षा ऋण को समर्पित पोर्टल है। इसमें एक ही स्थान पर सभी शिक्षा ऋण उत्पाद तथा सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियों की जानकारी मिल जायेगी। प्रारंभ में सार्वजनिक क्षेत्र के पाँच बैंक (एसबीआई, आईजीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया) ने अपने शिक्षा ऋण उत्पादों को “विद्या लक्ष्मी” पोर्टल से जोड़ा है जबकि कुल 13 बैंकों ने अपने 22 उत्पादों को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण कराया है।
केन्द्र सरकार ने छात्रों द्वारा अपनी शिक्षा के लिए जाने वाले शिक्षा ऋण से सम्बन्धित “विद्या लक्ष्मी” नामक भारत का पहला पोर्टल शुरू किया। “विद्या लक्ष्मी” पोर्टल देश का पहला शिक्षा ऋण को समर्पित पोर्टल है। इसमें एक ही स्थान पर सभी शिक्षा ऋण उत्पाद तथा सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियों की जानकारी मिल जायेगी। प्रारंभ में सार्वजनिक क्षेत्र के पाँच बैंक (एसबीआई, आईजीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया) ने अपने शिक्षा ऋण उत्पादों को “विद्या लक्ष्मी” पोर्टल से जोड़ा है जबकि कुल 13 बैंकों ने अपने 22 उत्पादों को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण कराया है।
6. The Union government announced that the Bharat Stage-IV (BS-IV) emission norms will come into force across the country from 1 April 2017. The move from BS-III to -IV is supposed to halve the particulate matter from cars (0.0250 g per km) and reduce pollution. BS-IV was first implemented from April 2010 in the national capital region and Mumbai, Kolkata, Chennai, Ahmedabad, Bengaluru, Hyderabad, Secunderabad, Kanpur, Pune, Surat, Agra, Lucknow and Solapur.
केन्द्र सरकार ने घोषणा की कि पूरे देश में भारत स्टेज-IV (बीएस-IV) नामक वाहन उत्सर्जन मानक 1 अप्रैल 2017 से लागू कर दिया जायेगा। माना जा रहा है कि वाहन उत्सर्जन के लिए भारत स्टेज-III के स्थान पर भारत स्टेज-IV को अपनाने से वाहनों से निकलने वाले प्रदूषित कणों की मात्रा आधी (0.0250 ग्राम प्रति किमी.) रह जायेगी। भारत स्टेज-IV मानक को सर्वप्रथम 1 अप्रैल 2010 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली एनसीआर), मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिकंदराबाद, कानपुर, पुणे, सूरत, आगरा, लखनऊ और शोलापुर में लागू किया गया था।
केन्द्र सरकार ने घोषणा की कि पूरे देश में भारत स्टेज-IV (बीएस-IV) नामक वाहन उत्सर्जन मानक 1 अप्रैल 2017 से लागू कर दिया जायेगा। माना जा रहा है कि वाहन उत्सर्जन के लिए भारत स्टेज-III के स्थान पर भारत स्टेज-IV को अपनाने से वाहनों से निकलने वाले प्रदूषित कणों की मात्रा आधी (0.0250 ग्राम प्रति किमी.) रह जायेगी। भारत स्टेज-IV मानक को सर्वप्रथम 1 अप्रैल 2010 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली एनसीआर), मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिकंदराबाद, कानपुर, पुणे, सूरत, आगरा, लखनऊ और शोलापुर में लागू किया गया था।
7. Hindustan Unilever, Tata Consultancy Services (TCS) and Sun Pharma Industries are the three Indian companies that have been named among the world’s 100 most innovative companies by Forbes in a list that has been topped by Tesla Motors. Hindustan Unilever has been ranked 41 on the list, followed by TCS at rank 64 and Sun Pharma at rank 71 in the Forbes list of ‘The World’s Most Innovative Companies’. The list has been topped by Elon Musk’s California-Based Tesla Motors which has a market capitalization of USD 25.5 billion.
हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा इंडस्ट्रीज फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों की सूची में शामिल हैं। टेस्ला मोटर्स इस सूची में शीर्ष पर है। “विश्व की सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों” की फोर्बस की सूची में हिंदुस्तान यूनिलीवर 41वें स्थान पर जबकि टीसीएस 64वें और सन फार्मा 71वें स्थान पर रही। इस सूची में एलोन मस्क की कैलिफोर्निया की टेस्ला मोटर्स सबसे ऊपर है जिसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 25.5 अरब डॉलर है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा इंडस्ट्रीज फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों की सूची में शामिल हैं। टेस्ला मोटर्स इस सूची में शीर्ष पर है। “विश्व की सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों” की फोर्बस की सूची में हिंदुस्तान यूनिलीवर 41वें स्थान पर जबकि टीसीएस 64वें और सन फार्मा 71वें स्थान पर रही। इस सूची में एलोन मस्क की कैलिफोर्निया की टेस्ला मोटर्स सबसे ऊपर है जिसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 25.5 अरब डॉलर है।
8. Prasar Bharti and Digital Television Russia signed a memorandum of understanding for cooperation which will set the stage for a new media era in both the countries. This purposeful and meaningful MoU was inked in New Delhi. The MoU is aimed at co-producing TV programmes, repackaging and dubbing popular programmes from the both countries. It also covers technology modernisation, news exchange and programmes.
प्रसार भारती और डिजिटल टेलीविजन रूस ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों में न्यू मीडिया युग के मंच को तैयार करने हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस उद्देश्यपूर्ण और सार्थक समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य टीवी कार्यक्रमों का सह-निर्माण, दोनों देशों के लोकप्रिय कार्यक्रमों की रीपैकेजिंग और डबिंग करना है। इस समझौता ज्ञापन के तहत प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण, समाचार एक्सचेंज और कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया।
प्रसार भारती और डिजिटल टेलीविजन रूस ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों में न्यू मीडिया युग के मंच को तैयार करने हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस उद्देश्यपूर्ण और सार्थक समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य टीवी कार्यक्रमों का सह-निर्माण, दोनों देशों के लोकप्रिय कार्यक्रमों की रीपैकेजिंग और डबिंग करना है। इस समझौता ज्ञापन के तहत प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण, समाचार एक्सचेंज और कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया।
9. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi gave its approval for the signing of the revised Air Services Agreement (ASA) between India and Seychelles to modernize and update the existing ASA signed on 30.10.1978. The ASA signifies an important landmark in the civil aviation relations between India and Seychelles and has the potential to spur greater trade, investment, tourism and cultural exchanges between the two countries. As a result of this agreement, the number of flights between India and Seychelles has been increased from three per week to seven per week.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सेशेल्स के बीच 30-10-1978 में हस्ताक्षरित हवाई सेवा समझौते (एएसए) को आधुनिक एवं अद्यतन बनाने के लिये संशोधित हवाई सेवा समझौते (एएसए) पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की। भारत और सेशेल्स के नागर विमानन संबंधों में एएसए का महत्वपूर्ण स्थान है और इसमें दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देने की क्षमता है। इस समझौते के परिणामस्वरूप, भारत और सेशेल्स के बीच उड़ानों कि संख्या प्रति सप्ताह तीन से बढ़ाकर, प्रति सप्ताह सात कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सेशेल्स के बीच 30-10-1978 में हस्ताक्षरित हवाई सेवा समझौते (एएसए) को आधुनिक एवं अद्यतन बनाने के लिये संशोधित हवाई सेवा समझौते (एएसए) पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की। भारत और सेशेल्स के नागर विमानन संबंधों में एएसए का महत्वपूर्ण स्थान है और इसमें दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देने की क्षमता है। इस समझौते के परिणामस्वरूप, भारत और सेशेल्स के बीच उड़ानों कि संख्या प्रति सप्ताह तीन से बढ़ाकर, प्रति सप्ताह सात कर दी गई है।
10. Athletic Bilbao claimed their first title in 31 years after defeating Barcelona 5-1 in the Spanish Super Cup 2015. Following their 4-0 first leg win, the Basque side followed that up with a hard-fought 1-1 draw at the Camp Nou to win their first trophy since 1984 when they claimed they league/cup double.
एथलेटिक बिल्बाओ ने 31 वर्षों बाद स्पेनिश सुपर कप 2015 जीता। एथलेटिक बिल्बाओ ने बार्सिलोना को हराया। उसने कैम्प नोउ स्टेडियम में खेले गए दूसरे चरण के फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर रोका। पहले चरण के फाइनल मैच में बिल्बाओ एफसी ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था। इस तरह बिल्बाओ ने 5-1 के कुल अंतर के साथ सुपर कप का खिताब जीत लिया। क्लब ने इससे पहले 1984 में अंतिम बार यह खिताब जीता था।
एथलेटिक बिल्बाओ ने 31 वर्षों बाद स्पेनिश सुपर कप 2015 जीता। एथलेटिक बिल्बाओ ने बार्सिलोना को हराया। उसने कैम्प नोउ स्टेडियम में खेले गए दूसरे चरण के फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर रोका। पहले चरण के फाइनल मैच में बिल्बाओ एफसी ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था। इस तरह बिल्बाओ ने 5-1 के कुल अंतर के साथ सुपर कप का खिताब जीत लिया। क्लब ने इससे पहले 1984 में अंतिम बार यह खिताब जीता था।